
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरिंदर खन्ना ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी टीम के लिए करुण नायर को जगह नहीं देने पर नाराजगी जताई है. अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले विदर्भ के लिए बल्लेबाज करुण नायर, जिन्होंने सात मैचों में 389.50 की औसत से 779 रन बनाए, उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह नहीं मिली.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सुरिंदर खन्ना ने कहा,"मुझे लगता है कि करुण नायर थोड़े बदकिस्मत हैं. काश मैं चयनकर्ताओं का अध्यक्ष होता. उन्होंने टेस्ट मैच में 300 रन बनाए और उसके बाद गायब हो गए. अब अचानक चांद फिर से निकल आया है, तो वह चांद 2-3 साल तक चमकना चाहिए और टीम में कितने 35-36 साल के खिलाड़ी हो सकते हैं? यह वनडे फॉर्मेट है, आपको फील्डिंग के दौरान तेज से रिएक्ट करने वाले खिलाड़ियों की जरूरत होती है."
करुण नायर ने विदर्भ के लिए पांच शतक लगाए. अहम बात यह रही कि वो छह पारियों में नाबाद रहे. घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद भी 33 वर्षीय खिलाड़ी 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे. 2016 में अपने डेब्यू के बाद से भारत के लिए छह टेस्ट मैचों में उन्होंने सात पारियों में 62.33 की औसत से 374 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 303* रहा. नायर ने भारत के लिए दो वनडे मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 46 रन बनाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 39 रहा.
इसके अलावा, 68 वर्षीय सुरिंदर खन्ना ने रोहित और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की फिटनेस पर सवाल उठाए और कहा कि उन दोनों को "मानसिक रूप से फिट" होना चाहिए और फॉर्म में वापस आने के लिए अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. सुरिंदर खन्ना ने कहा, "कप्तान भी कमज़ोर है. मेरा मतलब है कि अगर आप रोहित शर्मा की फ़ील्डिंग बाउंड्री पर कर दें तो दो रन आसानी से मिल जाएंगे. विराट कोहली भी स्लिप में फ़ील्डिंग करते हैं और सिर्फ़ सर्कल के अंदर फ़ील्डिंग करते हैं. कोहली फ़ील्डिंग में दौड़ नहीं बना रहे हैं, वो काफ़ी मेहनत कर रहे हैं. सर्कल के अंदर. मुझे उम्मीद है कि वो सभी मानसिक रूप से फ़िट हो जाएंगे और ध्यान केंद्रित करके अपनी फ़ॉर्म में वापस आ जाएंगे."
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन और बीते पूरे साल टेस्ट में फ्लॉप रहने के बाद आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. रोहित शर्मा ने तीन मैचों की पांच पारियों में 6.20 की औसत से 31 रन बनाए. जबकि विराट कोहली ने पांच मैचों की नौ पारियों में 23.75 की औसत से एक शतक सहित 190 रन बनाए.विराट पूरी सीरीज में आउटसाइड-ऑफ-स्टंप ट्रैप में फंस गए, खास तौर पर तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने उन्हें चार बार आउट किया.
इसके अलावा सुरिंदर खन्ना ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शुभमन गिल को मेन इन ब्लू का उप-कप्तान चुनने के प्रबंधन के फैसले की सराहना की. सुरिंदर खन्ना ने कहा, "यह बहुत अच्छा और सकारात्मक कदम है. नई पीढ़ी जो रोहित शर्मा से कप्तानी लेना चाहती है, उन्हें नेतृत्व की भूमिकाएं दी गई हैं. जब शुभमन गिल को कप्तान के रूप में जिम्बाब्वे भेजा गया था, तो वह कुछ स्थानों पर गए. युवा खिलाड़ी ने वादा दिखाया है. गिल को अपना फॉर्म हासिल करना होगा, यही मुख्य बात है."
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जड़ेजा.
यह भी पढ़ें: "कुछ भी शुरू होने से पहले ही..." टीम इंडिया के समीकरण को लेकर भड़के आकाश चोपड़ा, सिराज के बाहर होने पर कही बड़ी बात
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: ना मोहम्मद शमी, ना ऋषभ पंत, संजय बांगर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी बेस्ट XI से चौंकाया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं