चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| एक महत्वपूर्ण विकेट भी इससे आया| ऑफ़ साइड पर पंच करते हुए रन हासिल किया| 127/3, 30 गेंदों पर 45 रनों की दरकार|

14.5 ओवर (1 रन) ऑफ़ साइड पर गेंद को गैप में ढकेला और एक रन हासिल किया|


14.4 ओवर (2 रन) दुग्गी, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और दो रन हासिल किया|

14.3 ओवर (4 रन) चौका! आते ही रैना ने दिखाए अपने दम| छोटी लेंथ की गेंद को बड़े आराम से स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ पुल कर दिया| गैप मिला और गेंद सनसनाते हुए सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

सुरेश रैना अगले बल्लेबाज़, 34 गेंदों पर 53 रनों की दरकार...

14.2 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! चेन्नई को लगा तीसरा झटका| अंबाति रायुडू 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे| सुनील नरेन के हाथ लगी पहली विकेट| ऑफ स्पिन गेंद को आगे निकालकर खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे स्टंप्स को जा लगी| काफ़ी निराश होए बल्लेबाज़ यहाँ पर| 119/3 चेन्नई, जीत से 53 रन दूर|

14.1 ओवर (4 रन) चौका!! आगे डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर वहां मौजूद लेकिन मिसफील्ड हुई और गेंद गई सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

13.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| आगे डाली गई कैरम गेंद को स्वीप करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं मिल सका|

13.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को निकालकर लॉन्ग ऑन की ओर गेंद, हवा में गई गेंद लेकिन फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई, एक रन मिला|

13.4 ओवर (1 रन) डीप कवर्स की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

13.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले पर नहीं आई बॉल कीपर के हाथ में गई|

13.2 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर कट किया, फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद, रन नहीं मिला|

13.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

12.6 ओवर (1 रन) फुलर लेंथ बॉल को मिड ऑफ़ की तरफ ड्राइव करते हुए सिंगल हासिल किया| 112/2 चेन्नई|

12.5 ओवर (1 रन) एक और पुल शॉट लेकिन सिंगल ही मिल पाया|

12.4 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला एक रन के लिए|

12.3 ओवर (0 रन) अंदर आती गेंद को लेग साइड पर खेलने गए लेकिन पैड्स पर खा बैठे| कोई रन नहीं हुआ|

12.2 ओवर (1 रन) गैप में गेंद को ढकेला, एक ही रन मिल पाया|

12.1 ओवर (1 रन) लो फुल टॉस!! सामने की तरफ खेला जहाँ से एक रन हासिल हो गया|

12.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|

11.6 ओवर (2 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर तेज़ी से 2 रन अपने नाम किया|

11.5 ओवर (1 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|

11.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

अगले बल्लेबाज़ कौन?

11.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! चेन्नई को लगा बड़ा झटका| फाफ डु प्लेसिस 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे| प्रसिद्ध कृष्णा के हाथ लगी पहली विकेट| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को आगे आकर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट किया| बल्ले पर उतनी अच्छी तरह से नहीं आई गेंद की स्टैंड तक पहुँच सके| हवा में गई फील्डर पीछे मौजूद लॉकी फर्ग्युसन जिन्होंने पकड़ा शानदार कैच| 102/2 चेन्नई, जीत से 70 रन दूर|

11.2 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

11.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|

10.6 ओवर (1 रन) बल्ला चलाया लेकिन ठीक तरह से आई नहीं गेंद| लेग साइड पर गई जहाँ से सिंगल ही मिल पाया| 54 गेंदों पर 71 रनों की दरकार|

10.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया|

10.4 ओवर (4 रन) चौका! कैच का मौका था यहाँ पर कीपर कार्तिक के पास लेकिन एक भरसक प्रयास के बाद भी चूक गए| फुल लेंथ डाईव लगाई थी अपने बाएँ ओर लेकिन बॉल उनके दस्तानों में नहीं आई| लेग स्टम्प के बाहर छोटी गेंद को पुल लगाने गए थे और ग्लव्स से लगकर फाइन लेग बाउंड्री पार कर गई गेंद|

10.3 ओवर (1 रन) एक रन!!! इसी के साथ चेन्नई का 100 रन पूरा हुआ| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|

10.2 ओवर (4 रन) चौका! एक और बाउंड्री अली के खाते में जाती हुई| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल लेंथ बॉल को कवर्स की दिशा में ड्राइव कर दिया| मिड ऑफ़ और कवर्स के बीच से गैप मिला और चार रनों के लिए निकल गई गेंद|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (1 रन) सिंगल लेकर मोईन को स्ट्राइक पर फाफ ने लाया है| सही सोच, वो इस वक़्त बल्ला चला रहे हैं और बाउंड्री बटोर रहे हैं|

मैच रिपोर्ट