विज्ञापन

Champions Trophy: रोहित शर्मा के निशाने पर है महारिकॉर्ड, एक साथ सौरव गांगुली, क्रिस गेल, शाहिद अफरीदी को छोड़ देंगे पीछे

Champions Trophy, Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कोशिश महेंद्र सिंह धोनी के बाद एक से अधिक आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले दूसरे कप्तान बनने की होगी. इसके अलावा रोहित शर्मा कई अन्य रिकॉर्ड भी अपने नाम करना चाहेंगे.

Champions Trophy: रोहित शर्मा के निशाने पर है महारिकॉर्ड, एक साथ सौरव गांगुली, क्रिस गेल, शाहिद अफरीदी को छोड़ देंगे पीछे
Rohit Sharma: रोहित शर्मा के निशाने पर है महारिकॉर्ड

Rohit Sharma on Verge of Creating History: भारत को बांग्लादेश के खिलाफ अपने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत करनी है. रोहित शर्मा एंड कंपनी इसके लिए दुबई पहुंच चुकी है और उसने तैयारियां शुरू कर दी हैं. पिछले साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया की कोशिश 10 महीने के अंदर दूसरी आईसीसी ट्ऱॉफी जीतने की है. रोहित शर्मा की कोशिश महेंद्र सिंह धोनी के बाद एक से अधिक आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले दूसरे कप्तान बनने की होगी. इसके अलावा रोहित शर्मा कई अन्य रिकॉर्ड भी अपने नाम करना चाहेंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक छक्के

रोहित शर्मा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. रोहित के नाम अभी 10 मैचों की 10 पारियों में 53.44 की औसत से 481 रन हैं. इस दौरान उन्होंने 8 छक्के लगाए हैं. रोहित तो इस लिस्ट में टॉप पर पहुंचने के लिए 10 और छक्कों की जरुरत है. चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड सौरव गांगुली के नाम है, जिन्होंने 13 मैचों की 11 पारियों में 73.88 की औसत से 665 रन बनाए हैं. गांगुली ने 17 छक्के लगाए हैं. जबकि इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर क्रिस गेल हैं, जिनके नाम 15 छक्के हैं. इंग्लैंड के इयोन मोर्गन 14 छक्कों के साथ लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं.

दुबई में ऐसा करने वाले होंगे पहले बल्लेबाज

रोहित शर्मा के नाम वर्तमान में दुबई में 317 वनडे रन हैं. अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो रोहित को चैंपियंस ट्रॉफी में कम से कम पांच मुकाबले मिलेंगे. अगर वह टूर्नामेंट के दौरान 183 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो वह दुबई में 500 वनडे रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.

वनडे में सबसे तेज 350 छक्के

रोहित शर्मा के नाम 260 वनडे पारियों में 338 छक्के हैं. रोहित शर्मा अगर पूरे टूर्नामेंट में 12 छक्के और लगाते हैं तो वह 300 पारियों के अंदर 350 छक्कों के आंकड़े तक पहुंचने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. अगर रोहित 14 छक्के लगाते हैं तो वह वनडे इतिहास में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. वनडे में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम है, जिन्होंने 369 पारियों में 351 छक्के लगाए हैं.

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: "यह संभव नहीं है..." इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने अपनी ही टीम के खिताब जीतने की संभावना को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: " कोई कारण नहीं दिखता कि..." एडम गिलक्रिस्ट ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले स्टीव स्मिथ को लेकर किया बड़ा दावा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: