विज्ञापन

Champions Trophy 2025: जायसवाल-सिराज के टीम में शामिल न करने के पीछे गौतम गंभीर का हाथ- रिपोर्ट

Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कमर की चोट के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. BCCI ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की.

Champions Trophy 2025: जायसवाल-सिराज के टीम में शामिल न करने के पीछे गौतम गंभीर का हाथ- रिपोर्ट
Indian updated Squad for Champions Trophy 2025:

India Squad for Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के अपडेटेड स्क्वाड का ऐलान हो गया है. चोटिल होने की वजह से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम में शामिल नहीं किया गया है. वहीं, बुमराह की जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में शामिल किया गया है. दूसरी ओर जब पहली बार टीम का ऐलान किया गया था तो यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें वरुण से रिप्लेस कर दिया गया है. जिसके कारण सोशल मीडिया पर फैन्स नाराज हैं. फैन्स का मानना है कि कोच गौतम गंभीर के कारण ही ऐसा फैसला किया गया है. कई लोगों का मानना है कि टीम में पांच स्पिनर हैं. यदि चयनकर्ता चाहते तो वाशिंगटन सुंदर की जगह वरुण को टीम में शामिल कर सकते  थे. 

Latest and Breaking News on NDTV

बता दें कि हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को शामिल करने से यह संकेत मिल रहे हैं कि मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का हाथ इन दो खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए पीछे है.  पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी की इस टीम में दो चयन गंभीर की सिफारिशों पर आधारित हैं - राणा और चक्रवर्ती - दोनों ही संयोग से आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का भी हिस्सा हैं.

भारतीय टीम अब चैंपियंस ट्रॉफी में 5 स्पिनरों के साथ उतरेगी,  हालांकि, उनमें से केवल तीन के ही खेलने की उम्मीद है, लेकिन खिलाड़ियों के चयन ने शुभचिंतकों को बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में विकल्पों की कमी के बारे में चिंतित कर दिया है. दरअसल, चयन समिति वाशिंगटन सुंदर की जगह चक्रवर्ती का चयन भी कर सकती थी, जिन्होंने इंग्लैंड की वनडे सीरीज में एक भी मैच नहीं खेला है. लेकिन, ऐसा लगता है कि उन्हें भी कोच गंभीर का पूरा समर्थन मिल रहा है.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल (ICC Men's Champions Trophy 2025 Fixtures, Schedule)

तारीख मैचग्रुप/स्टेजसमयवेन्यू
19 फरवरी, बुधवारपाकिस्तान vs न्यूजीलैंडग्रुपAदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
20 फरवरी, गुरूवारभारत vs बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
21 फरवरी, शुक्रवारअफ़ग़ानिस्तान vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
22 फरवरी, शनिवारऑस्ट्रेलिया vs  इंग्लैंडग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
23 फरवरी, रविवारभारत vs पाकिस्तानग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
24 फरवरी, सोमवारबांग्लादेश vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
25 फरवरी, मंगलवारऑस्ट्रेलिया vs  साउथ अफ़्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
26 फरवरी, बुधवारअफगानिस्तान vs  इंग्लैंड    ग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
27 फरवरी, गुरूवारपाकिस्तान vs  बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
28 फरवरी, शुक्रवारऑस्ट्रेलिया vs  अफगानिस्तानग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
1 मार्च, शनिवारइंग्लैंड vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
2 मार्च, रविवार         भारत vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
4 मार्च, मंगलवारसेमीफाइनल 1दोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
5 मार्च, बुधवार    सेमीफाइनल 2दोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
9 मार्च, रविवारफाइनलदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर/दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: