
4.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! डेवोन कॉनवे के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!! आगे डाली गई गेंद पर डेवोन कॉनवे ने निकलकर सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतर ताल मेल| बॉल गई सीधा सीमा रेखा के बाहर छह रनों के लिए|
4.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|
4.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
4.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप खेला| पॉइंट की ओर गई गेंद, एक रन मिला|
4.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
अक्षर पटेल को अब उनके पहले ओवर के लिए लाया गया है...
3.6 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे मिड ऑन की ओर पुश किया| एक रन मिल गया|
3.5 ओवर (1 रन) थर्ड मैन की ओर गेंद को गाइड करते हुए गायकवाड ने सिंगल ले लिया|
3.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट खेलकर सिंगल ले लिया|
3.3 ओवर (1 रन) थर्ड मैन की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|
3.2 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर गेंद को पुश करते हुए एक रन निकाला|
3.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
2.6 ओवर (0 रन) कवर्स की ओर गेंद क पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|
2.5 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|
2.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
2.3 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया| ऑफ़ साइड पर गई गेंद जहाँ से एक रन मिल गया|
2.2 ओवर (4 रन) चौका!!! फ्री हिट बॉल का फ़ायदा उठाते हुए डेवोन कॉनवे यहाँ पर!!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर फ्लिक शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद नहीं| एक टप्पा खाकर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
2.2 ओवर (2 रन) नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो करार दिया| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर एक रन लिया|
2.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! मैक्सिमम के साथ एनरिक नॉर्तजे का स्वागत करते हुए गायकवाड यहाँ पर!!! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी और मिला सिक्स|
1.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|
1.5 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
1.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
1.3 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया| ऑफ़ साइड पर गई गेंद जहाँ से एक रन मिल गया|
1.2 ओवर (0 रन) बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|
1.1 ओवर (0 रन) छोटी डाली गई गेंद को लीव करना सही सोच यहाँ पर बल्लेबाज़ द्वारा|
1.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
दूसरे छोर से खलील अहमद गेंदबाज़ी करने आए...
0.6 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
0.5 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर गेंद को पुश किया| रन का मौका नहीं बन सका|
0.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
0.3 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली बाउंड्री यहाँ पर अपनी टीम के लिए डेवोन कॉनवे लगाते हुए!! पैड्स लाइन की गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गैप में गई गेंद तेज़ी से सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
0.2 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
0.1 ओवर (0 रन) मुकाबले की शुरुआत डॉट गेंद के साथ होती हुई!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधा सामने की ओर शॉट खेला| रन नहीं मिल सका|
दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ दिल्ली की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार रुतुराज गायकवाड और डेवोन कॉनवे के कन्धों पर होगा| वहीँ दिल्ली के लिए पहला ओवर लेकर शार्दूल ठाकुर तैयार...
(playing 11 ) चेन्नई (प्लेइंग इलेवन) - रुतुराज गायकवाड, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, मोइन अली, एमएस धोनी, शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी
(playing 11 ) दिल्ली (प्लेइंग इलेवन) - डेविड वार्नर, श्रीकर भरत, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत, रोवमन पॉवेल, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिक नॉर्तजे
टॉस - दिल्ली ने जीत लिया है टॉस और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है...
फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..
धोनी की सेना को जीत मिली तो प्ले ऑफ में जाने की आस बाकी रहेगी लेकिन हार का एक पल उन्हें लीग से बाहर कर सकता है| ऐसे में अब सभी चीज़े दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के ऊपर निर्भर होगी कि वो अपने टीम के लिए कैसा प्रदर्शन देते हैं| दिल्ली के लिए अगर शॉ खेलते हैं तो पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर की इस जोड़ी को करना होगा बेहतर शुरुआत जबकि चेन्नई के लिए शुरुआती ओवरों में विकटों का हासिल करना मैच को बनाने का काम करेगा| ऐसे में अब कौन सी टीम अपने नफ्स पर काबु पाते हुए जीत का आनंद उठती है ये देखना दिलचस्प होगा| तो तैयार हो जाइए एक महामुकाबले का मज़ा उठाने के लिए|
चेन्नई और दिल्ली के बीच मुंबई के मैदान पर आज एक दिलचस्प मैच देखने को मिलेगा| देखा जाए तो दोनों ही टीमों में बड़े नामों की कोई कमी नहीं है लेकिन ऐसे में देखने वाली बात ये है कि मैदान पर किसके बल्ले से रन निकलते हैं और कौन फ्लॉप रहता है| दिल्ली जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में ऊपर की ओर जाना चाहेगी| वहीँ चेन्नई टीम के लिए अब हर मुकाबला करो या मरो वाला रहेगा|
एक ओर होंगे गुरू तो दूसरी तरफ रहेंगे शिष्य!! ये मैच देखने में काफ़ी मज़ा आने वाला है क्योंकि आर या पार की लड़ाई में 2 अहम अंक लेने के इरादे से दोनों ही टीम अपना-अपना बेस्ट देना चाहेंगी| इस सीज़न में पहली दफ़ा दिल्ली और चेन्नई की टीम आमने-सामने होने जा रही है| हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है इस सुपर संडे के डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में हमारे साथ|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (6 रन) दो बैक टू छक्का! इस बार और भी बड़ा शॉट| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार मार दिया जहाँ से छह रन हासिल हुए| 5 के बाद 43/0 चेन्नई|