
Muhammad Jawad Ullah on Chasing Shoaib Akhtar's pace: विश्व क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाज फेंकने का रिकॉर्ड शोएब अख्तर के नाम है. अख्तर ने 161.3 किमी/घंटे की रफ्तार के साथ गेंद फेंककर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. अबतक अख्तर के इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ सका है. (Fastest Ball in International cricket). वैसे, हाल के दिनों में मयंक यादव और उमरान मलिक ने अपनी तेज गति से ये उम्मीद जरूर जगाई थी लेकिन समय के साथ ये उम्मीद भी अब धुंधली पड़ती दिख रही है. हाल ही में एक इंटरव्यू में अख्तर ने अपने विश्व रिकॉर्ड को लेकर बात की थी और कहा था कि, यदि उन्हें जिम्मेदारी दी जाए तो वो विश्व से ऐसे गेंदबाजों को खोज निकालेंगे तो उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने में समर्थ हो सकते हैं. लेकिन अब दुबई के तेज गेंदबाज मुहम्मद जवाद उल्लाह (Muhammad Jawadullah - Cricket Player U.A.E.) ने यह उम्मीद जताई है कि वो एक दिन अख्तर के गति को छू पाने में सफल रहेंगे.
बता दें कि मुहम्मद जवाद उल्लाह पाकिस्तानी मूल के तेज गेंदबाज हैं जो यूएई टीम के लिए खेलते हैं. हाल ही में जवाद उल्लाह आईएलटी20 गल्फ क्रिकेट चैम्पियनशिप (जीसीसी), कुवैत में खेलते हुए नजर आए थे. बता दें कि मुहम्मद जवाद उल्लाह ने टी20 लीग में खेलते हुए अबतक 42 टी20 मैच खेल चुके हैं औऱ कुल 60 विकेट लेने लेने में सफल हो गए हैं. हाल ही में, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने टाइम्सऑफइंडिया से बातचीत के दौरान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की थी और उन्हें यूएई क्रिकेट में सबसे होनहार प्रतिभाओं में से एक बताया.
आमिर के साथ मुहम्मद जवाद उल्लाह अबू धाबी टी10 में साथ खेले थे. टाइम्सऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में मुहम्मद जवाद उल्लाह ने बताया कि, "आमिर भाई और मैं अबू धाबी टी10 में साथ खेले थे. उस समय, हमने नेट्स में बातचीत की थी, उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मैं धीमी गेंद पर महारत हासिल कर लूं, तो बल्लेबाजों के लिए मुझे पढ़ना बहुत मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने मेरी इनस्विंग की भी तारीफ की और कहा कि मेरी इनस्विंग वाकई अच्छी है."
शोएब अख्तर और मोहम्मद आमिर हैं आदर्श
तेज गेंदाज मुहम्मद जवाद उल्लाह, शोएब अख्तर और मोहम्मद आमिर को अपना आदर्श मानते हैं. युवा तेज गेंदबाज ने कहा कि, मैंने दोनों गेंदबाजों को टीवी पर देखा है और उनसे काफी कुछ सीखा है. इस बारे में जवाद उल्लाह ने अपनी बात की औऱ कहा, "मैं हमेशा तेज़ गेंदबाज़ों, खासकर शोएब अख्तर से मोहित रहता था. मुझे याद है कि मैं सोचता था कि वह कितनी तेज़ गेंद फेंकते हैं और मैं भी उनके जैसा तेज गेंद फेंकने का सपना देखना था. मैं सपना देखता था कि एक दिन मैं भी उनकी तरह तेज़ गेंद फेंकूंगा. आज भी, इतनी सारी ट्रेनिंग और कड़ी मेहनत के बाद भी मैं उनके स्तर तक नहीं पहुंच पाया हूं, लेकिन मेरी कोशिश जारी है."
शोएब अख्तर की तरह तेज गेंद फेंकना मेरा सपना
बता दें कि ILT20 टूर्नामेंट में जवाद उल्लाह की टीम शारजाह वॉरियर्स रविवार को गल्फ जायंट्स के खिलाफ मैच में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. जवाद ने स्वीकार किया कि वह आगामी सीजन के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे और अपनी गेंदबाजी से कोई कसर नहीं छोड़ रहे. मैं अभी भी लगातार कोशिश कर रहा हूं कि अख्तर जैसी तेज रफ्तार से गेंद फेंकूं, मेरी कोशिस लगातार जारी है. मुझे उम्मीद है कि मैं यह कर पाउंगा.
मुहम्मद जवाद उल्लाह ने अबतक यूएई के लिए 7 वनडे मैच खेले हैं और कुल 7 विकेट लेने में सफल रहे हैं. साल 2023 में मुहम्मद जवाद उल्लाह ने अफगानिस्तान के साथ टी20 मैच खेलकर अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. अबतक जवाद ने 31 T20I मैच खेल चुके हैं और 47 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की है. (Muhammad Jawadullah Career Stats)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं