चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लेटेस्ट स्कोर

तो कैसा लगा दोस्तों आपको ये मुकाबला जहाँ चेन्नई ने दिल्ली को 91 रनों से करारी शिकस्त दी!! आज के लिए बस इतना ही, अब आपसे फिर कल होगी मुलाकात मुंबई और कोलकाता के बीच होने वाले मैच के साथ| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार डेवोन कॉनवे को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| इस पुरस्कार को हासिल करने के बाद बात करने के दौरान कॉनवे बेहद खुश दिखाई दिए| आगे ये कहते हुए सुनाई दिए कि चीज़ों को सिंपल रखना मेरी सोच थी| पिछले कुछ मुकाबले से जैसे करता चला आ रहा बस उसी को दोहराना चाहता था| अपनी बल्लेबाज़ी पर कहा कि गायकवाड के साथ वो साझेदारी शानदार थी और उनके साथ बल्लेबाज़ी करने में बड़ा मज़ा भी आता है| मैं अपने गेंम पर ध्यान देता हूँ और टीम की ज़रुरत के अनुसार बल्लेबाज़ी करने को सोचता हूँ| स्वीप शॉट पर कहा कि मैं धोनी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ| उन्होंने मुझे बताया कि इस शॉट के लिए मुझे क्या करना चाहिए और कैसे क़दमों का इस्तेमाल भी करना चाहिए|


मैच जीतने के बाद बात करने आए चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने बताया कि हम टॉस पर ज़्यादा ध्यान नहीं देते हैं| अगर हम टॉस जीत गए तो अच्छा है लेकिन अगर हार जाते हैं तो जो आये उसी में बेहतर करने की कशिश करते हैं| आगे धोनी ने बोला कि हमने शुरुआत बेहतर की और बोर्ड पर अच्छा टोटल खड़ा किया जिसके कारण हमने मुकाबले को अपने नाम किया| जाते-जाते धोनी ने कहा कि जब मैं बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आया तो बस कुछ गेंदें ही बची हुई थी जिनपर आते के साथ बड़ा शॉट खेलना ही था| मैंने सिक्स लगाया लेकिन कुछ गेंद ऐसी थी जिनपर मैं और भी रन बना सकता था| अंत में ये भी बताया कि हम एक वक़्त में एक मुकाबले को देखते हैं| सामने वाली टीम या फिर पॉइंट्स टेबल पर क्या समीकरण है उसपर मैं अधिक ध्यान नहीं देता|

मैच गंवाने के बाद बात करने आए दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत ने बताया कि चेन्नई की टीम ने आज हमें बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों ही डिपार्टमेंट में चारों खाने चित कर दिया| आगे पंत ने कहा कि अब बस एक चीज़ है जो हम आगे देख सकते हैं वह है अगले आने वाले हमारे तीन मुकाबले जिससे अगर हम जीत जाते हैं तो हमारी टॉप चार में जाने की उम्मीद जिंदा रहेगी|

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

जिस तरह से मोईन ने एक के बाद एक मध्यक्रम के बल्लेबाजों को चलता किया उससे दिल्ली की बल्लेबाजी की कमर टूट गई| वैसे अगर मेरी नज़रों से देखा जाए तो चेन्नई की पारी में बल्लेबाजों ने क़दमों का बखूबी इस्तेमाल किया था और सफल भी हुए थे लेकिन इस पारी में दिल्ली के बल्लेबाजों ने ऐसा कुछ भी नहीं किया| शायद यहीं पर वो चूकते हुए नज़र आये| टॉस जीतकर आज पहले गेंदबाजी करने का फैसला पन्त एंड कम्पनी के लिए फिर से ग़लत साबित हो गया| पहले बोर्ड पर चेन्नई को 208 रन बनाने दिए और फिर इस हाई स्कोरिंग पिच पर रन चेज़ में खुद बिखर गए| वॉर्नर, मार्श और पन्त को एक बेहतर स्टार्ट तो मिला लेकिन मार्श के अलावा बाकी दोनों बल्लेबाज़ अपनी उस लय में नहीं दिखे जिसके लिए वो जाने जाते हैं| इन बल्लेबाजों के आलावा दिल्ली के बल्लेबाजों का स्कोरकार्ड किसी टेलीफोन नम्बर की तरह ही दिखा| अंत में शार्दूल ठाकुर ने 24 रन बनाकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया और कुछ इज्ज़त बचाई|

दिल्ली की एक जीत एक हार का सिलसिला यहाँ पर भी बरकरार है| लगातार दो जीत से एक बार फिर से वंचित रह गई पन्त एंड आर्मी| टॉस तो टीम के हित में जा रहा लेकिन नतीजा उनके पक्ष में नहीं जा पा रहा| गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाज़ी भी इस टीम की पूरी तरह से फ्लॉप होती नज़र आ रही है| साथ ही आज के इस रन चेज़ में जो एक बड़ा कोलैप्स देखने को मिला है जो दिल्ली को डुबा गया| दूसरी तरफ चेन्नई के लिए पहली पारी में रुतुराज गायकवाड और डिवॉन कांवे हीरो रहे थे इस दूसरी पारी में मोईन अली नामक सुपर हीरो सामने आया|

चेन्नई ने दिल्ली को 91 रनों से दी करारी शिकस्त!! ये इस सीज़न किसी भी टीम की रनों के मामले में सबसे बड़ी हार होगी| ताश के पत्तों की तरह बिखर गई दिल्ली की टीम| चेन्नई के खिलाड़ियों ने आज उन्हें चारो खाने चित कर दिया| एमएस धोनी, जैसे ही इस खिलाड़ी ने टीम की कमान संभाली वैसे ही एक के बाद एक जीत येलो आर्मी के खाते में जाती हुई दिख रही है| दिल्ली पूरी तरह से हताश निराश नज़र आ रही है अब यहाँ पर|

17.4 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! ब्रावो स्पेशल!! इसी के साथ चेन्नई ने दिल्ली को 91 रनों से शिकस्त दी!! ड्वेन ब्रावो के हाथ आई इसी ओवर में दूसरी विकेट| खलील अहमद पहली ही गेंद पर पवेलियन लौटे| चैम्पियन गेंदबाज़ की यही है निशानी| लेग साइड पर बाउंसर गेंद के लिए फील्ड सेट किया और धीमी गति की लो फुलटॉस गेंद डाल दी| बल्लेबाज़ गति से चकमा खा गए और अंतिम समय पर डिफेंड करने का सोचा| लो फुल टॉस गेंद डिप हुई और उनके पैरों को लगकर सीधा स्टंप्स पर जा लगी| जिसके बाद ब्रावो ने अपना चैम्पियन डांस किया| 117 रनों पर ऑल आउट हुई दिल्ली| चेन्नई vs दिल्ली: Match 55: WICKET! Khaleel Ahmed b Dwayne Bravo 0 (1b, 0x4, 0x6). DC 117/10 (17.4 Ov). Target: 209; RRR: 39.43

खलील अहमद बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

17.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट एमएस धोनी बोल्ड ड्वेन ब्रावो| एक लाजवाब कैच विकेट के पीछे धोनी द्वारा| अपने बाएँ ओर डाईव लगाकर गेंद को लपक लिया| विकेट के पीछे उड़ता हुआ धोनी दिखा हमें| वाह जी वाह!!! पैड्स पर डाली गई थी गेंद जिसे फाइन लेग की दिशा में फ्लिक करने गए| गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और कीपर के दाएं ओर तेज़ी से गई| धोनी ने वहां पर एक शानदार कैच पकड़ते हुए शार्दूल की पारी का अंत किया| 117/9 दिल्ली| चेन्नई vs दिल्ली: Match 55: WICKET! Shardul Thakur c MS Dhoni b Dwayne Bravo 24 (19b, 2x4, 1x6). DC 117/9 (17.3 Ov). Target: 209; RRR: 36.80

17.2 ओवर (4 रन) दो बैक टू बैक चौका! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया कवर्स की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| चेन्नई vs दिल्ली: Match 55: Shardul Thakur hits Dwayne Bravo for a 4! DC 117/8 (17.2 Ov). Target: 209; RRR: 34.50

17.1 ओवर (4 रन) चौका! लार्ड ठाकुर का रोब वाला पंच शॉट!! ऑफ़ स्टम्प की गेंद को बैकफुट से पॉइंट की तरफ खेला| गैप मिला और गेंद बड़ी आसानी से चार रनों के लिए निकल गई| चेन्नई vs दिल्ली: Match 55: Shardul Thakur hits Dwayne Bravo for a 4! DC 113/8 (17.1 Ov). Target: 209; RRR: 33.88

16.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद, रन का मौका नहीं बन सका| 17 ओवर के बाद 109/8 दिल्ली, जीत के लिए 18 गेंदों पर 100 रन चाहिए|

16.5 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को पुश किया| रन का मौका नहीं बन सका|

16.4 ओवर (0 रन) कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

16.3 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

16.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! शार्दूल के बल्ले से आती हुई बड़ी हिट!!! इस तरह के अभी काफी शॉट की दरकार होगी दिल्ली टीम को यहाँ पर| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई मिला सिक्स| चेन्नई vs दिल्ली: Match 55: It's a SIX! Shardul Thakur hits Maheesh Theekshana. DC 108/8 (16.2 Ov). Target: 209; RRR: 27.55

16.1 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

15.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

15.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेला, एक रन मिल गया|

15.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर शॉट खेला और तेज़ी से भागकर एक रन ले लिया|

15.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

15.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| लेग अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|

टाइम आउट का समय!! ढाई मिनट का ब्रेक जहाँ अब पहली बार कोई भी टीम रणनीति बनाती नहीं बल्कि पानी पीती नज़र आएगी क्योंकि मुकाबले का हाल ही कुछ ऐसा है| दिल्ली को 28 गेंदों पर 110 रनों की दरकार है और चेन्नई को जीत के लिए दो विकेट चाहिए| क्या ये इस सीज़न की सबसे बड़ी हार होगी? शायद हाँ|

एनरिक नॉर्तजे अगले बल्लेबाज़...

15.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! आठवां विकेट दिल्ली की टीम का गिरता हुआ!! सिमरजीत सिंह के हाथ लगी दूसरी विकेट| कुलदीप यादव 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर पुल शॉट लगाने गए| गेंद की गति और उछाल से चकमा खा गए| गेंद तेज़ी से बल्ले के ऊपरी भाग को लगकर पॉइंट की ओर हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद रॉबिन उथप्पा जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 99/8 दिल्ली| चेन्नई vs दिल्ली: Match 55: WICKET! Kuldeep Yadav c Robin Uthappa b Simarjeet Singh 5 (17b, 0x4, 0x6). DC 99/8 (15.2 Ov). Target: 209; RRR: 23.57

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

मैच रिपोर्ट