कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लेटेस्ट स्कोर

इस मुकाबले में बस इतना ही, अब हम चलते है आज के दूसरे मुकाबले की ओर जहाँ मुंबई ने बैंगलोर के खिलाफ़ टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है...

सर जडेजा के बल्ले का चला जादू!!! चेन्नई ने एक दिलचस्प मुकाबले में कोलकाता को 2 विकटों से शिकस्त दे दिया| 172 रनों के लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर आई धोनी की सेना ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े| जिसके बाद दूसरा विकेट 102 के स्कोर पर फाफ डु प्लेसिस (43) के रूप में गिरा| लेकिन फिर मोईन अली (32) ने आकर बड़े शॉट लगाया शुरू कर दिया पर वो भी अपना विकेट लौकी फर्गसन को दे बैठे| वहीँ अंत में काफी शानदार हो गया मैच जिसमे 2 ओवरों में 26 रन चाहिए थे| तभी प्रसिद्ध कृष्ण के ओवर में सर जडेजा (22) ने चार बाउंड्री लगाकर 22 रन जोड़े और मुकाबले को अपनी तरफ कर दिया| तभी आख़िरी ओवर में 4 रन चाहिए थे तो अंतिम ओवर में सुनील नारेन ने 5 गेंदों पर 2 विकेट लेकर 3 रन दे दिए थे| एक टाइम तो ऐसा लगा की मैच सुपर ओवर तक जाएगा| लेकिन तभी दीपक चाहर ने आकर सिंगल लिया और टीम को जीत दिलाया|


19.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! और इसी के साथ चेन्नई ने आखिरी गेंद पर दो विकेट रहते मुकाबला जीत लिया| दो अंकों के साथ चेन्नई प्ले ऑफस में क्वालीफाई करते हुए| इस गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की तरफ स्लॉग करते हुए रन हासिल किया|

19.5 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!! 1 गेंद 1 रन!! जडेजा भी आउट हो गए हैं| ऊपर डाली गई गेंद को स्वीप करने गए लेकिन फ्रंट पैड्स पर खा बैठे| एलबीडबल्यू की अपील हुई और अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने रिव्यु लिया और रिप्ले में देखने पर पता चला कि ये गेंद जाकर मिडिल स्टम्प्स पर लग रही थी|

19.4 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! 2 गेंद 1 रन!! लेग साइड पर खेलने गए लेकिन पैड्स पर खा बैठे|

19.3 ओवर (3 रन) तिग्गी!! स्कोर बराबर!! फाइन लेग की तरफ रैम शॉट खेलते हुए तीन रन भाग लिए| शार्दुल ठाकुर ने अपना काम कर दिया यहाँ पर|

19.2 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! अब 4 गेंदों पर 4 रनों की दरकार| लेग साइड पर खेला था लेकिन गैप नहीं मिला|

19.1 ओवर (0 रन) आउट! कैच आउट!! ट्विस्ट इन टेल!! 5 गेंद 4 रनों की दरकार| क्या सुपर ओवर देखने को मिलेगा| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की तरफ उठाकर मारा, फील्डर वहां पर तैनात और गेंद सीधा उनकी गोद में चली गई| मुकाबला अब रोमांचक हो गया है|

18.6 ओवर (4 रन) चौका! जडेजा ने अब मुकाबला हल्का कर दिया| अब 6 गेंदों पर 4 रनों की दरकार| जडेजा ने काम तमाम कर दिया| युवा कृष्णा अपर दबाव बढ़ गया और उस दबाव में वो बह गए| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल टॉस गेंद को पॉइंट के ऊपर से मार दिया जहाँ से चार रन मिल गए|

18.5 ओवर (4 रन) चौका! धोनी है या जडेजा, ये अब दूसरे धोनी बन गए हैं| सर रविन्द्र जडेजा, यु ब्यूटी!! अब 7 गेंदों पर 8 रनों की दरकार| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव करते हुए गैप हासिल किया और बाउंड्री मिली| मुकाबला अब यहाँ से पूरी तरह से चेन्नई के पाले में चला गया है|

18.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! बैक टू बैक सिक्स यहाँ पर सर जडेजा के बल्ले से देखने को मिली| मुकाबला अभी बाकी है जब तक जडेजा के मैदान पर मौजूद है| आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क, बॉल गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला सिक्स| 8 गेंदों पर 12 रन की दरकार|

18.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| चेन्नई को जीत के लिए 9 गेंदों पर 18 रन चाहिए|

18.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया| चेन्नई को जीत के लिए 10 गेंदों पर 24 रन चाहिए|

18.1 ओवर (1 रन) वाइड यॉर्कर डाली गई ऑफ स्टंप पर गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया| चेन्नई को जीत के लिए 11 गेंदों पर 25 रन चाहिए|

17.6 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया| चेन्नई को जीत के लिए 12 गेंदों पर 26 रन चाहिए|

17.5 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

17.4 ओवर (2 रन) फ्लिक किया और मिड विकेट से दो रन हासिल गया|

17.3 ओवर (0 रन) आउट!!! बोल्ड!! बड़ी विकेट धोनी की यहाँ पर आती हुई| अब कोलकाता मुकाबले में पूरी तरह से वापसी करता हुआ| एक बार फिर से वरुण ने धोनी को बनाया अपना शिकार| रूम बनाकर मारने गए लेकिन गुगली बॉल को पढ़ नहीं पाए और अंदर आ गई गेंद| बल्ला चलाया लेकिन बीट हुए और बॉल जाकर मिडिल स्टम्प से टकरा गई| चेन्नई को लगा है बड़ा झटका, अब जडेजा के ऊपर सारी ज़िम्मेदारी|

17.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

17.1 ओवर (1 रन) रन आउट!!! चेन्नई को लगा एक और झटका| दो रन लेने के चक्कर में गंवाया विकेट| सुरेश रैना 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर पहला रन लिया| जिसके बाद दूसरे रन के लिए भी गए| फील्डर ने गेंद को उठाकर गेंदबाज़ के हाथ में दिया| जहाँ से वरुण चक्रवर्ती ने गेंद को पकड़कर स्टंप्स को लगाया| रन आउट की हुई अपील, अम्पायर ने थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा की गेंद जब गेंदबाज़ ने स्टंप्स पर लगाया था तो बल्लेबाज़ क्रीज़ के काफी बाहर थे| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 142/5 चेन्नई|

16.6 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया| चेन्नई की टीम को जीत के लिए 18 गेंदों पर 31 रन चाहिए|

16.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया एक रन| पैड्स लाइन की गेंद को खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई बॉल पैड्स को लगाकर लेग साइड की ओर गई, जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर एक रन बाई के रूप में लिया|

चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

16.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! बड़ा विकेट, 32 रन बनाकर मोईन अली आउट हुए| अब 20 गेंदों पर 34 रनों की दरकार, परफेक्ट स्टेज महेंद्र सिंह धोनी के लिए| लेंथ बॉल थी जिसे लॉन्ग ऑन फील्डर के ऊपर से उठाकर मारना चाहा लेकिन एलिवेशन नहीं मिल पाया| फील्डर अय्यर वहां पर तैनात थे जिन्होंने सीमा रेखा पर पकड़ा एक आसान सा कैच| अब यहाँ से मुकाबला फिर से टाईट होता हुआ नज़र आ रहा है| 138/4 चेन्नई|

16.3 ओवर (2 रन) फुल टॉस गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| फील्डर वहां मौजूद आंद्रे रसेल जिन्होंने गेंद को पकड़ा लेकिन 2 रन मिल गया|

16.3 ओवर (1 रन) वाइड!! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके| अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया| एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|

16.2 ओवर (1 रन) फ्री हिट गेंद का फ़ायदा नहीं उठा सके रैना| फुल टॉस गेंद को कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया|

16.2 ओवर (1 रन) नो बॉल!! बीमर गेंद यहाँ पर डाल बैठे लॉकी फर्ग्युसन यहाँ पर| अगली गेंद फ्री हिट होगी| गेंदबाज़ ने बॉल को सीधे कीपर की ओर बल्लेबाज़ के सर की ऊपर से फेका, अम्पायर ने नो बॉल दिया|

16.1 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया|

15.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पंच किया ऑफ़ साइड पर एक रन के लिए| 24 गेंदों पर 40 रनों की दरकार|

15.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

15.4 ओवर (0 रन) डॉट बॉल, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

15.3 ओवर (2 रन) नॉट आउट!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई शॉट खेलने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने एक रन लेने गए| फील्डर ने गेंद को गेंदबाज़ी एंड की ओर थ्रो किया| गेंद स्टंप्स को लगकर लॉन्ग ऑन की ओर गई जहाँ से ओवर थ्रो के रूप में एक और रन मिला| रन आउट की हुई अपील, अम्पायर ने थर्ड अम्पायर का सहारा लिया| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद जब स्टंप्स को लगी थी तो बल्लेबाज़ क्रीज़ में थे| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|

15.2 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव करते हुए सिंगल निकाला|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

मैच रिपोर्ट