
वहीँ गायकवाड़ (53) ने थोड़ा समय क्रीज़ पर बिताने के बाद ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करना शुरू कर दिया और बाउंड्री लगाने लगे| इसी दौरान रुतुराज ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया| 16 ओवर तक चेन्नई की टीम का स्कोर 110 रनों के पार था लेकिन स्कोर बोर्ड पर बड़ा टोटल खड़ा करने के लिए अंतिम के ओवरों में बड़ा शॉट लगाने की दरकार भी थी| यहीं सोच के साथ गायकवाड़ ने राशिद खान के उस ओवर में बड़ा शॉट लगाने का मन बनाया और उनकी फ़िरकी के जाल में फ़स गए| अंत में धोनी (7) ने जगदीसन (39) के साथ मिलकर कुछ सिंगल डबल लगाते हुए धीरे-धीरे अपनी टीम के स्कोर को 133 रनों तक पहुँचाया| इसी बीच हार्दिक ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें मोहम्मद शमी ने 2 विकेट निकालकर दिया जबकि राशिद, किशोर और जोसेफ के हाथ 1-1 सफ़लता आई| अब देखना होगा कि गुजरात की टीम किस सोच के साथ 134 रनों के छोटे से लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर आती है|
बेहतरीन गेंदबाज़ी यहाँ पर गुजरात के गेंदबाजों के द्वारा देखने को मिली!!! अंतिम के 5 ओवरों में एक भी बाउंड्री नहीं देते हुए चेन्नई जैसी ख़तरनाक बल्लेबाज़ी लाइनअप वाली टीम को 133 रनों पर ही रोक दिया!!! रुतुराज गायकवाड़ के द्वारा खेली गई अर्धशतकीय पारी के दम पर चेन्नई ने गुजरात के सामने 134 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई धोनी की सेना ने शुरुआत धीमी अंदाज़ में की| हालाँकि इसी बीच चेन्नई को पहला झटका डेवोन कॉनवे (5) के रूप में लगा| जिसके बाद मैदान पर आए मोईन अली (21) ने गायकवाड़ के साथ मिलकर पारी को संभाला और धीरे-धीरे स्कोर बोर्ड को चलाने गए| दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 57 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी हुई लेकिन रन गति को बढ़ाने के प्रयास में मोईन ने बड़ा शॉट लगाना चाहा और अपना विकेट गँवा बैठे|
19.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ शमी के एक बेहतरीन ओवर की समाप्ति हुई| महज़ छह ही रन इस ओवर से आये| चेन्नई की पारी 133 रनों पर हुई समाप्त यानी अब गुजरात के सामने 134 रनों का लक्ष्य रखा गया है| इस गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ ज़मीनी शॉट खेला और दो रन भाग लिए|
19.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप के काफी बाहर जाकर बल्लेबाज़ ने स्कूप शॉट खेलने का प्रयास किया| गेंद बल्ले के ऊपर आई नहीं और सीधा स्टंप्स के ऊपर से कीपर के हाथ में गई| रन नहीं मिला|
19.4 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर गाइड किया| एक रन मिल गया|
मिचेल सैंटनर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
19.3 ओवर (0 रन) आउट! कैच आउट!! कॉट यश दयाल बोल्ड मोहम्मद शमी| बड़ी मछली शमी ने जाल में फंसा ली| धोनी को 7 रनों पर आउट कर दिया यानी अब अगली कुछ गेंदों पर रन कम हो जायेंगे| यॉर्कर के इंतज़ार में क्रीज़ के अंदर खड़े थे, छोटी बॉल डालकर ब्लफ कर दिया गया| धोनी ने पुल तो लगाया लेकिन गेंद सीधा हवा में गई कैचिंग मिड विकेट फील्डर की तरफ जहाँ से एक आसान सा कैच पकड़ा गया| 130/5 चेन्नई|
19.2 ओवर (2 रन) बढ़िया यॉर्कर!! धोनी ने बल्ला चलाया और अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग की तरफ गई गेंद जहाँ से दो रन भाग लिया गया|
19.1 ओवर (1 रन) वाइड लॉन्ग ऑफ़ की तरफ गेंद को खेला जहाँ से एक रन ही लिया|
18.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए एक रन हासिल किया| 127/4 चेन्नई|
18.6 ओवर (1 रन) एक और वाइड!! फिर से ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|
18.5 ओवर (1 रन) एक और अच्छी गेंद| सिंगल ही मिलेगा इसपर| फुल आउट साइड ऑफ़ गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| एक ही रन हासिल हुआ|
18.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!! लॉन्ग ऑफ़ की तरफ खेलते हुए रन पूरा किया गया|
18.3 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प पर फील्डर लगाया गया है और उसी प्लान से गेंदबाजी करते हुए| धोनी ने ऑफ़ साइड पर खेला जहाँ से एक रन मिला|
18.2 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए| हवा में लॉन्ग ऑन पर गई गेंद लेकिन नो मेंस लैंड में गिरी| एक रन मिला|
18.2 ओवर (1 रन) वाइड! एक और बार ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर इस गेंद को डाला| वाइड दी गई|
18.2 ओवर (1 रन) वाइड! चलकर ऑफ़ स्टम्प के बाहर आये थे लेकिन काफी बाहर डाल दी गई गेंद| अम्पायर द्वारा वाइड करार दिया गया|
18.1 ओवर (0 रन) बढ़िया यॉर्कर गेंद| बल्लेबाज़ उसपर कुछ ख़ास नहीं कर पाए| कीपर तक गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ|
17.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
17.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
17.4 ओवर (0 रन) इस बार बड़ा शॉट लगाने गए थे गेंद पर लेकिन असफल रहे| रन का मौका नहीं बन सका| कोई रन नहीं|
17.3 ओवर (1 रन) आगे आकर गेंद को लेग साइड पर खेला| एक ही रन मिल पाया|
17.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
17.1 ओवर (1 रन) फ्लैट स्वीप शॉट!! मिड विकेट फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई गेंद जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
16.6 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद पर धोनी ने डीप पॉइंट की ओर ड्राइव करते हुए दो रन पूरा किया| 116/4 चेन्नई|
16.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड किया|
16.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर ड्राइव करने का मन बनाया| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद पैड्स को जा लगी| रन नहीं मिला|
एमएस धोनी अब क्रीज़ पर आते हुए...
16.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट ऋद्धिमान साहा बोल्ड अल्जारी जोसफ| एक बार फिर से बाउंसर गेंद पर आउट हुए शिवम| बिना खाता खोले पवेलियन लौटे| शरीर पर डाली गई छोटी गेंद से बचने गए| गेंद उनके शरीर पर थी इस वजह से पुल नहीं लगाया और उसी वक़्त आँख बंद हो गई| गेंद ने ग्लव्स को चूमा और हवा में कीपर की तरफ गई बल्लेबाज़ के कंधे पर लगने के बाद जहाँ से एक आसान सा कैच पकड़ा गया| 114/4 चेन्नई|
16.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
16.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेलकर सिंगल ले लिया|
शिवम दुबे अगले बल्लेबाज़...
15.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट मैथ्यू वेड बोल्ड राशिद खान| 53 रन बनाकर पवेलियन लौट गए गायकवाड| अब यहाँ से बड़ा शॉट लगाना अनिवार्य था और उसी के लिए गए| गुगली गेंद थी जिसे पिक कर लिया था और मिड विकेट की तरफ उठाकर भी मारा| गेंद बल्ले पर ठीक तरह से आई नहीं और हवा में फील्डर की तरफ गई जहाँ से एक आसान कैच का मौका बन गया| 113/3 चेन्नई|
15.5 ओवर (1 रन) इस बार भी बैकफुट पर जाकर मिड विकेट की तरफ पुल शॉट खेला| फील्डर तैनात, एक ही रन मिल पायेगा|
15.4 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा से एक रन हासिल किया पुल शॉट खेलने के बाद||
15.3 ओवर (0 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए बड़ा शॉट लगाने गए लेकिन शरीर पर खा बैठे गेंद| कोई रन नहीं|
15.2 ओवर (1 रन) एक और सिंगल| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
15.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! लेग साइड पर पुल शॉट लगाया और डीप से सिंगल हासिल किया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
...रन चेज़...