चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (6 रन) छक्का! चेन्नई vs पंजाब: Match 11: It's a SIX! Liam Livingstone hits Mukesh Choudhary. PBKS 57/2 (5.0 Ov). CRR: 11.4

4.5 ओवर (4 रन) चौका!!! एक और बाउंड्री!!! अभी तक 20 रन इस ओवर से आ गए हैं जबकि एक गेंद अभी भी बाकी!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड किया| स्लिप फील्डर के ऊपर से गई गेंद सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| इसी के साथ पंजाब की टीम का 50 रन पूरा हुआ!!! चेन्नई vs पंजाब: Match 11: Liam Livingstone hits Mukesh Choudhary for a 4! PBKS 51/2 (4.5 Ov). CRR: 10.55


4.4 ओवर (4 रन) चौका!!! एक और बाउंड्री यहाँ पर लिविंगस्टन लगाते हुए!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं गैप में गई गेंद| टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| चेन्नई vs पंजाब: Match 11: Liam Livingstone hits Mukesh Choudhary for a 4! PBKS 47/2 (4.4 Ov). CRR: 10.07

4.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! एक और अतरिक्त रन यहाँ पर गेंदबाज़ के द्वारा दिया गया!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली हुई गेंद को अम्पायर ने समय लेकर वाइड करार दिया|

4.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

4.3 ओवर (4 रन) चौका! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑफ़ की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| चेन्नई vs पंजाब: Match 11: Liam Livingstone hits Mukesh Choudhary for a 4! PBKS 41/2 (4.3 Ov). CRR: 9.11

4.2 ओवर (0 रन) बाहरी किनारा को लगा लेकिन कीपर तक एक टप्पा खाकर गई गेंद!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को कट शॉट खेलने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर धोनी के हाथ में एक टप्पा खाकर पहुँची| रन नहीं हुआ|

4.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! 108 मीटर सबसे लम्बा सिक्स लियाम लिविंगस्टन के बल्ले से आती हुई यहाँ पर!!! , लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे मिड विकेट बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई, दर्शकों में कैच पकड़ने का उत्साह, क्या किसी ने पकड़ा? चेन्नई vs पंजाब: Match 11: It's a SIX! Liam Livingstone hits Mukesh Choudhary. PBKS 37/2 (4.1 Ov). CRR: 8.88

3.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नहीं बन सका|

3.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

3.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, अच्छा पंच शॉट खेला फ्रेंटफुट से लेकिन फील्डर के पास गई बॉल|

3.3 ओवर (2 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेला, फील्डर के हाथ में लगकर गेंद बाउंड्री लाइन ई ओर गई| इसी बीच बल्लेबाजों ने दो रन ले लिया|

3.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

3.1 ओवर (1 रन) हलके हाथों से खेलते हुए एक रन बटोरा|

2.6 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! बेहतरीन शॉट!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद को मिड ऑफ की तरफ खेला, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर किसी भी फील्डर के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई, पहले तो अम्पायर ने सिक्स दिया था लेकिन रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के पार गई थी| जिसके बाद अम्पायर ने अपने फ़ैसले को बदला और चार का इशारा किया| चेन्नई vs पंजाब: Match 11: It's a SIX! Liam Livingstone hits Mukesh Choudhary. PBKS 29/2 (3.0 Ov). CRR: 9.67

2.5 ओवर (0 रन) अछी वापसी गेंदबाज़ द्वारा, पिछली गेंद पर बाउंड्री खाने के बाद डॉट गेंद करवाया बल्लेबाज़ को यहाँ पर!! कवर्स की ओर गेंद को खेला, रन नहीं हुआ|

2.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए| चेन्नई vs पंजाब: Match 11: It's a SIX! Liam Livingstone hits Mukesh Choudhary. PBKS 23/2 (2.4 Ov). CRR: 8.63

2.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला, रन नहीं मिला|

2.2 ओवर (0 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेला, रन नहीं आ सका|

2.1 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

1.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

1.5 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

1.4 ओवर (3 रन) पैड्स लाइन की गेंद को चिप किया स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ| फील्डर प्रिटोरियस का एक भरसक प्रयास और गेंद को सीमा रेखा के पार जाने से रोक दिया| चौका बचाया, तीन रन मिले|

1.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

अब बल्लेबाज़ी के लिए कौन आएगा? लियाम लिविंगस्टन आये हैं...

1.2 ओवर (0 रन) आउट!! रन आउट!!! दूसरा झटका यहाँ पर पंजाब की टीम को दूसरे ही ओवर में लग गया!!! भानुका राजपक्षे 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे| माही की शानदार फील्डिंग विकटों के पीछे से देखने को मिली!!! गुड लेंथ की गेंद को शॉर्ट मिड ऑन की ओर बल्लेबाज़ ने पुश किया और रन लेने भागे| धवन भी आगे गए लेकिन उसके बाद अपने क्रीज़ की ओर भाग बैठे| गेंदबाज़ ने भागकर गेंद को पकड़ा और कीपर की ओर थ्रो किया| भानुका राजपक्षे क्रीज़ के काफी बाहर आ गए थे लेकिन उन्होंने जैसे देखा की गेंदबाज़ ने बॉल को कीपर की ओर दे दिया है और कीपर वहां पर है नहीं तो वो स्ट्राइकर एंड की ओर दौरे लेकिन धोनी ने तेज़ी से आकर गेंद को पकड़ा और स्टंप्स पर लगा दिया| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि गेंद जब स्टंप्स पर लगी तो बल्लेबाज़ क्रीज़ के बाहर थे| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 14/2 पंजाब| चेन्नई vs पंजाब: Match 11: WICKET! Bhanuka Rajapaksa run out (Chris Jordan / MS Dhoni) 9 (5b, 0x4, 1x6). PBKS 14/2 (1.2 Ov). CRR: 10.5

1.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ क्रिस जॉर्डन का स्वागत करते हुए राजपक्षे यहाँ पर!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल शॉट खेलने गए| बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री के बाहर गई, मिला सिक्स| चेन्नई vs पंजाब: Match 11: It's a SIX! Bhanuka Rajapaksa hits Chris Jordan. PBKS 14/1 (1.1 Ov). CRR: 12

0.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

0.5 ओवर (1 रन) थर्ड मैन की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

0.4 ओवर (2 रन) रन आउट का मौका, माही का बैक हैण्ड थ्रो जो सीधा विकटों पर जाकर लगा लेकिन बल्लेबाज़ तब तक क्रीज़ में घुस चुके थे| जो भी हो विकेट के पीछे माही का जादू अभी भी हर तरफ फैला हुआ है| लेग साइड पर गेंद को खेला था, पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग और उसे तेज़ी से भागते हुए हासिल कर लिया|

0.3 ओवर (0 रन) बाहर की गेंद, अंडर एज लेकर धोनी की ओर दो टप्पों के बाद गई गेंद, माही ने उसे रोक दिया|

0.3 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद, अम्पायर ने बाहें खोली|

नम्बर तीन पर कौन आएगा? भानुका राजपक्षे को भेजा गया है...

0.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! पहले ही ओवर में पंजाब को लगा सबसे बड़ा झटका!! मुकेश चौधरी के हाथ लगी इंडियन टी20 लीग की पहली विकेट| कप्तान मयंक अग्रवाल 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| पंजाब के कप्तान का फ्लॉप होना बरकरार रहा यहाँ पर!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को दूर से ही ड्राइव करने गए| बल्ले को लगकर गेंद ऑफ साइड की ओर हवा में गई, फील्डर रॉबिन उथप्पा वहां मौजूद जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 4/1 पंजाब| चेन्नई vs पंजाब: Match 11: WICKET! Mayank Agarwal c Robin Uthappa b Mukesh Choudhary 4 (2b, 1x4, 0x6). PBKS 4/1 (0.2 Ov). CRR: 12

0.1 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ मयंक ने अपना खाता खोला!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| चेन्नई vs पंजाब: Match 11: Mayank Agarwal hits Mukesh Choudhary for a 4! PBKS 4/0 (0.1 Ov). CRR: 24

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ चेन्नई टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि पंजाब के लिए मयंक अग्रवाल और शिखर धवन के कन्धों पर होगा, वहीँ चेन्नई के लिए पहला ओवर लेकर मुकेश चौधरी तैयार...

(playing 11 ) चेन्नई (प्लेइंग इलेवन) - रुतुराज गायकवाड, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी

(playing 11 ) पंजाब (प्लेइंग इलेवन) - मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा

टॉस गंवाकर बात करने आए पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने बताया कि हम भी पहले गेंदबाज़ी ही करते लेकिन अब हमें एक अच्छा टोटल बोर्ड पर खड़ा करना होगा| आगे मयंक ने बोला कि पिच बल्लेबाजी के लिए एक अच्छी लग रही है| टीम के बारे में मयंक ने बोला कि हमने आज के मैच में कुछ बदलाव किया हैं|

टॉस जीतकर बात करने आए चेन्नई के कप्तान रवींद्र जडेजा ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे जडेजा ने कहा कि पिच काफी शानदार नज़र आ रही है| आगे जडेजा ने कहा कि हम चीजों को सरल रखने की कोशिश करते हैं, हम एक अनुभवी टीम हैं| टीम के बारे में जडेजा ने बोला कि एक बदलाव किया गया है, तुषार की जगह क्रिस जॉर्डन आए को टीम में शामिल किया गया है|

टॉस - चेन्नई के कप्तान रवींद्र जडेजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया...

पिच रिपोर्ट – पिच के बारे में बात करने आए दीप दास गुप्ता के साथ सुनील गावस्कर ने पिच की ओर नज़र डालते हुए कहा कि पिच काफी अच्छी लग रही हैं| इस पिच पर तेज़ गेंदबाजों को मदद भी प्राप्त होगी| जबकि बल्लेबाजों से हमें रन भी काफी देखने को मिले जाएगा| वहीँ जाते-जाते गुप्ता जी ने कहा कि मेरे ख्याल से इस ग्राउंड पर पहले टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करना सही फ़ैसला होगा|

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

अब बात करते हैं दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के अब तक किये गए प्रदर्शनों की तो पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल अभी तक अपने फॉर्म में नज़र नहीं आए है| तो वहीँ शिखर धवन का भी बल्ला पंजाब की टीम में आने के बाद खामोश हो गया है| ऐसे में फ़िलहाल टीम को जीत दिलाने के लिए ये दोनों सलामी बल्लेबाजों का फॉर्म में आना ज़रूरी होगा| वहीँ चेन्नई के लिए अभी तक गेंदबाज़ी बेहतर नहीं हो पाई है| जबकि ड्वेन ब्रावो और ड्वेन प्रिटोरियस ने ज़रूर दम लगाकर टीम को जीत के करीब तक पहुँचाया हैं लेकिन और किसी भी गेंदबाज़ का साथ ना मिलने के कारण दोनों मुकाबले में जडेजा की सेना को हार का सामना करना पड़ा| लेकिन अब जो हो गया उसे भोलकर दोनों ही टीम जीत के लिए हर मुमकिन कोशिश करती हुई नज़र आएगी| खैर अब देखना है कि कौन सी टीम 2 पॉइंट्स अपने खाते अर्जित कर लेती हैं? तो रेडी रहिये इस मैच को देखने के लिए हमारे साथ!!!

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका सुपर संडे के  धमाकेदार मुकाबले नंबर 11वें में हमारे साथ जहाँ चेन्नई और पंजाब के बीच मुंबई के मैदान पर एक शानदार मैच होने जा रहा है| दोनों ही टीमें अपना-अपना ये तीसरा मैच खेल रही हैं| ऐसे में जीत के लिए दोनों टीमों के कप्तान जान लगाते हुए दिखाई देगे!! अब बात करे पॉइंट्स टेबल की तो जहाँ पंजाब की टीम 1 मैच में जीत हासिल कर पाई है तो दूसरे में हार का सामना मयंक की सेना को करना पड़ा है| तो दूसरी ओर चेन्नई की टीम अभी तक कोई अंक नहीं अर्जित कर सकी है और दोनों मैचों में शिकस्त खा गई हैं| सर जडेजा चेन्नई के लिए पहली दफ़ा कप्तानी करवा तो रहे है लेकिन जीत अभी तक उनके हाथ नहीं लग सकी है| ऐसे में चेन्नई के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है क्यों कि धोनी नहीं चाहेंगे कि उनकी टीम हार का हैट्रिक लगाए|