विज्ञापन

Champions Trophy 2025: अगर बुमराह हुए चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, तो इन 3 में से कोई एक पेसर लेगा जगह

The big question on Bumrah: बुमराह को लेकर बहुत ही चिंताजनक खबरें आ रही हैं. सूत्र कह रहे हैं कि बुमराह छह महीने के लिए सक्रिय क्रिकेट से बाहर हो सकते हैं... या फिर हो गए हैं??

Champions Trophy 2025: अगर बुमराह हुए चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, तो इन 3 में से कोई एक पेसर लेगा जगह
Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह को लेकर बहुत ही चिंताजनक खबरें सूत्रों के हवाले से आ रही हैं
नई दिल्ली:

Big question on Bumrah:  चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना बाकी है, लेकिन उससे पहले ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की खबर ने करोड़ों फैंस के होश उड़ा दिए हैं. सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है, वह बहुत ही परेशान करने वाली है कि जसप्रीत बुमराह अगले छह महीने के लिए सक्रिय क्रिकेट से बाहर हो सकते हैं. मतलब अगर ऐसा हुआ, तो जाहिर है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) खटाई में पड़ सकती है. ऐसे में चर्चा और सवाल अभी से शुरू हो गए हैं कि अगर बुमराह बाहर हो जाते हैं, तो वे कौन से गेंदबाज हैं, जो उनकी जगह ले सकते हैं. 

बता दें कि बीसीसीआई 18-19 को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय  "अस्थायी टीम" का ऐलान करेगा. और इस टीम में 13 फरवरी तक बदलाव भी किया जा सकता है. साल 2023 विश्व कप में पाकिस्तान ने  इसी रणनीति का इस्तेमाल किया था. बहरहाल, आपको उन तीन पेसरों से मिला देते हैं, जो बुमराह के मेगा इवेंट से बाहर होने पर उनकी जगह ले सकते हैं. 

3. प्रसिद्ध कृष्णा

इस लंबू पेसर ने पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों में छह विकेट लेकर दिखाया कि मैनेजमेंट का उन्हें पहले न खिलाना एक बड़ी गलती थी. बहरहाल, इस प्रदर्शन ने उन्हें बुमराह का एक विकल्प जरूर बना दिया. और इस मामले में प्रसिद्ध ने मुकेश कुमार और आकाश दीप पर बढ़त बना ली. अभी तक 17 वनडे में 29 विकेट चटका चुके प्रसिद्ध ने दिखाया कि बड़े और जरुरत के मौकों पर उनमें विकेट चटकाने की काबिलियत है. प्रसिद्ध को नैसर्गिक रूप से मिलने वाली उछाल दुबई की पिचों पर खासी कारगर साबित हो सकती है. 

2. आवेश खान

बुमराह की जगह लेने के लिए दूसरे दावेदार आवेश खान हैं. पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे में आवेश टी20 टीम के सदस्य थे. जहां तक वनडे की बात है, तो आवेश अभी तक 8 मैचों में 9 ही विकेट चटका सके हैं. उन्होंने दिखाया है कि वह बड़े मैचों का दबाव वहन कर सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका में हालांकि, उन्होंने तीन मैचों में सिर्फ चार ही विकेट चटकाए थे. यही वजह रही कि वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 टीम में जगह नहीं बना सके थे, लेकिन बुमराह की संभावित परिस्थिति से वह एक विकल्प तो बन ही गए हैं. 

3. हर्षित राणा

हर्षित राणा भले ही ऑस्ट्रेलिया में एक झलक दिखाने के बाद छिप गए, लेकिन जब बात व्हाइट-बॉल क्रिकेट की आती है, तो वह हेड कोच गौतम गंभीर की दूरी की प्लानिंग में शामिल हैं. टी20 टीम में उनका चयन साफ तौर पर यह कह देता है. और अगर बुमराह के विकल्प की जरुरत पड़ती है, तो गंभीर एक बार फिर से राणा को वरीयता दे सकते हैं, जो निचले क्रम में एक अच्छे बल्लेबाज भी हैं. दिल्ली के लिए लिस्ट ए (ODI, घरेलू वनडे और अंडर-23) खेलने वाले राणा ने 14 लिस्ट ए मैचों में 22 विकेट चटकाए हैं. 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: