सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लेटेस्ट स्कोर

दोस्तों तो कैसा लगा आपको आज का मुकाबला जहाँ चेन्नई ने हैदराबाद को 9 गेंद रहते हुए 7 विकटों से शिकस्त देते हुए पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 का स्थान हासिल कर लिया| अभी के लिए बस इतना ही, अब कल एक बार फिर से आपसे होगी मुलाकात इस लीग के एक और डबल हेडर मुकाबले में हमे साथ जहाँ पहला मैच दोपहर 3.30 बजे मुंबई और राजस्थान के बीच दिल्ली के मैदान पर खेला जायेगा| तो दूसरा मुकाबला शाम 7.30 बजे कोलकाता और दिल्ली के बीच अहमदाबाद के ग्राउंड पर होगा| तबतक के लिए रखिये अपना ख़याल और हमें दीजिये इजाज़त, नमस्कार...

मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार रुतुराज गायकवाड़ को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसे हासिल करने के बाद वो काफी खुश नजर आये| आगे कहा कि मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा है कि मैं अपनी टीम के लिए एक बेहतरीन प्रदर्शन कर पा रहा हूँ| रुतु ने ये भी बताया कि ये मेरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है जिससे मैं बेहद खुश हूँ| शुरुआत में ये पिच डबल फेस दिख रही थी लेकिन बाद में इसपर टिक जाने के बाद आप अपने शॉट्स लगा सकते थे| ये भी कहा कि मैंने अपना प्लान बनाया हुआ था कि किस गेंदबाज़ पर प्रहार करना है और किसपर नहीं और अच्छी बात ये है कि आज मेरे बल्ले से रन आते रहे|


मैच जीतने के बाद बात करने आये चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि हमने मैच को अपने नाम कर लिया| आगे धोनी बोले कि किसी भी पिच पर रन को चेज़ करते हुए आप को एक बेहतर शुरुआत सलामी बल्लेबाजों से चाहिए होती है| ऐसे में हमारे सलामी बल्लेबाज़ एक अच्छा ट्रैक बनाकर दे रहे हैं जिसके बाद हम उसको सही तरह से इस्तेमाल करते जा रहे हैं| ऋतुराज के बारे में धोनी ने बोला कि वो एक अच्छे खिलाड़ी हैं और उन्हें अभी काफ़ी कुछ सीखने की ज़रुरत है और मैं चाहता हूँ कि वो इसी तरह से अपने खेल को बेहतर बनाते रहे और टीम को जीत दिलाए|

मुकाबला हारने के बाद डेविड वॉर्नर ने कहा कि मैं इस हार का पूरा ज़िम्मा अपने ऊपर लेता हूँ| जिस तरह से आज मैंने बल्लेबाज़ी की वो मैच की हार का एक बड़ा कारण बना| आज मेरा दिन भी नहीं था, मैं जब भी जहाँ पर भी मार रहा था फुल टस गेंद को भी लेकिन वो सीधा फील्डर के हाथों में ही चली जा रही थी| हाँ आज मनीष और केन ने कमाल की बल्लेबाज़ी की और मुझे लगा कि हम एक अच्छे स्कोर तक पहुँच गए थे लेकिन तारीफ सामने वाली टीम की भी कारणों होगी जिस तरह से उन्होंने इस रन चेज़ में खेला वो बेहतरीन था| आगे कहा कि रात के मुकाबले में 170 रन यहाँ पार मार्क था लेकिन आज शायद हमारा दिन नहीं था|

हैदराबाद की टीम के हाथ लगी एक बार फिर से निराशा| लगातार पांच मुकाबले हारते हुए अब ये टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे पहुँच गई है| डेविड वॉर्नर के कुछ ख़राब फैसले ने टीम को मैच में ऊपर आने का मौका ही नही दिया| जहाँ पर लगातार बाउंड्री जा रही थी वहां पर फ़ील्डिंग सेटअप करनी चाहिए थी तो उसे दिशा को खाली ही रखा जिसके कारन लगातार बाउंड्री चेन्नई के बल्लेबाजों ने हासिल किया| जिसके कारण धोनी की सेना को मुकाबला जीतने में कोई परेशानी का सामना नही करना पड़ा| इसी बीच हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे से एकमात्र गेंदबाज़ जिन्होंने 3 विकेट अपने नाम किया वो थे करामाती राशिद खान| जिनको छोड़ दिया जाये तो किसी भी गेंदबाज़ के हाथ सफलता नही आई| जिसके कारण चेन्नई ने 2014 के बाद आज 5 मुकाबले को लगतार जीतने में कामयाब हो सकी|

धोनी की सेना ने खोला अपना जीत का पंजा| लगातार 5 मुकाबले को जीतकर 10 अंक लेते हुए एक बेहतर रन रेट के साथ एक बार फिर से पॉइंट्स टेबल में चेन्नई की टीम पहुंची नंबर 1 के स्थान पर| शानदार 129 रनों की शतकीय साझेदारी के दम पर चेन्नई ने हैदराबाद को 9 गेंदों पहले ही 7 विकटों से शिकस्त दे दिया| चाहे हो मुंबई या हो दिल्ली का मैदान चलेगा धोनी के जीत का रथ| 172 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत से ही दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर चौके और छक्के की बरसात कर दिया| एक और से जहाँ ऋतुराज गायकवाड़ (75) ने अपना अर्धशतक पूरा करते हुए टीम को एक मज़बूत स्थिति में पहुँचाया पर वो राशिद की गेंद पर अपना विकेट दे बैठे| उसके बाद मोईन अली (15) ने आते के साथ अपने इरादे को साफ़ कर दिया और रन गति को आगे की ओर ले जाने लगे जहाँ से ऋतुराज ने छोड़ा था लेकिन एक बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वो भी करामाती खान को विकेट देते चले गए| उसकी अगली ही गेंद पर फाफ डु प्लेसिस (56) ने भी उनको अपना अहम विकेट दे दिया लेकिन जब तक राशिद जागते तब तक सवेरा हो गया था| अंत में बल्लेबाज़ी करते हुए सुरेश रैना (17) ने रवीन्द्र जडेजा (7) के साथ मिलकर कुछ शॉट लगाते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुँचाया|

18.3 ओवर (4 रन) चौका!! इसी के साथ चेन्नई फिनिशिंग लाइन के बाहर निकल गई| 7 विकेट से जीत लिया एक अहम मुकाबला| लगातार 5 जीत के साथ चेन्नई एक बार फिर से पहले पायदान पर पहुँच गई| ऑफ़ स्टम्प के बहार डाली गई फुल टॉस गेंद को रैना ने कवर्स की दिशा में ड्राइव कर दिया, गैप मिला और गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| CSK vs SRH: Match 23: Suresh Raina hits Sandeep Sharma for a 4! CSK 173/3 (18.3 Ov). Target: 172; CRR: 9.35

18.2 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को कवर पॉइंट पर खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

18.1 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को हीव किया, डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिलेगा| धीरे धीरे लक्ष्य तक पहुँचती हुई चेन्नई|

17.6 ओवर (1 रन) एक और बॉटम एज लगा शॉट रैना के बल्ले से जिसपर सिंगल आया| आज लगता है उनके बल्ले पर भी ठीक तरह से नहीं आ रही है गेंद| फाइन लेग पर गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया| लक्ष्य से 5 रन दूर|

17.5 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|

17.4 ओवर (4 रन) चौका!! हवा में थी गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ जहाँ पर फील्डर शंकर ने उसे लेट देखा| आगे की तरफ आकर कैच को लपकने गए लेकिन चूक गए और गेंद उनको बीट करती हुई सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| लक्ष्य से अब महज़ 6 रन दूर| CSK vs SRH: Match 23: Suresh Raina hits Siddarth Kaul for a 4! CSK 166/3 (17.4 Ov). Target: 172; RRR: 2.57

17.3 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

17.2 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! बेहतरीन ऑफ़ ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! रूम बनाकर ओवरपिच गेंद को ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ| रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| CSK vs SRH: Match 23: Suresh Raina hits Siddarth Kaul for a 4! CSK 162/3 (17.2 Ov). Target: 172; RRR: 3.75

17.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| रन का मौका नहीं बन पाया|

16.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| कवर्स पॉइंट पर इस लेंथ बॉल को रैना ने रूम बनाकर खेला| फील्डर जबतक गेंद पर आते दोनों बल्लेबाजों ने सिंगल चुरा लिया| 18 गेंदों पर अब 14 रनों की दरकार| मुकाबला चेन्नई की ओर पूरी तरह से झुकता हुआ|

16.5 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को रूम बनाकर मारने गए रैना लेकिन ठीक तरह से बल्ले से संपर्क नहीं हुआ|

16.4 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद,बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

16.4 ओवर (1 रन) वाइड!! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद जिसे कीपर ने शानदार तरीके से रोक दिया उर एक चौका बचाया|

16.3 ओवर (0 रन) इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर धीमी गति से डाली गई गेंद जिसे जाडेजा ने ऑफ़ साइड पर खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|

16.2 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉट, पटकी गई गेंद को बैकफुट से पुल किया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| लक्ष्य से 17 रन दूर चेन्नई| CSK vs SRH: Match 23: Ravindra Jadeja hits Khaleel Ahmed for a 4! CSK 155/3 (16.2 Ov). Target: 172; RRR: 4.64

16.1 ओवर (1 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| सटीक यॉर्कर जिसे ब्लॉक किया और ऑफ़ साइड पर गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया| अच्छी गेंद थी ये जिसे बड़ी समझदारी के साथ खेला|

15.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ रैना ने खोला अपना खाता| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की तरफ ड्राइव करते हुए मिड ऑफ़ से सिंगल हासिल किया| 24 गेंदों पर 22 रनों की दरकार|

15.5 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को रैना ने बैकफुट से जाकर ब्लॉक कर दिया| रैना के आते ही शॉर्टपिच गेंदबाजी शुरू हो गई है|

15.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

15.3 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|

15.2 ओवर (1 रन) कड़क पुल शॉट! क्या आवाज़ आई जड्डू के बल्ले से लेकिन डीप में फील्डर मौजूद, सिंगल ही मिल पाया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑफ़ फील्डर की तरफ खेला जहाँ से उन्हें गैप नहीं मिल पाया|

मैच रिपोर्ट