
14.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट खेला| एक रन मिल गया|
14.4 ओवर (0 रन) शॉर्ट कवर्स की ओर गेंद को पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
14.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
14.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
14.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
14.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|
13.6 ओवर (4 रन) चौका!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई गेंद कीपर के दाँए ओर से गई थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर, मिला चार रन|
13.5 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
13.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, लेफ्ट कर दिया गेंद को कीपर के लिए|
13.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट रोहित शर्मा बोल्ड रमनदीप सिंह| बिना खाता खोले महीश भी अब लौट गए पवेलियन| अब धोनी अकेले ही खड़े रह गए| ये गेंद ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर थी जिसे हवा में खेल दिया कवर्स की तरफ| फील्डर रोहित ने भी हवा में छलांग लगाई और अपने ऊपर से निकलते कैच को लपक लिया| 81/9 चेन्नई|
13.2 ओवर (0 रन) बाउंसर गेंद| बैकफुट से लेग साइड पर उसे खेला| रन का मौका नहीं बन सका| कोई रन नहीं|
13.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प की गेंद को बैकफुट से पंच कर दिया और गैप से सिंगल लिया|
टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया| ढाई मिनट का समय है इसलिए अब यहाँ से दोनों ही टीमें अलग-अलग रणनीति बनाती हुई नज़र आएँगी| 13 ओवर के बाद 80/8 चेन्नई| फ़िलहाल क्रीज़ पर कप्तान धोनी के साथ महेश थीक्षाना बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| ऐसे में अब देखना होगा कि धोनी ताबड़तोड़ अंदाज़ में अब बल्लेबाज़ी करते हैं या फिर अभी भी कुछ सिंगल डबल लेने को देखते हैं...
12.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
महेश थीक्षाना बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
12.5 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!! बल्लेबाज़ी टीम का रिव्यु भी बर्बाद हो गया!! गुड लेंथ से टर्न होकर अंदर की तरफ आई थी गेंद| बल्लेबाज़ इसे लेग साइड पर मोड़ने गए| टर्न से बीट हुए और पैड्स पर जा लगी गेंद| बड़ी अपील के बाद अम्पायर ने उसे आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने रिव्यु लिया, रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद मिडिल स्टम्प को हिट कर रही थी जिसकी वजह से फील्ड अम्पायर के फैसले को मान्यता दी गई| 80/8 चेन्नई|
12.4 ओवर (2 रन) दुग्गी, इस गेंद पर कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए लेग साइड से दो रन लिया|
12.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
सिमरजीत सिंह अगले बल्लेबाज़...
12.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! बेहतरीन कैच शॉर्ट कवर्स की ओर तिलक वर्मा के द्वारा देखने को मिला| सातवां झटका यहाँ पर चेन्नई टीम को लगता हुआ!! कुमार कार्तिकेय के हाथ लगी पहली विकेट| ड्वेन ब्रावो 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे| फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर की ओर हवा में शॉट लगाया| गेंद बल्ले के ऊपर लगी और फ्लैट जाती दिखी| लेकिन वहां खड़े फील्डर तिलक वर्मा ने ऊपर की ओर उछलकर एक शानदार कैच पकड़ा| तिलक की टाइमिंग का जवाब नहीं| 78/7 चेन्नई|
12.1 ओवर (6 रन) छक्का! डाउन द ट्रैक!! लॉन्ग ऑन के ऊपर से उठाकर मारा और छह रन प्राप्त किये| कमाल की लय में हैं ब्रावो और उसका नमूना पूरी तरह से यहाँ पर देखने को मिल रहा है|
11.6 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया| पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|
11.5 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
11.4 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|
11.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|
11.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन की गेंद को लेग साइड पर खेलने गए लेकिन पैड्स पर खा बैठे| कोई रन नहीं हुआ|
11.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|
10.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस गेंद को पॉइंट की ओर कट किया दो रनों के लिए| 71/6 चेन्नई|
10.5 ओवर (1 रन) हवा में गेंद!! कवर्स की तरफ तो गई लेकिन फील्डर के काफी आगे गिर गई| मिड विकेट की तरफ मारना चाहते थे लेकिन मिस टाइम होकर कवर्स पर गई गेंद| एक रन मिल गया|
10.4 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा इस बार| बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
10.3 ओवर (0 रन) कट लगाने गए धोनी लेकिन बीट हो गए| कोई रन नहीं हुआ|
10.2 ओवर (1 रन) मिड ऑफ़ की दिशा में आकर आकर हवा में शॉट खेला| फील्डर से दूर, गैप मिला और सिंगल हासिल किया|
10.1 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! ऑन साइड पर खेलने का प्रयास था लेकिन गेंद की लाइन से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे| गैप में गई गेंद जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (0 रन) फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया| 15 ओवर के बाद 87/9 चेन्नई|