मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) ऋतुराज गायकवाड को ट्रेंट बोल्ट: शॉटपिच गेंद को खेलने गए बल्लेबाज़| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर एक टप्पा खाती हुई विकेट के ऊपर से कीपर की ओर गई, बाल बाल बचे गायकवाड यहाँ पर| 5 के बाद 18/3 चेन्नई| धोनी पर सबकुछ निर्भर|

4.5 ओवर (4 रन) ऋतुराज गायकवाड को ट्रेंट बोल्ट: बाहरी किनारा और चौका! अटैक इज द बेस्ट फॉर्म ऑफ़ डिफेन्स!! क़दमों का इस्तेमाल करते हुए कवर्स के ऊपर से मारने गए| स्विंग कोहर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और स्लिप के खाली स्थान से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| चेन्नई को इस तरह के लक और रन की बेहद ज़रुरत| CSK vs MI: Match 30: Ruturaj Gaikwad hits Trent Boult for a 4! CSK 18/3 (4.5 Ov). CRR: 3.72


4.4 ओवर (0 रन) ऋतुराज गायकवाड को ट्रेंट बोल्ट: ऑफ स्टंप्स पर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

4.3 ओवर (1 रन) एमएस धोनी को ट्रेंट बोल्ट: लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर धोनी ने पुल किया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई बॉल, एक रन आया|

4.2 ओवर (1 रन) ऋतुराज गायकवाड को ट्रेंट बोल्ट: पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल निकाला|

4.1 ओवर (1 रन) एमएस धोनी को ट्रेंट बोल्ट: धोनी के बल्ले से निकला सिंगल| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर खेलकर एक रन लिया|

3.6 ओवर (0 रन) ऋतुराज गायकवाड को एडम मिल्ने: ऊपर डाली गई गेंद को ऑफ साइड गायकवाड ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं मिल सका|

3.5 ओवर (0 रन) ऋतुराज गायकवाड को एडम मिल्ने: प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

3.4 ओवर (0 रन) ऋतुराज गायकवाड को एडम मिल्ने: शानदार गेंदबाज़ी यहाँ पर मुंबई के गेंदबाजों द्वारा देखने को मिल रही है| एक और डॉट गेंद यहाँ पर मिलने करवाते हुए|

3.3 ओवर (4 रन) ऋतुराज गायकवाड को एडम मिल्ने: चौका!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल लगाया लेग साइड की ओर| हवा में गई गेंद फील्डर फाइन लेग पर मौजूद नहीं| एक टप्पा खाकर गेंद सीमा रेखा के बाहर गई, मिला चार रन| CSK vs MI: Match 30: Ruturaj Gaikwad hits Adam Milne for a 4! CSK 11/3 (3.3 Ov). CRR: 3.14

3.2 ओवर (0 रन) ऋतुराज गायकवाड को एडम मिल्ने: लेंथ में ऊपर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

3.1 ओवर (0 रन) ऋतुराज गायकवाड को एडम मिल्ने: आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

एमएस धोनी हैं अगले बल्लेबाज़...

2.6 ओवर (0 रन) सुरेश रैना को ट्रेंट बोल्ट: आउट!! कैच आउट!! बल्ला तोड़ विकेट!! ये है बोल्ट के करंट का झटका!! एक और झटका चेन्नई को यहाँ पर लगता हुआ| इस बार रैना ने जल्दबाजी दिखाई और बोल्ट का शिकार बन गए| दूसरी सफलता बोल्ट के खाते में जाती हुई| लेंथ गेंद, गति से बल्लेबाज़ की ओर आई| उसे बीच बल्ले पर लिया लेकिन जब शॉट लगाने गए तो उसी दौरान गति से बल्ला टूट गया उर जहाँ मारना चाहते थे वहां गई नहीं गेंद| हवा में खिल गई और पॉइंट पर राहुल चाहर ने पकड़ा एक आसान सा कैच| चेन्नई बड़ी मुसीबत में पड़ती हुई| CSK vs MI: Match 30: WICKET! Suresh Raina c Rahul Chahar b Trent Boult 4 (6b, 1x4, 0x6). CSK 7/3 (3.0 Ov). CRR: 2.33

2.5 ओवर (0 रन) सुरेश रैना को ट्रेंट बोल्ट: एक और डॉट बॉल यहाँ पर आती हुई|

2.4 ओवर (4 रन) सुरेश रैना को ट्रेंट बोल्ट: चौका!! बाउंड्री के साथ रैना ने खोला अपना खाता| विकेट लाइन की गेंद को फ्लिक करने गए बल्लेबाज़| बॉल आउटस्विंग हुई और बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद थर्ड मैन की दिशा में गई चार रनों के लिए| CSK vs MI: Match 30: Suresh Raina hits Trent Boult for a 4! CSK 7/2 (2.4 Ov). CRR: 2.63

2.3 ओवर (0 रन) सुरेश रैना को ट्रेंट बोल्ट: प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

2.2 ओवर (0 रन) सुरेश रैना को ट्रेंट बोल्ट: शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|

2.1 ओवर (0 रन) सुरेश रैना को ट्रेंट बोल्ट: अच्छे टप्पे से तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

1.6 ओवर (1 रन) अंबाति रायुडू को एडम मिल्ने: लेग बाई के रूप में आता हुआ रन| ओह!! ये काफी अधिक दर्द देगा बल्लेबाज़ को यहाँ पर| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को छोरने गए| बॉल टप्पा खाकर सीधे उनके हाथ में लगती हुई लेग साइड की ओर गई| जहाँ से एक रन लेग बाई के रूप में तो मिला| लेकिन दर्द के कारण रायुडू को मैदान के बाहर जाना पड़ा|

1.5 ओवर (0 रन) अंबाति रायुडू को एडम मिल्ने: लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल किया लेग साइड की ओर, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|

1.4 ओवर (0 रन) अंबाति रायुडू को एडम मिल्ने: प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

अंबाति रायुडू बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

1.3 ओवर (0 रन) मोइन अली को एडम मिल्ने: आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट, मोईन अली भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए| महज़ 2 ही रनों पर चेन्नई को लगा है दूसरा झटका| एक छोर से बोल्ट तो दूसरे एंड से मिल्ने ने किया कमाल| बेहतरीन शुरुआत मुंबई के लिए यहाँ पर आती हुई| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई फुलर लेंथ बॉल जिसे दूर से मोईन ने ड्राइव कर दिया| हवा में मार बैठे उसे नीचे नहीं रख पाए| शॉर्ट कवर्स पर खड़े तिवारी ने पकड़ा एक बेहतरीन लो कैच अपने आगे की ओर डाईव लगाते हुए| चेन्नई यहाँ पर पूरी तरह से बैकफुट पर चली गई है| मुंबई के खैमे में ख़ुशी की लहर| 2/2 चेन्नई| CSK vs MI: Match 30: WICKET! Moeen Ali c Saurabh Tiwary b Adam Milne 0 (3b, 0x4, 0x6). CSK 2/2 (1.3 Ov). CRR: 1.33

1.2 ओवर (0 रन) मोइन अली को एडम मिल्ने: एलबीडबल्यू की एक और अपील लेकिन फिर से अम्पायर सहमत नहीं| ओहोहो!! ये गेंद भी लेग स्टम्प के बाहर निकल रही थी| पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई और बल्लेबाज़ को गति से बीट कर गई|

1.1 ओवर (1 रन) ऋतुराज गायकवाड को एडम मिल्ने: हवा में थी यहाँ गेंद लेकिन पॉइंट फील्डर के बाएँ ओर से निकल गई| दूर से ही इस गेंद को ड्राइव कर बैठे थे बल्लेबाज़|

दूसरे छोर से कौन? एडम मिल्ने को सौंपी गई गेंदबाजी..

0.6 ओवर (0 रन) मोइन अली को ट्रेंट बोल्ट: डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| एक बड़ा विकेट इस ओवर से आया| इस बार मोईन के लिए ऑफ़ स्टम्प के बाहर रखी गई गेंद जिसे उन्होंने लीव कर दिया|

अगले बल्लेबाज़ होंगे मोईन अली होंगे...

0.5 ओवर (0 रन) फाफ डु प्लेसिस को ट्रेंट बोल्ट: आउट!! कैच आउट!!! बड़ा झटका यहाँ पर चेन्नई की टीम को लगता हुआ| पहले ही ओवर में बोल्ड ने दिखाया अपना दम| फाफ़ को किया चारों खाने चित| फाफ डु प्लेसिस बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में किया शिकार| ऑफ स्टंप पर डाली गई आउटस्विंग गेंद को डिफेंड करने गए| बॉल स्विंग के साथ उछाल लेकर बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई सीधे शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े फील्डर मिलने के हाथ में गई| जहाँ से मिलने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा अच्छा कैच| 1/1 चेन्नई| CSK vs MI: Match 30: WICKET! Faf du Plessis c Adam Milne b Trent Boult 0 (3b, 0x4, 0x6). CSK 1/1 (0.5 Ov). CRR: 1.2

0.4 ओवर (0 रन) फाफ डु प्लेसिस को ट्रेंट बोल्ट: डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली|

0.3 ओवर (0 रन) फाफ डु प्लेसिस को ट्रेंट बोल्ट: एक स्लिप लेकर इस बार फाफ के लिए हुई गेंदबाजी| लेंथ गेंद थी जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर मिड ऑफ़ की दिशा में पंच किया| फील्डर वहां तैनात, रन का मौका नहीं बन पाया|

0.2 ओवर (1 रन) ऋतुराज गायकवाड को ट्रेंट बोल्ट: लेग बाई के रूप में आया एक रन| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील, लेकिन अम्पायर ने नाकारा| कमाल की गेंदबाज़ी बोल्ट द्वारा देखने को मिली| फुल लेंथ की गेंद इनस्विंग होती हुई अंदर की ओर आई और पैड्स को लगकर थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से एक रन बाई के रूप में मिल गया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि लेग स्टम्प को मिस करते हुए निकल रही थी ये गेंद| वाओ, स्विंग की शानदार पेशकश|

0.1 ओवर (0 रन) ऋतुराज गायकवाड को ट्रेंट बोल्ट: डॉट गेंद के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत| विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ मुंबई की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस के कन्धों पर होगा, जबकि मुंबई के लिए पहला ओवर लेकर ट्रेंट बोल्ट तैयार...

(playing 11 ) मुंबई प्लेइंग-XI- क्विंटन डी कॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, कीरोन पोलार्ड, सौरव तिवारी, क्रुणाल पंड्या, एडम मिलने, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

(playing 11 ) चेन्नई प्लेइंग-XI- ऋतुराज गायकवाड,फाफ डु प्लेसिस,मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाति रायुडू, एमएस धोनी, रवीन्द्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हज़लवुड

कीरोन पोलार्ड ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते थे लेकिन टॉस आपके बस में नहीं होता| ये भी बताया कि एक तरह से ये अच्छा होता है कि आप टॉस ही ना जीतो| रोहित पर अपडेट देते हुए कहा कि वो बिलकुल ठीक हैं और आगे खेलते हुए दिखेंगे| आगे बताया कि इस टूर्नामेंट में हमारे पास काफी मौका है| ये भी बोले कि हार्दिक भी नहीं हैं, अनमोल खेल रहे हैं और उनको आज खुद को साबित करने का एक बड़ा मौका है|

टॉस जीतने के बाद बात करने आए चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| पिच पहले बल्लेबाज़ी के लिए काफी बेहतर है जिसको देखते हुए हम बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर खड़ा करने का पूरा प्रयास करेंगे| आगे टीम के बारे में एमएस धोनी ने बताया कि सैम करन आज का मैच नहीं खेल रहे है जबकि ब्रावो टीम का हिस्सा होगे|

टॉस – पोलार्ड ने कहा हेड्स लेकिन टेल्स आया, चेन्नई ने जीता है टॉस, पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है...

ओह!! ये क्या? टॉस पर रोहित शर्मा नहीं बल्कि कीरोन पोलार्ड दिखे हैं...

वाह जी वाह!!! जसप्रीत बुमराह!! एक और बड़ा नाम, आज ये खिलाड़ी इस लीग का अपना 100वां मुकाबला खेलने जा रहा है...

डेब्यू कैप - मुंबई के लिए अनमोलप्रीत सिंह को मौका दिया गया है| अनमोल आअज अपना डेब्यू कर रहे हैं|

पिच रिपोर्ट - पिच के बारे में बात करने आये इंग्लिश दिग्गज केविन पीटरसन जिन्होंने इसे परखते हुए बताया कि यह वास्तव में कठिन पिच है और परिस्थितियां वास्तव में गर्म हैं। अपनी बात को आगे बढाते हुए कहा कि यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट है और यह हरा-भरा भी दिख रहा है। पीटरसन के अनुसार तेज गेंदबाजों ने 2020 में इस ट्रैक पर ज्यादातर विकेट चटकाए थे। जाते जाते ये भी बताया कि यहाँ लक्ष्य का पीछा करना यहाँ एक अच्छा विकल्प होगा।

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ियों को वार्म अप करते हुए देख सकते हैं। टॉस और प्लेयिंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

अब ज़रा बात कर लेते हैं उस महान खिलाड़ी की जिसने सफ़ेद गेंद से तो अपना रुतबा कायम कर ही रखा था लेकिन अब लाल गेंद से भी दुनिया उसकी बल्लेबाज़ी के लोहे मान रही है| जी हाँ दोस्तों, आप बिलकुल ठीक समझें, हम बात कर रहे मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा की| हाल ही में टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन दिखाया| लेकिन एब एक सवाल ये भी है कि क्या वह जल्द से जल्द टी20 फॉर्मेट में ढल पाएंगे या उन्हें कुछ और समय की आवश्यकता होगी| इसका पता हम जल्द ही लगा लेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इंडियन टी 20 लीग की बैक!! वाओ!! क्या कमाल की फीलिंग्स आ रही है अंदर से, ऐसा लग रहा कि हमने एक अनमोल सपना पूरा कर लिया| इस टी20 लीग की एक बार फिर से शुरुआत हो चुकी है जहाँ बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ के बीच महायुद्ध शुरू होगा| और इससे बड़ी बात क्या होगी कि इस दूसरे हाफ की शुरुआत लीग की दो बड़ी टीमों के बीच से हो रही है| चेन्नई बनाम मुंबई!! धोनी बनाम रोहित, या फिर कहलो कि कप्तान कूल बनाम हिटमैन शर्मा| कांटे की टक्कर, दांतों टेल ऊँगली चबा जाने वाला मुकाबला होने वाला है| दोनों ही दलों में टी 20 के कई बड़े दिग्गज शामिल हैं जिनके नाम कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं|