चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स लेटेस्ट स्कोर

...रन चेज़...

टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने आई चेन्नई की टीम के कप्तान सर जडेजा ने कुछ 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे उन्हें क्रिस जॉर्डन और ड्वेन प्रिटोरियस ने 2-2 विकेट निकालकर दिया| वहीँ ब्रावो, सर जडेजा और मुकेश चौधरी ने एक-एक शिकार अपने नाम किया | अब देखना होगा कि क्या चेन्नई की टीम इस लक्ष्य तक पहुँचते हुए अपनी पहली जीत हासिल कर पाएगी?


हालाँकि उसके बाद जितेश शर्मा (26) ने ज़रूर कुछ शॉट खेला लेकिन वो भी एक ख़राब शॉट खेलकर अपना विकेट फेकर आ गए| एक समय तो ऐसा लग रहा था की पंजाब की टीम 200 रनों से भी ज़्यादा का लक्ष्य चेन्नई के सामने खड़ा करने में कामयाब हो जाएगी लेकिन लगातार विकेट गंवाने के चलते टीम उसे स्कोर तक नहीं जा पाई| अंत में राहुल चाहर (12) ने कगिसो रबाडा (12) के साथ मिलकर कुछ रन अपने बल्ले से बनाए और अपनी टीम के स्कोर को 180 रनों तक पहुँचाया|

लेकिन एक छोर से लियाम लिविंगस्टन (60) ने बड़े-बड़े हिट लगाना शुरू कर दिया और तीसरे विकेट के लिए गब्बर के साथ मिलकर 95 रनों की अहम साझेदारी करते हुए अपनी टीम के स्कोर को 100 के पार ले गए| हालाँकि इसी बीच 45 रनों के स्कोर पर लिविंगस्टन को एक बड़ा जीवनदान भी मिला| जिसके बाद पंजाब के लिए सब कुछ सही चल ही रहा था कि शिखर धवन (33) ने ब्रावो की गेंद पर अपना विकेट गँवा दिया| वहीँ धोनी के हाथ से भी लियाम को एक और जीवनदान प्राप्त हुआ जिसके बाद उन्होंने कुछ देर क्रीज़ पर बिताकर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन बड़ा हिट लगाने के प्रयास में सर जडेजा की गेंद पर अपना विकेट दे बैठे|   

सुपर संडे का ये मैच दिलचस्प होता हुआ दिखाई दे रहा हैं!! लियाम लिविंगस्टन के द्वारा खेली गई 60 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर पंजाब ने चेन्नई के सामने 181 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई पंजाब की टीम ने शुरुआत में ही अपने कप्तान मयंक अग्रवाल (4) के रूप में अपना पहला विकेट गँवा दिया था| जिसके कुछ देर बाद ही भानुका राजपक्षे (9) ने भी अपना अहम विकेट रन आउट के रूप में दे बैठे|

19.6 ओवर (1 रन) हवा में गेंद, मिड ऑफ़ की तरफ गई, फील्डर बॉल के लिए भागे लेकिन नो मेंस लैंड में जा गिरी गेंद, एक ही रन मिला| पटकी हुई गेंद पर पुल लगाने गए थे बल्लेबाज़| इसी के साथ 180 रनों पर पंजाब की पारी समाप्त हुई, चेन्नई के सामने अब 181 रनों का लक्ष्य रखा गया है| कमाल की वापसी गेंदबाजी में चेन्नई द्वारा देखने को मिली|

19.5 ओवर (0 रन) डॉट बॉल, पटकी हुई गेंद पर पुल शॉट लगाने गए थे लेकिन गति से चूक गए, रन का मौका नहीं बन सका|

19.4 ओवर (1 रन) सिंगल, कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला| जदाजा वहां पर थे इस वजह से एक ही रन हो पाया|

19.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑन ड्राइव तो किया लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं|

19.2 ओवर (2 रन) दुग्गी, मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप से भागकर दो रन हासिल किया|

19.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

वैभव अरोड़ा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

18.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट ड्वेन ब्रावो बोल्ड ड्वेन प्रिटोरियस| 12 रन बनाकर चाहर लौटे पवेलियन| 176/8 पंजाब| इस बार भी बड़े शॉट के लिए गए थे, धीमी गति से ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद, बड़ा शॉट तो लगाया लेकिन टाइमिंग जितनी चाहिए थी उतनी हो नहीं पाए| लॉन्ग ऑफ़ की तरफ गई गेंद जहाँ खड़े फील्डर ने पकड़ा एक आसान सा कैच| अच्छी रणनीति के साथ गेंदबाजी हो रही थी उसका इनाम मिल गया| चेन्नई vs पंजाब: Match 11: WICKET! Rahul Chahar c Dwayne Bravo b Dwaine Pretorius 12 (8b, 1x4, 1x6). PBKS 176/8 (19.0 Ov). CRR: 9.26

18.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

18.4 ओवर (6 रन) छक्का! बड़ा शॉट!! हवा में थी कवर्स बाउंड्री की तरफ गेंद, कैच को रुतुराज ने पकड़ा लेकिन उसी समय वो बाउंड्री रोप्स से टकरा गए और छह हो गया| किस्मत ने दिया यहाँ पर बल्लेबाज़ का साथ| चेन्नई vs पंजाब: Match 11: It's a SIX! Rahul Chahar hits Dwaine Pretorius. PBKS 176/7 (18.4 Ov). CRR: 9.43

18.3 ओवर (0 रन) एक और बार बड़ा शॉट लगाने गए लेकिन कम गति के कारण बीट हो गए|

18.2 ओवर (4 रन) चौका! कड़क शॉट ओवर डी कवर्स!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया कवर्स की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| चेन्नई vs पंजाब: Match 11: Rahul Chahar hits Dwaine Pretorius for a 4! PBKS 170/7 (18.2 Ov). CRR: 9.27

18.1 ओवर (0 रन) सटीक यॉर्कर!! बल्लेबाज़ पूरी तरह से बीट हो गए|

17.6 ओवर (1 रन) सिंगल, पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

17.5 ओवर (1 रन) रन आउट का मौका!! डायरेक्ट हिट की दरकार लेकिन थ्रो नहीं लगा पाए ब्रावो| लो फुल टॉस गेंद को सामने की तरफ खेला और रन भाग खड़े हुए| फील्डर का थ्रो अगर लग जाता यहाँ पर तो फ्रेम में भी नहीं थे रबाडा|

17.4 ओवर (2 रन) रेयर मिस्फील्ड जड्डू द्वारा!! थ्रो मारने के चक्कर में गेंद को लपक ही नहीं पाए| गैप में चली गई गेंद जहाँ से दो रन मिल गए, ब्रावो ने बैक अप करते हुए गेंद को रोका|

17.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

17.2 ओवर (1 रन) फुलटॉस गेंद को मिड ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

राहुल चाहर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

17.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट ड्वेन ब्रावो बोल्ड क्रिस जॉर्डन| एक बढ़ी विकेट यहाँ पर चेन्नई के खाते में गई| खतरनाक बल्लेबाज़ स्मिथ लौटे पवेलियन| अब यहाँ से रन और भी कम हो जाएगा ये तो पक्की बात है| जड़ में डाली गई गेंद जिसे सामने की तरफ उठाकर मारा| एलिवेशन नहीं मिल सका और गेंद लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर खड़े फील्डर के हाथों में चली गई| एक आसान सा कैच वहां पर लपका गया| 161/7 पंजाब| चेन्नई vs पंजाब: Match 11: WICKET! Odean Smith c Dwayne Bravo b Chris Jordan 3 (7b, 0x4, 0x6). PBKS 161/7 (17.1 Ov). CRR: 9.38

16.6 ओवर (0 रन) एक और बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर वाली लाइन पकड़कर डाल दी गेंद| बल्लेबाज़ की रीच से काफी दूर| एक कसा हुआ ओवर हुआ समाप्त| 161/6 पंजाब|

16.6 ओवर (1 रन) वाइड! एक और अतिरिक्त गेंद साथ में एक अतिरिक्त रन भी मिल गया|

16.5 ओवर (1 रन) कमाल की गेंदबाजी, परफेक्ट लाइन और लेंथ के साथ, जड़ में डाला, मिड ऑफ़ की दिशा में खेला गया जहाँ से एक रन मिल पाया|

16.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|

16.4 ओवर (0 रन) एक और बढ़िया गेंद, बल्लेबाज़ को अपनी धीमी गति की गेंद से चारो खाने चित कर दिया|

16.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर धीमी गति की गेंद, बल्लेबाज़ ने बल्ला चलाया लेकिन संपर्क सही नहीं हुआ| कोई रन नहीं|

16.2 ओवर (1 रन) इस बार सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला| एक ही रन मिला|

16.2 ओवर (1 रन) वाइड! रूम बनाकर मारने गए बल्लेबाज़, गेंदबाज़ ने बाहर डाल दी गेंद, शायद ट्रैम लाइन से बाहर, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

16.1 ओवर (4 रन) चौका! फुल टॉस गेंद को लेग साइड पर पंच किया, गैप में चली गई गेंद और एक बढ़िया चौका मिल गया| चेन्नई vs पंजाब: Match 11: Kagiso Rabada hits Dwaine Pretorius for a 4! PBKS 156/6 (16.1 Ov). CRR: 9.65

15.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|

15.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

कगिसो रबाडा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

15.4 ओवर (0 रन) आउट! कैच आउट!!! कॉट ड्वेन प्रिटोरियस बोल्ड क्रिस जॉर्डन| ये बड़ा विकेट जो रन को कम करेगा|  6 रन बनाकर शाहरुख़ लौटे पवेलियन| अब यहाँ से चेन्नई रनों की गति पर लगाम लगाने को देखेगी| बढ़िया गेंद, लो फुल टॉस, बल्लेबाज़ ने उसे फाइन लेग की तरफ फ्लिक तो किया लेकिन शॉट में ताक़त नहीं लगा पाए| बाउंड्री उस ओर काफी लम्बी थी इसलिए हवा में मार बैठे, पीछे फील्डर इस शॉट के लिए तैयार थे और गेंद सीधा उनकी गोद में चली गई जहाँ एक आसान सा कैच लपक लिया गया| 151/6 पंजाब| चेन्नई vs पंजाब: Match 11: WICKET! Shahrukh Khan c Dwaine Pretorius b Chris Jordan 6 (11b, 0x4, 0x6). PBKS 151/6 (15.4 Ov). CRR: 9.64

15.3 ओवर (2 रन) एक और बढ़िया गेंद क्रिस द्वारा, बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की दिशा में खेला| फील्डर जबतक बॉल पर आते दो रन हासिल कर लिए गए|

15.2 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद को मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

15.1 ओवर (0 रन) बेहतरीन गेंदबाजी, जड़ में डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सही समय पर ब्लॉक कर दिया, कोई रन नहीं हुआ|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

मैच रिपोर्ट