IPL 2021 Final: केएल राहुल को बराबर चैलेंज मिल रहा है
Chennai vs Kolkata, Final: करोड़ों फैंस अब से कुछ ही देर बाद चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR final) के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इस मुकाबले का एक बड़ा यह सबसे बड़ा आकर्षण होने जा रही है एक बड़ी टक्कर. टक्कर ऑरेंज कैप के लिए, जिस पर फिलहाल पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान केएल राहुल का कब्जा है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि आज फाइनल के बाद केएल राहुल नहीं ही बचेंगे. राहुल के पीछे चेन्नई के युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ हाथ धोकर पीछे पड़े हैं और ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता, जिससे यह कहा जाए कि गायकवाड़ आज केएल राहुल से ऑरेंज कैप नहीं ही छीन पाएंगे. कुल मिलाकर कहा जाए, तो यह आईपीएल में किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे बड़े सम्मान की लड़ाई है. अब इस लड़ाई के विजेता का पता तो फाइनल मुकाबले के बाद ही पता चलेगा.
केएल राहुल ने निश्चित ही जारी संस्करण से सभी को बहुत ज्यादा भरोसा जीता. राहुल ने 13 मैचों की इतनी ही पारियों में 62.60 के औसत से 626 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक-रेट 138.80 का रहा है. साथ ही, उन्होंने छह छक्के भी जड़े हैं और फाइनल से पहले आथिया शेट्टी यह दुआ कर रही होंगी कि ऑरेंज कैप का सेहरा राहुल के सिर ही बंधे, लेकिन राहुल और गायकवाड़ के बीच जो दूरी है, वही राहुल के चाहने वालों के लिए चिंता का सबब बनी हुई है.
ये भी पढ़ें
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत 'बुर्ज खलीफा' पर भारतीय टीम की नई T20 World Cup जर्सी का हुआ दीदार, देखें Video
केकेआर से मिली हार के बाद रोते दिखे ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ के आंखों से भी निकले आंसू, देखें Video
वेंकटेश अय्यर ने एक हाथ से लगाया अजीबोगरीब शॉट, फैन्स बोले- 'वन हैंडेड हेलीकॉप्टर शॉट'
हेटमायर आउट होने के बाद पहुंच गए थे डगआउट में, फिर हुआ ऐसा गजब, अंपायर को बुलाना पड़ा- Video
और यह दूरी सिर्फ 23 रन की है, जिसके बारे में गायकवाड़ भी बखूबी समझते हैं कि एक बार अगर उन्होंने ऑरेंज कैप ले ली, तो यह टीम इंडिया के सेलेक्टरों पर कितना ज्यादा असर छोड़ेगी. गायकवाड अभी तक 15 मैचों की इतनी ही पारियों में 46.38 के औसत से 603 रन बना चुके हैं.
वैसे गायकवाड़ एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 61 चौके भी लगाए हैं, जबकि राहुल के 48 चौके हैं. राहुल के छक्के सबसे ज्यादा 30 हैं, तो गायकवाड़ के छक्के 22 हैं. बहरहाल, यह तो अपनी जगह है और असल मुकाबला तो ऑरेंज कैप के लिए ही है. दोनों के समर्थकों की नजरें अपने-अपने चहेतों पर है. फाइनल के बाद साफ हो जाएगा कि नारंगी टोपी कौन पहनता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं