कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!! एक और विकेट इस ओवर से आई| जडेजा का क्या शानदार ओवर आया है, मैच टर्निंग ओवर कह सकते हैं इसे| अब चेन्नई पूरी तरह से मुकाबले में ऊपर आती हुई| बिना खाता खोले शाकिब को जाना होगा पवेलियन| टर्न होकर अंदर आई गेंद जिसे लेग साइड पर खेलने गए लेकिन बेअथुए और फ्रंट पैड्स पर खा बैठे गेंद| जडेजा और बाकी फील्डर काफी कॉंफिडेंट दिखे, एलबीडबल्यू की अपील हुई और अम्पायर ने बिना समय गंवाए उसे आउट करार दिया| देखने में ही ये डेड प्लम्ब लग रहा था और वही हुआ| 120/6

14.6 ओवर (1 रन) नॉट आउट!!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेवाज़ बीट हुए जिसके बाद कीपर ने गेंद को पकड़कर स्टंप्स को लगाया| लेग अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा की गेंद जब स्टंप पर कीपर ने लगाया तो शाकिब का पैर क्रीज़ के अंदाज़ था| नोट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| जिसके बाद ये गेंद को अम्पायर ने वाइड ही करार दिया!!! क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|


अगले बल्लेबाज़ शाकिब आये हैं...

14.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक बड़ा विकेट, खतरनाक बल्लेबाज़ी कर रहे कार्तिक कोण जाना होगा वापिस| जडेजा ने काम तमाम कर दिया है| अम्बाती द्वारा एक आसान सा कैच स्क्वायर लेग बाउंड्री पर| छोटी गेंद थी जिसे पुल किया था, जब शॉट लगा तो ऐसा लगा कि ये छह रनों के लिए निकल जाएगा लेकिन ये तो सीधा फील्डर के हाथों में चली गई गेंद| अब कोलकाता यहाँ से मुकाबले में पीछे होती हुई| 119/5 कोलकाता|

14.4 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|

14.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेलकर सिंगल लिया|

14.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

14.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक शॉट खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे पैड्स को जा लगी| कार्तिक रन लेना चाहते थे लेकिन मॉर्गन ने मना किया|

13.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक कसे हुए और सफल ओवर की समाप्ति, कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया| 117/4 कोलकाता, 36 गेंदों पर 76 रनों की दरकार| अब यहाँ से बूम-बूम देखने को मिलेगा|

13.5 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद पर पुल करने गए| मिस टाइम हुए, बल्ले से लगने के बाद ऑफ़ साइड पर गई गेंद जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

13.4 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

13.3 ओवर (6 रन) छक्का! पहली ही गेंद पर कार्तिक ने जड़ा छह रन| कमाल का पुल शॉट और गेंद सीधा स्क्वायर लेग बाउंड्री के पार जहाँ से मिले पूरे छह रन| कार्तिक लगता है पूरा सोच समझकर आये हैं|

नए बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक आये हैं...

13.2 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! कोलकाता के एक और बल्लेबाज़ अब पवेलियन की ओर लौटे| दीपक चाहर के हाथ लगी पहली विकेट| शुभमन गिल 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे| फुलटॉस गेंद को लैप शॉट खेलने गए| बल्ले पर आई नहीं बॉल सीधे पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने समय गंवाए बिना ही ऊँगली उठाया और आउट करार दिया| चेन्नई के लिए मैच पूरी तरह से खोल सा गया है अब| 108/4 कोलकाता|

13.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

12.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

12.5 ओवर (4 रन) चौका! इसी के साथ गिल ने अपना अर्धशतक पूरा किया| एक बड़े स्टेज पर टीम के लिए लाजवाब बल्लेबाज़ी करते हुए| इनसे टीम को आज एक बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी और वही करते हुए भी| फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया कवर्स की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| अब गिल को आखिरी तक खेलना होगा|

12.4 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा| कोई रन नहीं, लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को  स्वीप शॉट खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को जा लगी|

12.3 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से 2 रन मिल गया|

12.2 ओवर (2 रन) दो रन!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया दो रनों के लिए|

12.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिला|

11.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ड्राइव किया गेंद को मिड ऑफ़ की और लेकिन रन नही हुआ| 12 ओवर के बाद 99/3 कोलकाता, जीत के लिए 94 रन चाहिए|

11.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया|

11.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगा लिया|

इयोन मॉर्गन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

11.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! दो विकेट पिछले ओवर में और एक इस ओवर में| मुकाबला बदल चुका है, पिछले 9 रनों पर 3 विकेट गिरे| चेन्नई द्वारा शानदार वापसी| महज़ 2 रन बनाकर नारेन लौट गए पवेलियन| कमाल की कप्तानी धोनी द्वारा, जैसे ही नारेन को क्रीज़ पर आता देखा अपने मेन गेंदबाज़ को लाये और विकेट चटकाई| छोटी लेंथ पर तेज़ गति से डाली गई गेंद जिसे मिड विकेट बाउंड्री की तरफ पुल किया| फील्डर वहां पर तैनात थे जडेजा जिन्होंने सीमा रेखा के ठीक पहले कैच को लपक लिया| अब यहाँ से मुकाबले में मज़ा आएगा| 97/3 कोलकाता||

11.3 ओवर (1 रन) वाइड! बेहतरीन यॉर्कर!! लेग स्टम्प के बाहर रह गई, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

11.2 ओवर (2 रन) दुग्गी!! रूम बनाकर इस गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला, पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग और हासिल कर लिया|

11.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ बॉल को सामने की तरफ खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

एक और विकेट!! वन ब्रिंग्स टू!! अब कौन आएगा बल्लेबाज़ी के लिए| ये लीजिये सुनील नारेन आये हैं...

10.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! दूसरा बड़ा झटका यहाँ पर कोलकाता की टीम को लगता हुआ| एक ही ओवर में शार्दूल ठाकुर ने हासिल किया दो विकेट| माही ने मुकाबले में वापसी कर लिया है| नितीश राणा बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद को हलके हाथों से मिड ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लेना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले को लगकर मिड ऑफ की ओर हवा में गई जहाँ पर खड़े फील्डर फाफ डु प्लेसिस ने कोई गलती नहीं करते हुए कैच पकड़ा| 93/2 कोलकाता, जीत से 100 रन दूर|

10.5 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

10.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

नितीश राणा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

10.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! इस बार किस्मत का साथ नहीं मिलेगा अय्यर को यहाँ पर| चेन्नई को लार्ड ठाकुर ने दिलाया ब्रेक थ्रू, अब यहाँ से चेन्नई के पास वापसी का मौका| 50 रनों की एक बेहतरीन पारी का हुआ अंत| जडेजा द्वारा एक बेहतरीन हाई कैच लपका गया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुलर लेंथ जिसे सामने की तरफ उठाकर मारा| शायद शॉट पहले खेल गए और दूरी नहीं हासिल कर पाए| काफी ज्यादा हवा खिल में गई गेंद जिसके नीचे आकर जडेजा ने पकड़ा एक बेहतरीन कैच| 91/1 कोलकाता, लक्ष्य से 102 रन दूर|

10.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेला, एक रन आया|

10.2 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|

मैच रिपोर्ट