
ICC Champions Trophy Australia Squad: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है और उससे पहले ऑस्ट्रेलिया को एक और बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है. यह पांचवां बड़ा झटका है, जो आईसीसी टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा है. बता दें, इससे पहले पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल मार्श जैसे दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी चोटिल होने के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. जबकि ऑल-राउंडर मार्कस स्टोइनिस ने अचानक से संन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया.
मिचेल स्टार्क के व्यक्तिगत कारणों से हटने के चलते, 2009 के बाद ऐसा पहली बार होगा जब ऑस्ट्रेलिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए एक पूरी नई तेज गेंदबाजी लाइन-अप पर भरोसा करेगा और उसके 'बिग-थ्री' टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
मिचेल स्टार्क ने अपना नाम वापस लेने का कोई कारण सार्वजनिक नहीं किया है और उन्होंने प्राइवेसी की मांग की है. स्टार्क गॉल में पिछले हफ्ते श्रीलंका के अंतिम टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान सिर्फ चार ओवर फेंकने के दौरान बाएं टखने की समस्या के कारण असहज दिख रहे थे.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, समझा जाता है कि वह उस मैच के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया लौट आए, जिसका मतलब है कि वह श्रीलंका के खिलाफ आज कोलंबो में शुरू होने वाली दो मैचों की वनडे सीरीज में भी नहीं खेलेंगे.
हालांकि स्टार्क के हटने के कारण निजी हैं, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 35 वर्षीय खिलाड़ी के प्रति अपना पूरा समर्थन व्यक्त किया है, जो 100 टेस्ट मैच (वर्तमान में 96) और 400 टेस्ट विकेट (अब 382) की तरफ बढ़ रहे हैं.
इस पेस तिकड़ी के बाहर रहने के चलते अगली पीढ़ी के तेज गेंदबाजों स्पेंसर जॉनसन, नाथन एलिस, सीन एबॉट और बेन द्वारशुइस के लिए दरवाजे खोल दिए हैं. इन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की अंतिम 15 सदस्यीय टीम में नामित किया गया है.
जॉनसन ने दो वनडे और आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को मिचेल स्टार्क के लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जाता है.
एलिस पिछले साल कैरेबियन और यूएसए में हुए टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का सदस्य थे और उसके पास पाकिस्तान में 2022 में वनडे दौरे पर डेब्यू करने का पिछला अनुभव है.
एबॉट पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा थे और भारत में ऑस्ट्रेलिया के विजयी 2023 विश्व कप अभियान के दौरान एक मैच सहित वनडे में 26 मैच खेले हैं. एबॉट के समान ऑल-राउंडर वाले तेज गेंदबाज, ड्वार्शुइस का ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र पिछला वनडे पिछले साल यूके के सफेद गेंद दौरे के दौरान ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ था.
पैट कमिंस के बाहर होने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया को कप्तान की भी तलाश थी. इसमें ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के बीच रेस थी, जिसमें स्मिथ ने बाजी मारी.
स्टीव स्मिथ पाकिस्तान और यूएई में होने वाले टूर्नामेंट में टीम की कमान संभालेंगे. स्थिम ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम की अगुवाई की थी, जिसमें टीम को 2-0 से जीत मिली थी. इसके बाद स्मिथ वनडे सीरीज में भी टीम की अगुवाई करेंगे.
ऑस्ट्रेलिया 22 फरवरी को लाहौर में इंग्लैंड के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगा. ऑस्ट्रेलिया ने दो बार 2006 और 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती है, आखिरी टूर्नामेंट 2017 में यूके में आयोजित किया गया था जहां पाकिस्तान ने द ओवल में फाइनल में भारत को हराया था.
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा, यात्रा आरक्षित: कूपर कोनोली.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: विराट कोहली से 'प्रॉपर्टी को लेकर हुई बात' पर भड़के केविन पीटरसन, आकाश चोपड़ा को दिया 'दो -टूक' जवाब
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd ODI: भारतीय टीम में होंगे दो जबरदस्त बदलाव ? प्लेइंग इलेवन को लेकर ऐसा बन रहा समीकरण
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं