Cheteshwar Pujara चोट खाकर भी क्रीज पर दीवार' बने रहे. लोग बोले- ब्रेवरी अवॉर्ड मिलना चाहिए
AUS Vs IND: ब्रिसबेन टेस्ट मैच की चौथी पारी में एक बार फिर भारतीय टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा दिवार बन गए हैं. पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 196 गेंद पर अपने टेस्ट करियर का 28वां अर्धशतक जमाया
- Written by Vishal Kumar
- Updated: January 19, 2021 12:02 PM IST

AUS Vs IND: ब्रिसबेन टेस्ट मैच की चौथी पारी में एक बार फिर भारतीय टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा दिवार बन गए हैं. पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 196 गेंद पर अपने टेस्ट करियर का 28वां अर्धशतक जमाया. पुजारा 211 गेंद पर 56 रन बनाकर आउट हुए. पुजारा की बल्लेबाजी देखकर क्रिकेट फैन्स से लेकर क्रिकेट पंडित तक उन्हें सलाम कर रहे हैं. दरअसल पुजारा को बल्लेबाजी के दौरान कई चोेटें आई लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपने एकाग्रता को भंग होने नहीं दिया. कमेंट्री के दौरान कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने यहां तक कह दिया कि ये भावुक होने का वक्त है, अगर टीम इंडिया के लिए कोई ब्रेवरी अवॉर्ड है तो इसे पुजारा को देना चाहिए. पुजारा का टेस्ट करियर में यह सबसे धीमा अर्धशतक है. इससे पहले पुजारा ने सिडनी टेस्ट मैच के पहली पारी दौरान उन्होंने 174 गेंद पर अर्धशतक जमाया था.
My love for Pujara remains irrespective of how he plays. Well done sir @cheteshwar1#AUSvIND
— Jay (@bhavsarJ2_0) January 19, 2021
Well played, Pujara - he was fighting a battle at Gaba, scored 56 runs from 211 balls with lots of pain like he did in SCG - Rock Pujara. pic.twitter.com/uqaSMaEWHB
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 19, 2021
Pujara's fighting spirit pic.twitter.com/el4NBHMQAa
— Cheeru (@sobermonk) January 19, 2021
Rishabh Pant giving Cheteshwar Pujara a pat on his back for his fifty. A youngster acknowledging his senior teammate, what a lovely moment. pic.twitter.com/pcgSQS8ogS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 19, 2021
50 for Che. What a star.
— Prithi Ashwin (@prithinarayanan) January 19, 2021
पुजारा को पैट कमिंस ने एल्बी डब्लू आउट कर भारत को चौथा झटका दिया. पुजारा ने पंत के साथ मिलकर 61 रन की साझेदारी की. टेस्ट स्पेशलिस्ट पुजारा ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से साबित कर दिया कि वो वर्तमान भारतीय टीम को दिवार क्यों कहलाते हैं. इस सीरीज में चेतेश्व पुजारा ने 4 मैच में 271 रन बनाए जिसमें 3 अर्धशतक शामिल रहा.
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उनके खिलाफ बाउंसर गेंद फेंकी लेकिन पुजारा ने बिना घबराए क्रीज पर डटे रहे और विकेट को बचाए रखा. पुजारा का विकेट 228 रन स्कोर पर गिरा. भारतीय टीम के सामने 328 रनों का लक्ष्य है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.