चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (4 रन) चौका!!! हैट्रिक बाउंड्री यहाँ पर पंत लगाते हुए!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर लेट कट शॉट खेला| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए| चेन्नई vs दिल्ली: Match 55: Rishabh Pant hits Maheesh Theekshana for a 4! DC 48/2 (5.0 Ov). Target: 209; RRR: 10.73

4.5 ओवर (4 रन) चौका! एक और बाउंड्री!! इस बार भी क़दमों का इस्तेमाल करते हुए मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया और बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| चेन्नई vs दिल्ली: Match 55: Rishabh Pant hits Maheesh Theekshana for a 4! DC 44/2 (4.5 Ov). Target: 209; RRR: 10.88


4.4 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ पंत ने अपना खाता खोला!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने निकलकर सामने की ओर शॉट लगाया और खुद ज़मीन पर गिर गए| गेंदबाज़ के ऊपर से गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| चेन्नई vs दिल्ली: Match 55: Rishabh Pant hits Maheesh Theekshana for a 4! DC 40/2 (4.4 Ov). Target: 209; RRR: 11.02

4.3 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को जा लगी| रन नहीं मिल सका|

रिषभ पंत बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

4.2 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडब्ल्यू! महीश थीक्षाना ने आते ही बड़ी मछली जाल में फंसा ली| 19 रन बनाकर वॉर्नर वापिस लौटे पवेलियन| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद को वॉर्नर रिवर्स शॉट लगाने गए| टर्न से बीट हुए और पिछले पैड्स को जाकर लगी बॉल| विकेट्स के सामने थे इस वजह से एलबीडबल्यू की अपील हुई जिसे अम्पायर ने आउट करार दिया| वॉर्नर द्वारा तुरंत रिव्यु लिया गया और रिप्ले में देखने पर पता चला कि ऑफ़ स्टम्प को किस कर रही थी ये गेंद इस वजह से अम्पायर्स कॉल हो गया| 36/2 दिल्ली, लक्ष्य से 173 रन दूर| चेन्नई vs दिल्ली: Match 55: WICKET! David Warner lbw b Maheesh Theekshana 19 (12b, 1x4, 2x6). DC 36/2 (4.2 Ov). Target: 209; RRR: 11.04

4.1 ओवर (4 रन) चौका! थीक्षाना का स्वागत चौके के साथ!! ऑफ़ स्टम्प के बाहत की गेंद को कोवेर्सके ऊपर से उठाकर मार दिया| बल्ले से लगने के बाद गेंद गोली की रफ़्तार से निकल गई सीमा रेखा की ओर चार रनों के लिए| चेन्नई vs दिल्ली: Match 55: David Warner hits Maheesh Theekshana for a 4! DC 36/1 (4.1 Ov). Target: 209; RRR: 10.93

बोलिंग चेंज महीश थीक्षाना को थमाई गई गेंद...

3.6 ओवर (2 रन) गुड लेंथ लाइन की गेंद को लेग साइड पर खेला| डीप में फील्डर तैनात, गैप से दो रन मिल गया| 32/1 दिल्ली|

3.5 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को पुश किया| रन का मौका नहीं मिल सका|

3.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर वॉर्नर ने डीप पॉइंट की ओर गेंद को कट किया| एक रन मिल गया|

3.3 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

3.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

3.1 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

2.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट| शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद लेग साइड बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए| चेन्नई vs दिल्ली: Match 55: It's a SIX! David Warner hits Mukesh Choudhary. DC 28/1 (3.0 Ov). Target: 209; RRR: 10.65

2.5 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|

2.4 ओवर (0 रन) छोटी डाली गई गेंद को लीव करना सही सोच यहाँ पर बल्लेबाज़ द्वारा|

2.3 ओवर (0 रन) हार्ड लेंथ!! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ हुए बीट| कोई रन नहीं|

2.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा| कोई रन नहीं|

2.1 ओवर (4 रन) चौका!!! मिचेल मार्श के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!!! आगे डाली गई गेंद पर मार्श ने कवर की ओर ड्राइव किया| गेंद और बल्ले का हुआ बेहतर ताल मेल| गेंद गई सीधा सीमा रेखा के बाहर| चार रन मिला| चेन्नई vs दिल्ली: Match 55: Mitchell Marsh hits Mukesh Choudhary for a 4! DC 21/1 (2.1 Ov). Target: 209; RRR: 10.54

1.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल ले लिया|

मिचेल मार्श बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

1.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट मोईन अली बोल्ड सिमरजीत सिंह| दो चौका खाने के बाद सिमरजीत ने अपना इस मैच का पहला विकेट हासिल किया| 8 रन बनाकर भारत लौट गए पवेलियन| 16/1 दिल्ली| पटकी हुई गेंद को पुल लगाने गए थे| गति से चकमा खाए और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर बल्लेबाज़ के कन्धों से लगने के बाद स्लिप की तरफ हवा में खिल गई गेंद| फील्डर मोईन वहां पर तैनात थे जिन्होंने एक आसान सा कैच पकड़ लिया| 16/1 दिल्ली| चेन्नई vs दिल्ली: Match 55: WICKET! Srikar Bharat c Moeen Ali b Simarjeet Singh 8 (5b, 2x4, 0x6). DC 16/1 (1.5 Ov). Target: 209; RRR: 10.62

1.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

1.3 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| हाईट ने बल्लेबाज़ को बचा लिया| पड़कर अंदर आई थी बॉल जिसे लेग साइड पर खेलने गए और पैड्स पर खा बैठे| धोनी ने रिव्यु लेने का नहीं सोचा|

1.2 ओवर (4 रन) चौका!! बैक टू बैक बाउंड्री भरत के बल्ले से आती हुई!!! खूबसूरत कवर ड्राइव बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाया और कवर्स और पॉइंट फील्डर के बीच से ड्राइव किया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधा टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| चेन्नई vs दिल्ली: Match 55: Srikar Bharat hits Simarjeet Singh for a 4! DC 16/0 (1.2 Ov). Target: 209; RRR: 10.34

1.1 ओवर (4 रन) चौका! स्विंग गेंद!! लाजवाब स्क्वायर ड्राइव! बल्लेबाज़ ने कवर पॉइंट की तरफ गेंद को ड्राइव किया| गेंद सीधा सीमा रेखा पार कर गई| अच्छी शुरुआत इस ओवर की होती हुई| चेन्नई vs दिल्ली: Match 55: Srikar Bharat hits Simarjeet Singh for a 4! DC 12/0 (1.1 Ov). Target: 209; RRR: 10.46

दूसरे छोर से गेंद लेकर सिमरजीत सिंह आये हैं...

0.6 ओवर (6 रन) छक्का! पहला मैक्सिमम इस पारी का आता हुआ| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट लगाया लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा लग गया| गेंद में गति ज्यादा थी इस वजह से किनारा लेकर सीधा थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई गेंद छह रनों के लिए| 8/0 चेन्नई| चेन्नई vs दिल्ली: Match 55: It's a SIX! David Warner hits Mukesh Choudhary. DC 8/0 (1.0 Ov). Target: 209; RRR: 10.58

0.5 ओवर (2 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए लेग साइड पर मोड़ा और दो रन हासिल किये|

0.4 ओवर (0 रन) जड़ में डाली गई गेंद वॉर्नर के लिए| ऑन साइड पर उसे मोड़ने गए लेकिन पैड्स पर खा बैठे गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

0.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ड्राइव किया गेंद को मिड ऑफ़ की और लेकिन रन नही हुआ|

0.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर वॉर्नर ने शॉर्ट कवर्स की ओर पुश किया| दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज़ भरत रन लेने भागे| वॉर्नर ने सही समय पर मना किया| भरत अपनी क्रीज़ की ओर वापिस गए| फील्डर ने गेंद को पकड़कर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| गेंद स्टंप्स को मिस करते हुए मिड ऑन फील्डर के हाथ में गई|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|