
Suresh Raina Playing XI for Champions Trophy: पाकिस्तान और यूएई में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी उन टीमों में शामिल है, जिन्हें खिताब का प्रवल दावेदार माना जा रहा है. पिछले साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा की नजरें एक और आईसीसी ट्रॉफी अपनी कैबिनेट में शामिल करने पर होगी. भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा. भारत अपने मुकाबले दुबई में खेलेगा और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को लगता है कि ऐसी परिस्थितियों में कुलदीप यादव भारत के ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं और वो टीम की जीत में अहम भूमिका निभाएंगे.
सुरेश रैना ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी भारतीय इलेवन चुनने के दौरान कहा है कि दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की तिकड़ी विरोधी टीम पर दवाब डाल सकती है. स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए सुरेश रैना ने अपनी प्लेइंग इलेवन चुनने के दौरान कहा,"कुलदीप यादव बहुत इंपोर्टेंट हो जाएंगे. क्योंकि अक्षय पटेल और रवींद्र जडेजा, मिडिल ओवरों में अच्छा रखते हैं, स्टंप टू स्टंप बॉल करते हैं."
सुरेश रैना ने आगे कहा,"जब अक्षर और जडेजा प्रेशर बनाएंगे, कुलदीप जो मिस्ट्री लेकर आते हैं, याद रखिए पाकिस्तान के प्लेयर स्वीप अच्छा खेलते हैं, फखर जमान एक ऐसा रेंज शॉर्ट खेलते हैं, जो लेफ्ट आर्म के लिए आसान बन जाता है. न्यूजीलैंड के पास लेफ्ट काफी ज्यादा हैं. उसमें जो कुलदीप यादव प्रेशर क्रिएट करेंगे व बड़ा शॉट मारने जाएंगे तो विकेट मिल सकते है."
भारत और इंग्लैंड ने हाल ही में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली है और इसमें भारत ने बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत की जगह केएल राहुल को मौका दिया था. गौतम गंभीर भी साफ तौर पर संकेत दे चुके हैं कि टीम इंडिया विकेटकीपिंग रोल के लिए केएल राहुल की ही तरफ देखेगी. हालांकि, रैना ने विकेटकीपर के लिए पहली पंसद के रूप में ऋषभ पंत को चुना है. लेकिन उन्होंने कहा है कि केएल राहुल यह जॉब भी आगे निभाते नजर आएंगे क्योंकि वह अभी अच्छी लय में दिख रहे हैं.
इसके अलावा सुरेश रैना ने मानना है कि हार्दिक पांड्या इस पूरे टूर्नामेंट में भारत के लिए काफी अहम खिलाड़ी हैं. सुरेश रैना की मानें तो भारत ने अभी तक हार्दिक पांड्या का अधिक इस्तेमाल नहीं किया है.
जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने पर जहां फैंस को मोहम्मद शमी ने उम्मीद है, वहीं रैना ने उन्हें अपनी प्लेइंग इलेवन में चौंकाते हुए बाहर रखा है. सुरेश रैना ने अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सुरेश रैना की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव
यह भी पढ़ें: IPL 2025: रजत पाटीदार को कप्तान बनाने पर चेन्नई ने RCB को किया ट्रोल? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ CSK का पोस्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं