गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया| गुजरात को जीत के लिए अब 30 गेंद पर 26 रन चाहिए|

14.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर मिलर ने खेला| एक रन आया|


14.4 ओवर (0 रन) फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

14.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

14.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर साहा ने डीप कवर्स की ओर खेला| एक रन आया|

14.1 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

13.6 ओवर (1 रन) बैक फुट से मिलर ने गेंद को डीप कवर्स की ओर पुश किया| एक रन मिल गया| गुजरात को अब जीत के लिए 36 गेंद पर 30 रन चाहिए|

13.5 ओवर (0 रन) कवर्स की ओर गेंद को पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

13.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

13.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

13.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ ऋद्धिमान साहा ने अपना अर्धशतक पूरा किया!!! बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया| चेन्नई vs गुजरात: Match 62: FIFTY! Wriddhiman Saha completes 50 (42b, 7x4, 1x6). GT 102/3 (13.3 Ovs). Target: 134; RRR: 4.92

13.2 ओवर (1 रन) लेग बाई का रन आया| पैड्स को लगकर कीपर की तरफ जा रही थी बॉल जिसे धोनी ने डाईव लगाकर रोक दिया| चौका बचाया, एक ही रन मिला|

डेविड मिलर अगले बल्लेबाज़...

13.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! एक बार फिर से गेंदबाज़ी में आए मथीषा पथिराना और पहली ही गेंद पर फिर से विकेट अपने नाम किया!! हार्दिक पंड्या 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे| पैड्स लाइन पर डाली गई धीमी गति की गेंद से चकमा खा गए हार्दिक| लेग साइड की ओर फ्लिक करने गए थे| गेंद टप्पा खाकर धीमी आई| फ्लिक करने के चक्कर में बल्ले का मुंह जल्दी बंद हो गया और बल्ले का लीडिंग एज लेकर मिड ऑफ की ओर हवा में गई जहाँ से शिवम दुबे ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 100/3 गुजरात| चेन्नई vs गुजरात: Match 62: WICKET! Hardik Pandya c Shivam Dube b Matheesha Pathirana 7 (6b, 1x4, 0x6). GT 100/3 (13.1 Ov). Target: 134; RRR: 4.98

12.6 ओवर (1 रन) सिंगल! 100 रन भी गुजरात के पूरे हुए| लेग साइड पर हीव करने गए लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं गेंद| एक ही रन मिला| अब लक्ष्य से 34 रन दूर गुजरात|

12.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

12.4 ओवर (1 रन) हार्दिक ने इस गेंद को बैकफुट से लॉन्ग ऑफ़ की तरफ पंच किया जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

12.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा इस बार| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

12.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

12.1 ओवर (0 रन) लेग स्पिन गेंद को लाइन में आकर खेलना चाहा लेकिन लीडिंग एज लेकर पॉइंट पर गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ|

11.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

11.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुश किया| एक रन आया|

11.4 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

11.3 ओवर (4 रन) चौका!!! हार्दिक ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!!! ताक़त का भरपूर इस्तेमाल करते हुए पंड्या, स्लॉग शॉट खेला गया और गेंद मिड विकेट पार कर गई चार रनों के लिए| चेन्नई vs गुजरात: Match 62: Hardik Pandya hits Moeen Ali for a 4! GT 94/2 (11.3 Ov). Target: 134; RRR: 4.71

हार्दिक पंड्या बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

11.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट शिवम दुबे बोल्ड मोईन अली| 20 रन बनाकर वेड लौटे पवेलियन| ओह!! शॉट खेलते वक़्त बल्ला भी हाथ से छूटा जो कीपर धोनी के सर के ऊपर से उनके पीछे गिरा| बाल-बाल बचे माही वरना बल्ला उन्हें जाकर लग सकता था| ऑफ़ स्पिन गेंद को आगे आकर बड़ा शॉट लगाने गए| बल्ला हाथ से निकल गया और इस वजह से मिस टाइम कर बैठे वेड| लॉन्ग ऑन की तरफ हवा में गई गेंद जहाँ से एक आसान सा कैच लपक लिया गया| 90/2 गुजरात, लक्ष्य से 44 रन दूर| चेन्नई vs गुजरात: Match 62: WICKET! Matthew Wade c Shivam Dube b Moeen Ali 20 (15b, 2x4, 0x6). GT 90/2 (11.2 Ov). Target: 134; RRR: 5.08

11.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ साइड पर इस गेंद को खेला लेकिन गैप हासिल नहीं हो सका| कोई रन नहीं हुआ|

10.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| स्वीप शॉट ज़रूर खेला लेकिन फील्डर वहां मौजूद| रन नहीं आया| 90/1 गुजरात|

10.5 ओवर (2 रन) दुग्गी, ऊपर डाली गई गेंद को लॉफ्ट किया कवर्स की तरफ और दो रन हासिल कर लिया|

10.4 ओवर (1 रन) इस बार गेंद को बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

10.3 ओवर (4 रन) बाईज का चौका!! पैड्स के पास थी गेंद| फ्लिक लगाने गए लेकिन बीट हुए और वहीँ से कीपर को बीट करते हुए फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई गेंद चार रनों के लिए|

10.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को फाइन लेग की तरफ खेला जहाँ से एक रन मिल गया|

मैच रिपोर्ट