
Ranji Trophy 2021-22 Final: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) ने इतिहास रचते हुए पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतने में सफलता पाई है. बता दें कि फाइनल में मध्यप्रदेश ने मुंबई को 6 विकेट से हरा दिया. मध्यप्रदेश के लिए यह खिताब हासिल करना किसी सपने से कम नहीं है. खासकर टीम के कोच चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) के लिए यह जीत उस लक्ष्य को फिर से हासिल करने जैसा है जो उन्होंने 1999 में बतौर कप्तान के तौर पर हासिल नहीं कर पाए थे. बता दें कि जब मध्यप्रदेश की टीम साल 1999 में पहली बार रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहुंची थी तो उस समय MP की टीम फाइनल में पहली पारी में बढ़त लेने के बाद हार गई थी. इसके साथ ही पंडित के करियर का अंत निराशा के साथ हुआ था.
Madhya Pradesh coach Chandra Kant Pandit got emotional when Madhya Pradesh won the Ranji trophy title. pic.twitter.com/6iCrOOpJgT
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) June 26, 2022
लेकिन चंद्रकांत पंडित ने बतौर मध्यप्रदेश कोच अपने उस टूटे हुए लक्ष्य का पीछा किया और आज उनके कोच रहते हुए मध्यप्रदेश की टीम रणजी चैंपियन बनने में सफल रही है. बता दें कि मध्यप्रदेश की टीम ने जब खिताब जीता तो कोच के आंखों में आंसू भी थे. कोच ने बाद में कहा कि 23 साल पहले जो मुझसे छूट गया था आज मेरी टीम ने उसी मैदान पर मुझे वापस किया है.'
Congratulations MP team for winning the Ranji trophy . Chandrakant Pandit creates his magic once again in domestic cricket. How abt a good IPL contract for Him?
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) June 26, 2022
विश्व कप भी खेल चुके हैं चंद्रकांत पंडित
विकेट कीपर बल्लेबाज चंद्रकांत पंडित 1987 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का भी हिस्सा रहे हैं. अपने इंटरनेशनल करियर में पंडित जी ने 5 टेस्ट और 36 वनडे मैच भी खेले हैं. बता दें कि टेस्ट में पंडित जी ने 171 रन बनाए तो वहीं वनडे में उनके नाम 290 रन दर्ज है. इसके अलावा साल 1987 के वर्ल्ड कप में चंद्रकांत पंडित को सेमीफाइनल मैच में खेलने का मौका मिला था. इस मैच में उन्हें दिलीप वेंगसरकर की जगह खेलने का अवसर मिला. सेमीफाइनल में पंडित जी ने 30 गेंद पर 24 रन की पारी खेली थी. हालांकि चंद्रकांत पंडित का इंटरनेशनल करियर ज्यादा बड़ा नहीं रहा लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 138 मैच खेले जिसमें 8209 रन बनाने में सफल रहे. यही नहीं उनके नाम 42 अर्धशतक और 22 शतक दर्ज है.
This is for Chandrakant Pandit, he was in tears when Madhya Pradesh lost in the 1999 Ranji Trophy final as a captain and 23 years later, he won the Ranji Trophy title for his state team as a coach. pic.twitter.com/l9GlEpjGof
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 26, 2022
बतौर कोच मुंबई को भी दिला चुके हैं रणजी का खिताब
बता दें कि क्रिकेट से अलग होने के बाद चंद्रकात ने बतौर कोच अपनी दूसरी पारी शुरु की, कोच के रूप में उन्होंने मुंबई को 3 बार और विदर्भ को 2 बार खिताब दिलाने का काम किया. फिर अब 2022 में एक बार फिर मध्यप्रदेश की टीम में लौटे और यहां पर भी इतिहास रचते हुए MP को पहली बार खिताब दिलाया.
Chandrakant Pandit deserves all adulation! Superb! https://t.co/GNYnnSyPKV pic.twitter.com/mRdU0Is3zK
— Ashutosh Bhargava (@ashubhargava123) June 26, 2022
लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने ट्वीट कर मध्यप्रदेश के कोच की भरपूर तारीफ की है. मिश्रा जी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'लैजेंड चंद्राकर पंडित के लिए क्या शानदार सफर रहा..एक कप्तान के रूप में 1999 में रणजी फाइनल हार गए लेकिन आज एक कोच के रूप में जीत गए. जीवन आपको सब कुछ देता है लेकिन समय के साथ. पहला रणजी कप जीतने पर मप्र के कप्तान आदित्य श्रीवास्तव और पूरी एमपी टीम के लिए वाकई खुशी है.'
What a journey for this legend Chandrakar Pandit..Lost the Ranji Final in 1999 as a captain but won it today as a coach. Life gives you everything but in its own sweet time. Really happy for MP captain Aditya Shrivastav and whole MP team on winning first Ranji Cup ever. pic.twitter.com/19zYlnJZcR
— Amit Mishra (@MishiAmit) June 26, 2022
* "VIDEO: तीसरे दिन हुए गजब का खेल! Jadeja और Iyer एक पारी में दो बार बल्लेबाजी के लिए आए
* 'उमरान को T20 WC टीम में होना चाहिए', एक और भारतीय दिग्गज ने मलिक को बैक किया ...
* बुरी खबर! भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड में COVID-19 पॉजिटिव पाए गए
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं