राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लेटेस्ट स्कोर

दोस्तों तो कैसा लगा आपको आज का 12वां मुकाबला जहाँ चेन्नई ने राजस्थान को 45 रनों से शिकस्त देते हुए 2 अहम अंक हासिल कर लिया| अभी के लिए बस इतना ही, अब कल एक बार फिर से आपसे होगी मुलाकात| मुंबई और दिल्ली के बीच होने वाले मैच के साथ, तबतक के लिए रखिये अपना ख़याल और हमें दीजिये इजाज़त, नमस्कार...

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोइन अली को दिया गया जिसके बाद उनसे हर्षा भोगले ने कहा कि आपकी बल्लेबाज़ी से मॉर्गन तक संदेश ज़रूर जाएगा कि तीसरे नंबर पर आप बल्लेबाज़ी कर सकते हैं| जिसके जवाब में अली ने बोला कि नही मैं नही इयोन मॉर्गन ही तीसरे नंबर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं| इंग्लैंड की ओर से उन्हें ही तीसरे नम्बर पर खेलना ज्यादा सही होगा| आगे मोईन अली ने कहा मुझे ख़ुशी है कि मैंने अपने प्रदर्शन से टीम की जीत में भागेदारी निभाई|


हर्षा भोगले से बात करते हुए एमएस धोनी ने कहा कि ये एक अच्छी जीत है हमारे लिए| आगे ये बताया कि पहले 6 ओवर में गेंदबाज़ी करने पर कहा कि सैम और दीपक ने कसी हुई गेंदबाज़ी की| हाँ मुझसे थोड़ा सा ग़लती हुई कि नक़ल बॉल यहाँ काम नही कर पा रही जिसकी वजह से चाहर थोड़े महंगे साबित हुए| बटलर की बल्लेबाज़ी के दौरान चेंज हुई बॉल पर कहा कि सूखी गेंद ज्यादा घूमती और गीली वाली भी घूम रही थी लेकिन मैंने यही बताया कि उसकी रेंज से दूर रखना है और आगे से खेलने देना है उसे| माही ने ये भी कहा कि पिछले सीज़न से काफी कुछ बदला है और हम पहले से ज्यादा मेहनत कर रहे हैं| सभी को यहाँ गेंदबाज़ी करने में मजा आ रहा ही| ये भी कहा कि ड्यू को टैकल करने के लिए हम अलग से मेहनत करते हैं| जाते-जाते धोनी ने ये भी कहा कि मैं कभी 24 का हूँ या 40 का हूँ लेकिन अगर मेरी फिटनेस अच्छी रही तो कोई मुझपर ऊँगली नहीं उठा पायेगा कम से कम मेरी फिटनेस को लेकर तो बिलकुल भी नहीं|

मैच हारकर बात करने आये राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि बोर्ड पर स्कोर तो चेज़ करने लायक था लेकिन हमारी विकेट काफी जल्दी-जल्दी गिरते चले गई| जिसके कारण हम अपने लक्ष्य से काफ़ी पीछे रह गए| आगे संजू ने कहा कि ऐसी लीग में और एक अच्छी टीम के ख़िलाफ़ ये रन चेज़ थोडा टफ होता है लेकिन हमें इसे हासिल करना चाहिए था| आगे कहा कि किस्मत शायद हमारे साथ नही थी आज जिसके कारण हम मैच गँवा बैठे|

माही ने मारी बाज़ी!!! बैक टू बैक जीत चेन्नई के लिए इस टी20 लीग में आती हुई| 188 रनों को डिफेंड करने मैदान पर आई माही की सेना ने शुरुआत से ही राजस्थान के बल्लेबाजों के ऊपर हल्ला बोल दिया| इसी बीच धोनी ने 6 गेंदबाजो का इस्तेमाल किया| उसमे से उनके लिए बेहतरीन गेंदबाज़ रहे मोइन अली जिन्होंने 3 विकेट अपने खाते में करते हुए राजस्थान की टीम की कमर तोड़ दिया| वहीँ सैम करन और रवीन्द्र जाडेजा के हाथ 2-2 विकेट आई| तो एक शार्दुल ठाकुर और एक ड्वेन ब्रावो के खाते में सफ़लता आई| जिसके बाद एक विशाल जीत 45 रनों ने अपने नाम कर लिया| वैसे मेरी माने तो मुकाबला 11 वें ओवर के बाद से चेन्नई के लिए पलटा जब छक्का लगाने के बाद एक सूखी गेंद आई जिससे स्पिनर्स ने कमाल करना शुरू कर दिया|

माही का मैजिक एक बार फिर से देखने को मिला| चेन्नई ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी और धोनी की बेहतरीन कप्तानी के दम पर राजस्थान को 45 रनों से शिकस्त देते हुए 2 अहम अंक अपने नाम किया और पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर अपना कब्ज़ा कर लिया| 189 रनों को हासिल करने मैदान पर आई राजस्थान की टीम ने शुरुआत में ही मनन वोहरा (14) का विकेट गँवा दिया था| जिसके बाद इन फॉर्म बल्लेबाज़ खुद कप्तान संजू सैमसन (1) भी कुछ खास नही कर सके और सैम करन का शिकार बन गए| बाद में जोस बटलर (49) ने एक छोर पकड़कर खेला और एक समय तक मुकाबले में टीम को बनाए रखा| लेकिन जैसे ही बटलर जडेजा की गेंद पर बोल्ड हुए| उसके बाद जैसे टीम को कोई साँप सूंघ गया| एक के बाद एक विकट गिरने का सिलसिला बरकरार रहा और मात्र 8 रनों के भीतर 5 बल्लेबाज़ पवेलियन की तरफ चलते बने| अंत में राहुल तेवतिया (20) ने कुछ बाउंड्री ज़रूर लगाया लेकिन वो टीम के जीत के लिए काफ़ी नही था|

19.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल और इसी के साथ चेन्नई ने इस मुकाबले को 45 रनों से जीत लिया है| क्या शानदार गेंदबाजी रही चेन्नई के गेंदबाजों द्वारा, खासकर स्पिनर्स ने इस मुकाबले को अपनी टीम के लिए पलटकर रख दिया|

19.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! विकेट लाइन की इस गेंद को बल्लेबाज़ ने बड़े आराम से डिफेंड कर दिया|

19.4 ओवर (0 रन) पुल मारने गए इस गेंद को लेकिन लाइन और उछाल से बीट हो गए|

19.3 ओवर (0 रन) फ्लिक मारने गए लेकिन गैप नहीं हासिल हो पाया| अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स से टकराई थी ये गेंद|

19.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट इस ओवर से आती हुई| जाडेजा ने कवर्स बाउंड्री पर पकड़ा एक आसान सा कैच| इस कैच को लपकने के बाद फिर से कुछ मज़ाक किया और किसी को कॉल करने का इशारा किया| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद को हवा में मारा और जाडेजा ने कवर्स बाउंड्री पर उस कैच को लपक लिया| मुकाबला पूरी तरह से चेन्नई के पक्ष में जाता हुआ| CSK vs RR: Match 12: WICKET! Jaydev Unadkat c Ravindra Jadeja b Shardul Thakur 24 (17b, 2x4, 1x6). RR 143/9 (19.2 Ov). Target: 189; RRR: 69.0

19.2 ओवर (1 रन) एक और वाइड शार्दुल के इस ओवर से आती हुई|

19.2 ओवर (1 रन) वाइड!! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|

19.1 ओवर (4 रन) चौका!! बाहरी किनारा लेकर स्लिप फील्डर के ऊपर से निकल गई गेंद जहाँ से गैप मिला और एक आसान सी बाउंड्री भी मिल गई| CSK vs RR: Match 12: Jaydev Unadkat hits Shardul Thakur for a 4! RR 141/8 (19.1 Ov). Target: 189; RRR: 57.6

18.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! सॉफ्ट डिसमिसल!!!  सीधा घेरे के अंदर खड़े फील्डर के हाथों में मार बैठे| 20 रन बनाकर आउट हुए राहुल| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को कवर्स फील्डर की गोद में मार बैठे| एलिवेशन नहीं मिला और अपना विकेट गंवा बैठे| CSK vs RR: Match 12: WICKET! Rahul Tewatia c Ruturaj Gaikwad b Dwayne Bravo 20 (15b, 0x4, 2x6). RR 137/8 (19.0 Ov). Target: 189; RRR: 52.00

18.5 ओवर (0 रन) धीमी गति की गेंद से यहाँ पर बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| स्वीप मारने गए लेकिन कम गति के कारण संपर्क नहीं कर पाए|

18.4 ओवर (6 रन) एक और छक्का!! इस बार करारा पुल शॉट!! इसे तो किसी फील्डर की ज़रुरत नहीं, ये गेंद स्टैंड्स में काफी दूर जाकर गिरी है| दो छक्के तो लगाए लेकिन अब काफी देर हो चुकी है| 58 रन लक्ष्य से दूर| CSK vs RR: Match 12: It's a SIX! Rahul Tewatia hits Dwayne Bravo. RR 137/7 (18.4 Ov). Target: 189; RRR: 39.0

18.3 ओवर (6 रन) छक्का कैच तो पकड लिया था मिड विकेट पर गौतम ने लेकिन उसे लेकर सीमा रेखा के बाहर चले गए| संतुलन नहीं बना पाए और छह रन दे बैठे| क्या कमाल का शॉट लगाया है राहुल ने यहाँ पर| CSK vs RR: Match 12: It's a SIX! Rahul Tewatia hits Dwayne Bravo. RR 131/7 (18.3 Ov). Target: 189; RRR: 38.67

18.2 ओवर (2 रन) एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में गेंद को खेला और वहां से दो रन हासिल किये|

18.1 ओवर (1 रन) राउंड द विकेट से धीमी गति की गेंद वो भी जड़ में| बल्लेबाज़ ने उसे ब्लॉक किया और गैप से सिंगल हासिल किया|

17.6 ओवर (1 रन) मिड ऑन की दिशा में इस गेंद को खेला जहाँ से एक रन का ही मौका बन पाया| 12 गेंद 67 रनों की दरकार|

17.5 ओवर (4 रन) चौका!! पुल शॉट, पटकी गई गेंद को बैकफुट से पुल किया| बीच बल्ले से लगकर गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| खुलकर खेलते हुए जयदेव दिख रहे हैं यहाँ पर| CSK vs RR: Match 12: Jaydev Unadkat hits Sam Curran for a 4! RR 121/7 (17.5 Ov). Target: 189; RRR: 31.38

17.4 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को पुल किया| जाडेजा वहां पर तैनात, एक ही रन मिल पाया|

17.3 ओवर (1 रन) कीपर धोनी से हुई चूक, सिंगल का मौका बन गया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी ये गेंद जिसे माही लपक नहीं सके| जो काफी कम देखने को मिलता है हमें|

17.2 ओवर (6 रन) रैम शॉट!!! छक्का मिल गया| पहले से ही ऑफ़ स्टम्प पर चले गए और फाइन लेग की दिशा में उसे उठाकर मार दिया| गेंद बड़े आराम से दूरी हासिल करते हुए फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई| CSK vs RR: Match 12: It's a SIX! Jaydev Unadkat hits Sam Curran. RR 115/7 (17.2 Ov). Target: 189; RRR: 27.75

17.1 ओवर (0 रन) धीमी गति की गेंद को ऑफ़ साइड पर खेलने गए लेकिन बीट हुए बल्लेबाज़|

16.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर एक रन लिया| 18 गेंदों पर 80 रनों की दरकार|

16.5 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|

16.4 ओवर (1 रन) रिवर्स स्वीप!! संपर्क काफी बढ़िया हुआ लेकिन एक ही मिलेगा क्योंकि जाडेजा ने उसे पहले ही घुमते हुए देख लिया था इसलिए गेंद की तरफ पहले ही चले गए थे| चौका बचाया और सिंगल दिया| कमाल का जादूगर है ये खिलाडी|

16.3 ओवर (1 रन) गैप में गेंद को धकेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

16.2 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन मिल गया|

16.1 ओवर (0 रन) रिवर्स स्वीप मारने गए लेकिन शरीर पर खा बैठे गेंद| बॉल स्टम्प्स पर जा रही थी जिसे बल्ले से रोक दिया बल्लेबाज़ ने वहां पर|

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा| 16 ओवर के बाद 105/7 राजस्थान| चेन्नई के गेंदबाजों ने पूरी तरह से राजस्थान के बल्लेबाजों के ऊपर हल्ला बोल दिया| लास्ट 5 ओवर में मात्र 19 रन बनाकर संजू की सेना ने 5 विकेट गँवा दिए हैं| चेन्नई ने अबी तक मुकाबले को अपने हाथ में रखा है| फ़िलहाल क्रीज़ पर राहुल तेवतिया के साथ जयदेव उनादकट बल्लेबाज़ी कर रहे हैं...

15.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद से जयदेव को चकमा दे दिया| अब 24 गेंद 84 रनों की दरकार| मुकाबला पूरी तरह से चेन्नई की झोली में गिरता हुआ दिखाई दे रहा लेकिन अभी भी क्रीज़ पर राहुल तेवतिया नामक मैजिक मैन खड़ा है| इस खिलाड़ी का नाम तो याद ही होगा!!!

15.5 ओवर (2 रन) एक बार फिर से उसी तरह का शॉट, वही एरिया और वही फील्डर| फिर से दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|

15.4 ओवर (2 रन) फुल लेंथ की गेंद कलो कवर्स की दिशा में खेला| बड़ी बाउंड्री की वजह से दो रन मिल गए|

15.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

15.2 ओवर (1 रन) इस बार धीमी गति की गेंद को पॉइंट की तरफ खेला जहाँ से एक रन मिल गया| राजस्थान के 100 रन भी पूरे हुए यहाँ पर|

15.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) थर्ड मैन की दिशा में गेंद को गाइड करते हुए एक रन हासिल किया|

मैच रिपोर्ट