कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (6 रन) छक्का! ये लीजिये आंद्रे रसेल का तोफान आया गया है| अब गेंदबाजों की खैर नहीं| सिम करन से की है इसकी शुरुआत| लेंथ बॉल पर अपना पसंदीदा सामने की तरफ वाला शॉट लगाकर पूरे छह रन हासिल किये| 118/4 कोलकाता|

14.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|


14.4 ओवर (4 रन) चौका!!! आंद्रे रसेल के बल्ले से आती हुई इस ओवर की एक और बाउंड्री| लेंथ में छोटी डाली गई ऑफ स्टंप्स के बाहर की गेंद को जगह बनाकर पॉइंट फील्डर के ऊपर से खेला, गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

14.3 ओवर (0 रन) कट लगाने गए लेकिन कम गति की गेंद के कारण चकमा खा गए| कोई रन नहीं हुआ यहाँ पर|

14.2 ओवर (4 रन) चौका!!! आंद्रे रसेल के बल्ले से आती हुई बाउंड्री| बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर| चार रन मिला|

14.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बॉल एक टप्पा खाकर कीपर के हाथ में गई|

टाइम आउट का समय!!! 14 ओवर की समाप्ति के बाद 104/4 कोलकाता| अब यहाँ से 6 ओवर शेष, नितीश रान और आंद्रे रसेल पर काफी बड़ी ज़िम्मेदारी...

13.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

13.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|

13.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

13.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को पुल लगाने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद कीपर के हाथ में गई| अम्पायर ने वाइड करार दिया|

13.3 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर गेंद को उड़ाकर खेला| एक टप्पा खाकर फील्डर तक पहुँची गेंद एक रन मिला|

13.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड किया|

13.1 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया एक रन| पैड्स लाइन की गेंद को खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई बॉल पैड्स को लगाकर लेग ऑफ की ओर गई, जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर एक रन बाई के रूप में लिया|

12.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

12.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर एक रन पूरा किया|

12.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर स्वीप करते हुए एक रन लिया|

12.3 ओवर (1 रन) पहली ही गेंद पर सिंगल लेकर आंद्रे रसेल ने अपना खाता खोला| आगे डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेलकर रक रन निकाला|

आंद्रे रसेल बल्लेबाज़ी करने मैदान में आए...

12.2 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! रवींद्र जडेजा ने त्रिपाठी को आउट करते हुए मोमेंटम को अपनी ओर झुकाया| अपने अर्धशतक से चूक गए राहुल| विकेत्र तो विकेट लाइन में रखने की ज़रुरत थी और जडेजा ने वही किया| बल्लेबाज़ गेंद को रिवर्स स्वीप मारने गए और लाइन से बीट हुए| बॉल जाकर सीधा ऑफ़ स्टम्प उड़ा गई और बूम| चेन्नई ने यहाँ पर एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है| पिछले कुछ समय से बल्लेबाजों पर दबाव बन रहा था और विकेट उसके नतीजे में आई| 89/4 कोलकाता|

12.1 ओवर (0 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेला लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| कोई रन नहीं हुआ|

11.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

11.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल लगाने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे बदन को जा लगी| रन नहीं मिल सका|

11.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया|

11.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

11.2 ओवर (2 रन) कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन लिया|

11.1 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

10.6 ओवर (1 रन) 6 गेंद 6 सिंगल!! कवर्स पर ड्राइव कर दिया जहाँ से एक रन मिला| 84/3 कोलकाता| बेस तैयार है अब एक बड़े स्कोर तक पहुँचने की ज़रुरत|

10.5 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को ऑन साइड पर खेलते हुए रन हासिल किया|

10.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!! कसे हुई गेंदबाजी जड्डू द्वारा| बल्लेबाज़ को अधिक रूम नहीं दे रहे कि बड़ा शॉट लगा सके|

10.3 ओवर (1 रन) केग साइड पर खेला और रन हासिल किया|

10.2 ओवर (1 रन) हलके हाथों से बॉल को पुश किया कवर्स की तरफ जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

मैच रिपोर्ट