सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लेटेस्ट स्कोर

इस पारी के दौरान कप्तान धोनी ने शुरुआत से ही मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी और एक के बाद एक अपने गेंदबाज़ों को रोटेट करते रहे| इसी दौरान धोनी के लिए फील्ड पर एक तरफ जाडेजा दो दूसरी तरफ फाफ ने काफी शानदार फील्डिंग का नमूना पेश किया और कुछ रन बचाने के साथ साथ कुछ महत्वपूर्ण समय पर बड़े कैच भी पकड़े| इस पारी के दौरान धोनी ने कुल 6 गेंदबाज़ों का इस्तेमाल किया जहाँ उनके लिए सबसे सफल रहे लुंगी एनगिडी जिनके नाम दो सफलताएं दर्ज हुई| उनके अलावा सैम करन को एक विकेट मिली| देखा जाए तो चेन्नई 18वें ओवर तक मैच को अपनी मुट्ठी में किये हुई थी लेकिन आखिर के दो ओवर में 33 रन बटोरते हुए हैदराबाद ने मोमेंटम को अपनी ओर मोड़ दिया और चेन्नई के सामने 172 रनों का एक बेहतरीन लक्ष्य रख दिया| अब देखना ये है कि माही आर्मी इसे किस अंदाज़ में हासिल करती है?

डेविड वॉर्नर (57) और मनीष पांडे (61) की बेहतरीन पारी की दौलत हैदराबाद ने इस टफ पिच पर चेन्नई के सामने 171 रनों का एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया| अंत में केन विलियमसन द्वारा (26) खेली गई एक छोटी सी क्लासिकल पारी ने भी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुँचने में मदद प्रदान किया| 18 ओवर तक तो ऐसा लग रहा था कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए दिक्कत पैदा कर रही है लेकिन जैसे ही केन आये और जिस प्रकार का शॉट्स मैदान के चारों ओर लगाना शुरू किया, मानो ऐसा लगने लगा कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल हो गई| 19वें ओवर में केन ने 20 बहुमूल्य रन बटोरे और टीम के आंकड़े को 150 के पार पहुंचा दिया|


19.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ हैदराबाद की पारी हुई 171 रनों पर समाप्त| केदार जाधव के द्वारा लगाया गया ये बाउंड्री टीम के लिए कितना बेहतर होगा ये तो पता लग ही जायेगा| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को द्लीक किया लेग साइड की ओर| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क बॉल गई सीधे स्क्वायर लेग बाउंड्री के बाहर और मिला सिक्स| CSK vs SRH: Match 23: It's a SIX! Kedar Jadhav hits Sam Curran. SRH 171/3 (20.0 Ov). CRR: 8.55

19.5 ओवर (4 रन) चौका!!! केदार के बल्ले से आती हुई बाउंड्री| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर अपेर कट किया| बल्ले पर अच्छी तरह से आई गेंद जिसके बाद एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर गई और मिला चार रन CSK vs SRH: Match 23: Kedar Jadhav hits Sam Curran for a 4! SRH 165/3 (19.5 Ov). CRR: 8.32

19.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|

19.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को जगह बनाकर फाइन लेग के ऊपर से खेलने गए| सैम करन ने देखा और ऑफ स्टंप्स के बाहर डाल दिया| जिसके बाद केन गेंद को बिट कर बैठे|

19.2 ओवर (1 रन) यॉर्कइ लाइन की गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए एक रन लिया|

19.1 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|

18.6 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में इस गेंद को खेला जहाँ से सिंगल आया| काफी महंगा ओवर था ये जहाँ से पूरे 20 रन आये| 158/3 हैदराबाद|

18.5 ओवर (4 रन) चौका!!! एक बार फिर से बाउंड्री में डील करते हुए केन विलियमसन| इस ओवर से आती हुई चौथी बाउंड्री| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को इस बार पॉइंट फील्डर के ऊपर से खेला| गैप में गई गेंद टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| CSK vs SRH: Match 23: Kane Williamson hits Shardul Thakur for a 4! SRH 157/3 (18.5 Ov). CRR: 8.34

18.4 ओवर (4 रन) चौका!!! बाउंड्री की हैट्रिक लगाते हुए केन| कदमो का इस्तेमाल करते हुए केन विलियमसन ने गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| फील्डर वहां मौजूद नही टप्पा खाकर बॉल गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| CSK vs SRH: Match 23: Kane Williamson hits Shardul Thakur for a 4! SRH 153/3 (18.4 Ov). CRR: 8.2

18.3 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव, बैक टू बैक बाउंड्री| हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद CSK vs SRH: Match 23: It's a SIX! Kane Williamson hits Shardul Thakur. SRH 149/3 (18.3 Ov). CRR: 8.05

18.2 ओवर (4 रन) चौका!! एक और बाउंड्री केन द्वारा| इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर से फुल टॉस गेंद को मिड विकेट बाउंड्री की तरफ दे मारा जहाँ से चार रनों के लिए निकल गई गेंद| आते ही अपना रंग दिखाते हुए केन| CSK vs SRH: Match 23: Kane Williamson hits Shardul Thakur for a 4! SRH 143/3 (18.2 Ov). CRR: 7.8

18.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

17.6 ओवर (4 रन) चौका!!! नज़ाकत भरा शॉर्ट!!! सीधा मिड ऑफ़ फील्डर के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ| ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| 138/3 हैदराबाद| CSK vs SRH: Match 23: Kane Williamson hits Lungi Ngidi for a 4! SRH 138/3 (18.0 Ov). CRR: 7.67

17.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! फाफ डु प्लेसिस दिल्ली के मैदान पर उड़ाते हुए नज़र आए| ये विकेट लुंगी एनगिडी के खाते में नही फाफ़ के खाते में जानी चाहिए| मनीष पांडे 61 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| हवा में गई गेंद लॉन्ग ऑन से भागकर तेज़ी से मिड विकेट की ओर गए और अपने दाँए ओर डाईव लगाकर फ़ाफ ने कैच पकड़ा| 134/3 हैदराबाद| CSK vs SRH: Match 23: WICKET! Manish Pandey c Faf du Plessis b Lungi Ngidi 61 (46b, 5x4, 1x6). SRH 134/3 (17.5 Ov). CRR: 7.51

17.4 ओवर (4 रन) चौका!!! फुल लेंथ की गेंद को लोंफ ऑफ की दिशा में पूरे पॉवर के साथ खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क गेंद गई एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| CSK vs SRH: Match 23: Manish Pandey hits Lungi Ngidi for a 4! SRH 134/2 (17.4 Ov). CRR: 7.58

17.3 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ केन विलियमसन ने अपना खाता खोला| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|

17.2 ओवर (1 रन) फुल टॉस गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

17.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! 106 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी का हुआ अंत| 57 रन बनाकर वॉर्नर लौटे पवेलियन| एक झुझारू पारी का आखिरकार हुआ अंत| लुंगी को मिली एक अहम सफलता| चतुराई से वॉर्नर के सामने की गई गेंद| वाइड यॉर्कर डाली गई जिसे मारने गए| टाइम नहीं कर पाए, कवर्स की तरफ खिल गई गेंद, जाडेजा उसके नीचे आये और एक आसान सा कैच पकड़ लिया| 1282 हैदराबाद| CSK vs SRH: Match 23: WICKET! David Warner c Ravindra Jadeja b Lungi Ngidi 57 (55b, 3x4, 2x6). SRH 128/2 (17.1 Ov). CRR: 7.46

केन विलियमसन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

17.1 ओवर (1 रन) वाइड यॉर्कर!! और काफी ज्यादा वाइड!! एक अतिरिक्त रन मिल गया हैदराबाद को यहाँ पर|

16.6 ओवर (1 रन) लो फुल टॉस गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया, पीछे फील्डर तैनात, जहाँ से एक ही रन मिल पायेगा|

16.5 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला जहाँ से एक रन का मौका ही बन पाया|

16.4 ओवर (2 रन) शानदार फील्डिंग मिड विकेट की ओर फाफ़ के द्वारा देखने को मिला| आगे डाली गई गेंद को मनीष ने मिड विकेट की ओर खेला| लॉन्ग ऑन से भागकर फाफ़ ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर एक हाथ से गेंद को पकड़ा| इसी बीच बल्लेबाजों ने 2 रन ले लिया|

16.3 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की ओर गेंद को खेला जहाँ से एक रन आया|

16.2 ओवर (0 रन) वाइड यॉर्कर डाली गई गेंद जिसको वॉर्नर ने जाने दिया कीपर की ओर| अम्पायर ने वाइड नही दिया और ये गेंद डॉट हो गई|

16.1 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच 100 रनों की अहम साझेदारी पूरी होती हुई| फुल लेंथ की गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|

15.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ जाडेजा के एक अच्छे ओवर की हुई समाप्ति| छक्के के बावजूद महज़ 8 ही रन इस ओवर से आये| इस गेंद को सीधे बल्ले से जड्डू की तरफ खेला| गैप नहीं मिल पाया| 16 के बाद 121/1 हैदराबाद|

15.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ डेविड वॉर्नर ने अपने इंडियन टी20 करियर का 50वां अर्धशतक पूरा कर लिया| ओहोहो!! क्या कमाल का है ये दिग्गज खिलाड़ी| जितनी तारीफ की जाए उतनी कम, इस खिलाडी ने काफी रोमांच दिया है सभी को अपने बल्ले से और उम्मीद करते हैं कि आगे भी देते जाए| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| CSK vs SRH: Match 23: FIFTY! David Warner completes 55 (50b, 3x4, 2x6). SRH 121/1 (15.5 Ovs). CRR: 7.64

15.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! बड़े आराम से इस गेंद को गैप में पुश कर दिया जहाँ से एक रन का मौका हासिल हुआ|

15.3 ओवर (0 रन) इस बार गेंद को गैप नहीं हासिल कर पाए बल्लेबाज़|

15.2 ओवर (0 रन) शॉर्ट कवर्स की दिशा में इस गेंद को ड्राइव किया| हवा में थी जहाँ रैना ने आगे की तरफ डाईव लगाकर उसे लपका लेकिन तुरन्त ही बताया कि गेंद आगे गिर गई थी|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) स्कावयर लेग की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

मैच रिपोर्ट