पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर गाइड किया, फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं मिल सका|

4.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|


4.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

4.3 ओवर (0 रन) एक और बेहतरीन शॉट गेंद डाली गई न्लेकिन बाल बाल बचे मोईन अली!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल लगाने गए| बल्ले का ऊपरी हिस्सा लेकर गेंद हवा में गई और मिड ऑन फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई, रन नहीं हो सका|

4.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

4.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर तेज़ी से एक रन पूरा किया|

3.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में गाइड करते हुए एक रन लिया|

मोईन अली बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

3.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! अर्शदीप ने दिलाया टीम को वो ब्रेक जिसकी पंजाब को सख्त दरकार थी| 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे रुतुराज| अबतक इस बल्लेबाज़ की कोई कमी नहीं दिखी थी लेकिन बाउंसर के सामने वो पिछले मुकाबले से परेशान होते दिखे थे और यहाँ पर अर्शदीप ने उसी कमी को उभारा और बल्लेबाज़ को उससे टेस्ट किया| पुल मारने गए इस छोटी गेंद पर रुतु लेकिन संपर्क बढ़िया नहीं हुआ और मिड विकेट घेरे के अंदर फील्डर द्वारा लपक लिए गए| ये है प्रतिभाशाली गेंदबाज़ की पहचान, बल्लेबाज़ की कमजोरी को पकड़कर बॉल डालते हैं| 18/1 चेन्नई|

3.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! हलके हाथों से इस गेंद को पुश किया और सिंगल हासिल किया|

3.3 ओवर (1 रन) चतुराई भरी बल्लेबाज़ी, इस बार हलके हाथों से गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला और रन चुरा लिया|

3.2 ओवर (2 रन) इस बार दो की मांग और हासिल हो गया| पैरों पर डाली गई गेंद को बड़े आराम से लेग साइड पर मोड़ दिया| फील्डर से काफी दूर थी गेंद इस वजह से दो रनों का मौका बन गया|

3.1 ओवर (1 रन) सिंगल पहली ही गेंद पर आता हुआ!! पैड्स पर रखी गई गेंद को बड़े आराम से लेग साइड पर फ्लिक कर दिया जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|

2.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को फाफ ऑफ साइड की ओर खेलना चाहते थे| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद एक टप्पा खाकर सीधे थर्ड मैन फील्डर के हाथ में गई, एक रन ही मिला|

2.5 ओवर (0 रन) यॉर्कर लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर खेला, रन नहीं आ सका|

2.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को स्कूप शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

2.3 ओवर (1 रन) लेग स्टंप की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|

2.2 ओवर (0 रन) एक बार फिर से ऑफ स्टंप पर शमी ने गेंद डाला, बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर बॉल को गाइड किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

2.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेला, रन नहीं मिला|

1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला| कोई रन नहीं हुआ|

1.5 ओवर (1 रन) एक रन!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

1.4 ओवर (0 रन) हवा में गेंद!! शॉर्ट फाइन लेग फील्डर ने आगे आकर उसे लपकना चाहा लेकिन गेंद तक पहुँच नहीं पाए| पैड्स की गेंद को बल्लेबाज़ ने स्वीप किया था और वहां पर टॉप एज लग गया था| भाग्यशाली रहे कि फील्डर तक नहीं कैरी की गेंद|

1.4 ओवर (2 रन) वाइड!!! इसी के साथ बाई के रूप में भी आया एक रन| लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद कीपर के हाथ से लगकर शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई, अम्पायर ने वाइड दिया और साथ में बाई में एक रन भी हुआ|

1.3 ओवर (0 रन) ओह!! आर्म बॉल!! पूरी तरह से फाफ बीट हो गए थे यहाँ पर| तेज़ी से अंदर की तरफ आ गई ये गेंद और पैड्स पर खा बैठे थे फाफ| एलबीडबल्यू की अपील भी हुई वहां पर लेकिन अम्पायर ने मना आकार दिया| सही फैसला, लेग स्टम्प के बाहर निकल रही थी ये गेंद|

1.2 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को जगह बनाकर पॉइंट की ओर कट किया, फील्डर वहां मौजूद लेकिन बल्लेबाजों ने तेज़ी से एक रन पूरा किया|

1.1 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री इस मुकाबले में आती हुई| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद की पिच तक आकर उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ खेला| फील्डर उसके पीछे गए और हाथ लगाकर रोकना चाहा लेकिन हाथों से लगने के बाद भी बॉल सीमा रेखा से टकरा गई|

दूसरे छोर से हरप्रीत ब्रार को थमाई गई है गेंद...

0.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

0.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को आगे आकर खेलने गए| ग्लव्स को लगकर गेंद शॉर्ट लेग की ओर हवा में गई| एक रन मिल गया|

0.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

0.3 ओवर (0 रन) ये बेहतर गेंद, गुड लेंथ पर डाली गई गेंद टप्पा खाकर अंदर की ओर आई जिसको बल्लेबाज़ ने डिफेंड किया|

0.2 ओवर (1 रन) खेलते हुए एक की मांग, दो गेंद दो सिंगल!!! विकेट लाइन की गेंद को मिड ऑन की ओर पुश करते हुए एक रन पूरा किया|

0.1 ओवर (1 रन) पहली गेंद, पहला रन!!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को फाइन लेग की ओर खेलकर सिंगल लिया|

दोनों ही फील्ड अम्पायरों के साथ पंजाब की टीम गेंदबाजी करने मैदान पर उतर चुकी है| चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस के कन्धो पर होगा| जबकि पंजाब के लिए पहला ओवर लेकर मोहम्मद शमी तैयार... 

(playing 11 ) पंजाब (प्लेइंग इलेवन) - केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, सरफराज खान, शाहरुख खान, मोइसेस हेनरिक्स, क्रिस जॉर्डन, हरप्रीत ब्रार, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह

(playing 11 ) चेन्नई (प्लेइंग इलेवन) - रुतुराज गायकवाड, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेज़लवुड

एमएस धोनी ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी पहले यहाँ पर गेंदबाज़ी ही करने का ही सोच रहे थे| ये एक अच्छा सर्फेस लग रहा है| अब हमें पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा करना है| आगे अपनी फिटनेस के बारे में पूछने पर कहा कि इससे कोई परेशानी नहीं है, हाँ पहले हाफ के बाद एक लम्बा ब्रेक था जिसमें काफी कुछ करने को मिला| आगे आने वाली दो टीमों पर कहा कि अब जब वो आएँगी तो कौन किसके पास जायेगा किसी को पता नहीं| आज की टीम के बारे में बताया कि नहीं हमने कोई बदलाव नहीं किया है और सेम टीम के साथ उतर रहे हैं|

टॉस जीतने के बाद बात करने आए पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| क्योंकि ये एक फ़्रेश पिच है जिसपर पहले गेंदबाज़ी करते हुए हम चाहेंगे की सामने वाली टीम को कम से कम स्कोर पर रुककर लक्ष्य को चेज़ किया जाए| हमारे सभी खिलाड़ी इस मैच के लिए तैयार है और हम अपनी पूरी ताक़त के साथ मैदान पर उतरेंगे| टीम में बदलाव के बारे में राहुल ने कहा कि हमने बस एक बदलाव ही किया है जिसमे क्रिस जॉर्डन को इस मुकाबले में मौका दिया गया है|

टॉस – केएल राहुल ने कहा हेड्स और हेड्स ही आया, पंजाब ने जीता है टॉस, पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है...

धोनी बतौर कप्तान 150 टॉस जीतने से महज़ एक कदम दूर...

पिच रिपोर्ट - पिच के बारे में बात करने आये पोमी बंगवा जिन्होंने काफी कुछ बताया| पोमी कहते हैं कि मौसम आज बहुत गर्म है। पिच पर कहा कि यह पिच नंबर तीन है, तो इसका मतलब है कि एक तरफ 60 मीटर की बाउंड्री होने वाली है और दूसरी तरफ 73 मीटर की। जहां तक ​​​​सतह की बात है यह एक अच्छी सतह है और बल्लेबाज इसका आनंद लेंगे|

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ियों को वार्म अप करते हुए देख सकते हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

एसएस जानते हैं कि आज उन्हें इस मुकाबले में अपनी पूरी ताक़त झोंक देनी होगी ताकि वो टॉप की पोजीशन को हासिल करने के नज़दीक जा सकते हैं और पंजाब जिसका मोराल अभी काफी गिरा हुआ है उसके खिलाफ खेलकर इसे हासिल करने का माही एंड आर्मी के पास एक बड़ा अवसर है| वहीँ राहुल जाते जाते अपने इस आखिरी मुकाबले को जीतकर विदा लेना चाहेंगे ताकि उनके खैमे में कुछ तो पॉजिटिव चीज़ रह सके| देखना ज़रूरी ये भी होगा कि ये दो अंक आखिर में किसके खाते में जाते हैं| तब क्रिकेट का असली मज़ा सामने आएगा| तो मैं तो तैयार हूँ इस महा संग्राम के लिए, क्या आप हैं तैयार? 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ इंडियन टी20 लीग के  उस महामुकाबले में जहाँ चेन्नई की टीम टॉप की पोजीशन को हथियाने के इरादे से मैदान पर आएगी जबकि दूसरी उसके सपनों पर पाने फेरने के इरादे से कदम रखेगी|| आज का मुकाबला नम्बर 53 चेन्नई और पंजाब के बीच खेला जाना है| चेन्नई के लिए यह दो अंकों की जंग हो सकती है लेकिन राहुल एंड कम्पनी के लिए अपने मान सम्मान को बचाने की जंग होगी|