
4.5 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ धोनी के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!! ऊपर डाली गई गेंद पर धोनी ने कवर्स ड्राइव किया| गेंद और बल्ले का हुआ सही ताल मेल| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए|
4.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! एक और दफ़ा लेग स्टंप के काफ़ी बाहर गेंद को डाल बैठे डैनियल सैम्स यहाँ पर| अम्पायर ने वाइड करार दिया|
4.4 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! इसी के साथ धोनी ने अपना खाता खोला!!! पैड्स लाइन की गेंद पर धोनी ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए दो रन ले लिया|
डीआरएस अब उपलब्ध हो गया है...
4.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव करना बेहतर समझा|
4.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट कवर्स की ओर पुश किया| रन नहीं मिल सका|
4.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
एमएस धोनी पॉवर प्ले के अंदर ही क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए आ गए हैं...
4.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट ईशान किशन बोल्ड डैनियल सैम्स| एक और विकेट सैम्स के नाम| चेन्नई एक्सप्रेस पूरी तरह से पटरी से उतर गई है| 7 रन बनाकर गायकवाड लौटे पवेलियन| ये विकेट लेने वाली गेंद नहीं थी लेकिन आज किस्मत पूरी तरह से मुंबई के साथ है| लेग स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद जिसे अगर छोड़ देते बल्लेबाज़ तो एक निश्चित वाइड मिल जाती| लेकिन बल्लेबाज़ उसे छेड़ बैठे| फ्लिक लगाने चले गए, वहीँ पर गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और सीधा कीपर के हाथों में चली गई| अब डीआरएस उपलब्ध है लेकिन बल्लेबाज़ लेंगे नहीं| 17/4
3.6 ओवर (2 रन) शानदार फील्डिंग फाइन लेग बाउंड्री पर देखने को मिली!!! अपनी टीम के लिए फील्डर ने यहाँ पर दो रन बचाया| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट खेला| फील्डर ने गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से रोका| बल्लेबाजों ने दो रन ले लिया|
3.5 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का प्रयास किया| बॉल थाई पैड्स को लगकर कीपर के हाथ में गई| रन नहीं मिल सका|
3.4 ओवर (4 रन) चौका! हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया और आखिरी समय में उसे थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए चौका बटोरा|
3.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|
3.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
3.1 ओवर (4 रन) चौका!!! आज के मुकाबले का ये पहला बाउंड्री गायकवाड के बल्ले से आती हुई!! ऊपर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने पैर निकालकर कवर्स की ओर ड्राइव किया| बल्ले के बीच में लगकर गेंद शॉर्ट कवर्स फील्डर को बीट करती हुई गई सीमा रेखा के बाहर| चार रन मिला|
2.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा| 3 ओवर के बाद 6/3 चेन्नई|
2.5 ओवर (0 रन) इस बार ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा| कोई रन नहीं|
2.4 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं|
2.3 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया|
2.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल| इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
2.1 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर फाइन लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई विकेट मेडेन ओवर की समाप्ति| बाहर की गेंद को बिना खेले जाने दिया कीपर की तरफ| 5/3 चेन्नई|
1.5 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
अगले बल्लेबाज़ कौन?
1.4 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू!! तीसरा झटका यहाँ पर चेन्नई की टीम को लगता हुआ!! एक और एलबीडबल्यू, अभी भी डीआरएस उपलब्ध नहीं है इसलिए बल्लेबाज़ को जाना होगा वापिस| वैसे पहली नज़र में ही ये देखने पर डेड प्लम्ब लग रहा है| डीआरएस होता भी तो कोई फर्क मुंबई को नहीं पड़ता| जसप्रीत बुमराह के हाथ लगी पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई आउटस्विंग गेंद| बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से स्विंग हुई और बल्ले को बीट करते पैड्स पर जा लगी| अंदर की गेंद के लिए खेलने गए थे बलेल्बज़ लेकिन ये बाहर वाली डाल दी थी| एलबीडबल्यू की अपील गेंदबाज़ के साथ कीपर ने की| अम्पायर ने समय लेकर आउट करार दिया| बल्लेबाज़ अम्पायर के पास जाकर डीआरएस के बारे में पूछने लगे| अम्पायर ने उन्हें बताया कि आप रिव्यु अभी नहीं ले सके क्योंकि डीआरएस उपलब्ध नहीं है| बल्लेबाज़ लौटे पवेलियन| 5/3 चेन्नई|
1.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
1.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
1.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करने जसप्रीत बुमराह आए...
0.6 ओवर (1 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|
0.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
0.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! एक और बार गेंदबाज़ ने बॉल को लेग स्टंप के काफी बाहर डाला| अम्पायर ने वाइड करार दिया|
0.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
रॉबिन उथप्पा अब क्रीज़ पर आयेंगे...
0.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! कॉट ऋतिक शौकीन बोल्ड डैनियल सैम्स| एक ही ओवर में दो बड़ी सफलताएं सैम्स को हासिल होती हुई| मोईन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए| कमाल की शुरुआत मुंबई को मिली है| बाउंसर इस बल्लेबाज़ की कमजोरी रही है और उसी पर प्रहार किया| मोईन के लिए ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली बाउंसर वो भी तेज़ गति के साथ| उसे खेलने चले गए और मिस टाइम पुल कर बैठे| हवा में खिली गेंद और शॉर्ट स्क्वायर लेग की तरफ गई जहाँ से फील्डर ने नीचे आकर एक आसान सा कैच पकड़ लिया| 2/2 चेन्नई
0.4 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद| ये निश्चित ही एक वाइड होनी चाहिए| जी हाँ| ये वाइड ही है|
0.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
मोईन अली अगले बल्लेबाज़ हो सकते हैं...
0.2 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू!! पहला झटका यहाँ पर चेन्नई की टीम को लगता हुआ!! लो भाई, अभी तो डीआरएस भी उपलब्ध नहीं है यानी बल्लेबाज़ को जाना होगा वापिस!! पहली ही गेंद बिना खाता खोले हुए डेवोन कॉनवे पवेलियन लौटे| डैनियल सैम्स के हाथ लगी विकेट| गुड लेग पर डाली गई इनस्विंग गेंद| बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का प्रयास किया| इनस्विंग होकर गेंद अंदर की ओर आई और पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की अपील हुई जिसके बाद अम्पायर ने बिना समय गंवाए आउट करार दिया| बल्लेबाज़ रिव्यु नहीं ले सके क्योंकि तकनीकी ख़राबी के कारण डीआरएस उपलब्द नहीं था| बल्लेबाज़ काफी देर वहां पर खड़े भी रहे लेकिन फिर निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| 1/1 चेन्नई|
0.1 ओवर (1 रन) पहली गेंद पर ही पहला रन आ गया है| इनस्विंग गेंद से की है शुरुआत| पैरों पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर मोड़ दिया| फील्डर जबतक गेंद पर आते बल्लेबाज़ ने तेज़ी से भागकर रन हासिल कर लिया|
दोनों ही फील्ड अम्पायर्स के साथ मुंबई की टीम फील्डिंग करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार कांवे और रुतुराज के कन्धों पर होगा| पहला ओवर लेकर सैम्स तैयार...
(playing 11 ) मुंबई (प्लेइंग इलेवन) - रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, रमनदीप सिंह, टिम डेविड, डैनियल सैम्स, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, राईली मेरेडिथ
(playing 11 ) चेन्नई (प्लेइंग इलेवन) - रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, मोइन अली, शिवम दूबे, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी
एमएस धोनी ने टॉस हारने के बाद कहा कि अब टॉस जीतने या हारने से कोई फर्क नहीं पड़ता है| हमें दोनों के लिए तैयार रहना होगा| जड्डू के ना रहने से काफी फर्क पड़ा है, खासकर उनकी फील्डिंग जिस तरह से है उसको रिप्लेस करना काफी मुश्किल हो जाता है| हाँ सामने वाली टीम काफी अच्छी है| आगे कहा कि हर टीम अच्छी होती है और उनके अनुसार ही क्रिकेट खेलना होता है|
टॉस जीतकर बात करने आए मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे रोहित ने कहा कि पिच गेंदबाज़ी के लिए काफी बेहतर नज़र आ रही है और बाद में यहाँ ड्यू भी आ सकती है| जिसको देखते हुए हमने चेज़ करना का सोचा है और ये हमारी ताक़त भी रही है| टीम के बारे में रोहित ने बताया कि हमने आज के मुकाबले में एक बदलाव किया है| पोलार्ड की जगह ट्रिस्टन स्टब्स को खिलाया गया है|
टॉस – रोहित शर्मा ने कहा हेड्स और हेड्स ही आया, मुंबई ने जीता है टॉस, पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है...
फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..
रवीन्द्र जडेजा, इस खिलाड़ी पर भी सबकी नज़रें जमी हुई थी कि ये टीम का हिस्सा होंगे कि नहीं लेकिन ताज़ा ख़बरों के अनुसार जडेजा टीम का बायो बबल छोड़ चुके हैं और फिलहाल टीम के साथ नहीं हैं| इसका मतलब जड्डू आज का मैच भी नहीं खेलेंगे| पिछले मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने अपनी शानदार लय दिखाई थी और उम्मीद है कि इस मुकाबले में वो उसे जारी रखना चाहेंगे| दूसरी ओर बल्लेबाज़ी में रोहित के साथ-साथ ईशान और तिलक को भी रन लगाने होंगे| अगर आज का मुकाबला चेन्नई जीतती है तो वो कहीं ना कहीं प्ले ऑफ्स की रेस में बनी रहेगी और अगर उन्हें आज हार मिलती है तो इस साल आगे जाने की रेस में उनका सफ़र यहीं समाप्त होता हुआ दिखेगा| लेकिन भाइयों और बहनों माही है तो मुमकिन हैं| डेवोन कांवे की वापसी से टीम में कुछ जान आई है जबकि रुतुराज के फॉर्म में वापिस आने से सलामी जोड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन दे रही है जिसे आज भी जारी रखना चाहेगी येलो आर्मी| यानी जसप्रीत बुमराह के सामने इस जोड़ी को तोड़ने का एक बड़ा चैलेंज होगा| तो दोस्तों कुर्सी की पेटी बाँध लीजिये और तैयार हो जाइए एक महामुकाबले के लिए|
इंडियन टी20 लीग का एल-क्लासिको मुकाबला| मुंबई बनाम चेन्नई| कुल 9 ट्रॉफीज इन दोनों टीमों के नाम दर्ज है लेकिन आज मुकाबला खिताब का नहीं बल्कि मान-सम्मान का होगा| समीकरण और आंकड़े क्या हैं वो हम सब जानते हैं लेकिन आज का ये मुकाबला इन सबसे काफी ऊपर है| एमएस धोनी, पिछली बार इन्होंने मुंबई के खिलाफ खड़े रहकर अपने पुराना जलवा दिखाया था तो क्या एक बार फिर से माही वो कमाल दिखा पायेंगे? या फिर इस बार रोहित शर्मा अपने हिटमैन अंदाज़ में मुकाबले को समाप्त कर देंगे? क्या चेन्नई एक्सप्रेस को पटरी से उतार पाएगी रोहित की पलटन? ऐसे कई सवाल हैं जिनका जवाब अबसे कुछ ही देर में हमें मिल जाएगा| तो हैलो एंड वेलकम दोस्तों! स्वागत है आपका हमारे साथ इंडियन टी20 लीग के मुकाबला नम्बर-59 में जहाँ चेन्नई और मुंबई के बीच एक घमासान मुकाबला देखने को मिलेगा|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर धोनी ने सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ के हाथ के नीचे से निकलकर गेंद मिड ऑफ फील्डर के पास गई| रन नहीं मिल सका|