
भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले यहां खूबसूरत आईसीसी अकादमी अभ्यास मैदान पर रविवार को अभ्यास शुरू कर दिया. इसमें मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल के साथ काफी समय बिताया. नयी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के कड़ाई से लागू होने के बीच वैकल्पिक अभ्यास का प्रश्न ही नहीं था लिहाजा कप्तान रोहित शर्मा से लेकर युवा हर्षित राणा तक सभी ने अभ्यास किया. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले शमी ने घुटने पर स्ट्रेचेबल कैप पहन रखे थे. उन्होंने शुरुआत छोटे रन-अप के साथ की.
बल्लेबाजों के नेट पर आने से पहले शमी अपनी लैंग्थ एडजस्ट करते दिखे और गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल के साथ बल्लेबाजों के छोर तक गए. ऐसा लगा कि वह आदर्श लैंग्थ क्या होनी चाहिये, इस पर बात कर रहे थे. बल्लेबाजों के अभ्यास के लिये उतरने के बाद शमी ने जमकर गेंदबाजी की.
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कुलदीप यादव और बाकी स्पिनरों को खेला. पंड्या के एक दमदार शॉट से ऋषभ पंत को घुटने में गेंद लगी. वह दर्द से कराह उठे, लेकिन फिजियो कमलेश जैन ने उनका उपचार तुरंत किया. पंड्या नेट्स से निकलकर उनका हाल जानने पहुंचे. वैसे चोट गंभीर नहीं थी और पंत तुरंत पैड पहनकर बल्लेबाजी अभ्यास के लिये आये.
कोहली अभ्यास के दौरान एकाग्रता की मूरत नजर आये. रोहित कटक में पिछले सप्ताह इंग्लैंड के खिलाफ शतक के बाद अच्छे मूड में दिख रहे थे. मुख्य बल्लेबाजों के नेट अभ्यास के दौरान हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और पंत ने फील्डिंग कोच टी दिलीप के साथ अभ्यास किया . कोहली को ‘फन एक्टिविटी' के दौरान मजाक करते देखा गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं