विज्ञापन
This Article is From May 15, 2022

गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर बड़ा शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा दर्शकों के बीच और मिला सिक्स| 15 ओवर के बाद 109/2 चेन्नई| चेन्नई vs गुजरात: Match 62: It's a SIX! Narayan Jagadeesan hits Sai Kishore. CSK 109/2 (15.0 Ov). CRR: 7.27

14.5 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर गेंद को खेलकर बल्लेबाज़ ने एक रन निकाला|

14.4 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

14.3 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को रिवर्स स्वीप करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

14.2 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ चेन्नई की टीम का 100 रन पूरा हुआ!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधा शॉट खेला| गेंदबाज़ के ऊपर से गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| चेन्नई vs गुजरात: Match 62: Narayan Jagadeesan hits Sai Kishore for a 4! CSK 101/2 (14.2 Ov). CRR: 7.05

14.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ ऋतुराज गायकवाड ने अपना अर्धशतक पूरा किया!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर पुश किया| एक रन मिला| अपना पचासा पूरा किया और अब उन्हें यहाँ से टीम के लिए कुछ बड़े शॉट्स लगाने की ज़रुरत होगी| चेन्नई vs गुजरात: Match 62: FIFTY! Ruturaj Gaikwad completes 50 (44b, 4x4, 1x6). CSK 97/2 (14.1 Ovs). CRR: 6.85

13.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! आगे की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर पुश किया| एक रन आ गया|

13.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद लेकिन एक रन लेने से नहीं रोक पायेगे|

13.4 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर पुश किया| एक रन हो गया|

13.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|

13.2 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर गायकवाड ने पुल शॉट खेला| एक रन ही मिल सका|

13.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेलकर सिंगल निकाला|

टाइम आउट का समय हुआ| अब इस ब्रेक में टीम काफी सोच विचार करती हुई नज़र आएँगी| 90/2 है चेन्नई और अब इस बाकी बचे 7 ओवर में कम से कम 80 रन और बनाने को देखेगी गुजरात को विकेट्स की तलाश| इसलिए अब अगली 42 गेंदें बेहद रोमांचक होने वाली हैं|

12.6 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर गेंद को खेलकर बल्लेबाज़ ने सिंगल बटोरा|

12.5 ओवर (0 रन) जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट कवर्स की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद| रन का मौका नहीं बन सका|

12.4 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को हवा में खेला| एक टप्पा खाकर फील्डर के पास गई बॉल, एक रन मिला|

12.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

12.2 ओवर (4 रन) चौका!!! बाहरी किनारा और चार रन मिल गया!! ऑफ स्टंप पर पटकी हुई गेंद| बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट शॉट खेलना चाहा| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए| चेन्नई vs गुजरात: Match 62: Narayan Jagadeesan hits Sai Kishore for a 4! CSK 87/2 (12.2 Ov). CRR: 7.05

12.1 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद क खेलकर गायकवाड ने सिंगल ले लिया|

11.6 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर पटकी हुई गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर पुल शॉट खेला| फील्डर से वहां पर हुई मिसफील्ड और एक रन मिल गया|

11.5 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

11.4 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया मिड विकेट की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| चेन्नई vs गुजरात: Match 62: Ruturaj Gaikwad hits Alzarri Joseph for a 4! CSK 81/2 (11.4 Ov). CRR: 6.94

11.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया और रन लेने को भागे| फील्डर ने गेंद को पकड़ा और नॉन स्ट्राइकर की ओर थ्रो किया| गेंद स्टंप्स को मिस करती हुई शॉर्ट फाइन लेग फील्डर के हाथ में गई| एक रन मिल गया|

11.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

11.1 ओवर (0 रन) जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर गाइड किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|

10.6 ओवर (0 रन) शॉर्ट कवर्स की ओर गेंद को पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

10.5 ओवर (0 रन) छोटी डाली गई गेंद को लीव करना सही सोच यहाँ पर बल्लेबाज़ द्वारा|

10.4 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

10.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर पुश किया सिंगल हो गया|

10.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट किया| एक रन मिल गया|

10.1 ओवर (1 रन) आगे आकर ऑफ स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट खेला| फील्डर पीछे मौजूद, एक रन ही मिल सका|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: