
Champions Trophy 2025: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर दुबई पहुंच चुकी है. टीम इंडिया की नजरें 10 महीने के अंदर दूसरे आईसीसी खिताब पर होंगी. भारत ने आखिरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी और अब टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह एक बार फिर चैंपियनों की चैंपियन बने. इसके अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों पर भी फैंस की नजरें होंगी, जो अपनी बल्लेबाजी को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर रोहित और कोहली के लिए यह टूर्नामेंट अच्छा नहीं जाता है तो उन पर एक्शन हो सकता है.
रोहित-कोहली और जडेजा टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं और अब केवल टेस्ट और वनडे में खेलते हैं. अगला वनडे वर्ल्ड कप 2027 में होगा और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगला चक्र भारत जुलाई में शुरू करेगा. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यह रोहित-कोहली और जडेजा का आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है. वहीं जब आकाश चोपड़ा से इसको लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने भी माना कि इसकी संभावना अधिक है.
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा,"इस बात की अधिक संभावना है, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी अभी हो रहा है. इसके बाद एक और आईसीसी इवेंट होगा, जो कि है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल. वहां हम पहुंचे नहीं है तो वो तो खेलेंगे नहीं हमारे इनमे से कोई भी ना विराट कोहली ना रोहित शर्मा ना रविंद्र जाडेजा. उसके बाद जो अगले साल आईसीसी का इवेंट है वो है टी20 वर्ल्ड कप, पर वहां से तो ये तीनों ऑलरेडी रिटायर हो चुके हैं तो तीनों वहां भी नहीं खेलेंगे.
2027 में आपका जो वनडे वर्ल्ड कप होगा, जो अभी काफी दूर है, 2027 तक तो दुनिया बहुत अलग नजर आएगी. तो मुझे तो ऐसा लग रहा है. मुझे क्या पता है क्या लग रहा है, मुझे लग रहा है प्लेयर्स को भी लग रहा है कि ये बहुत इंपोर्टेंट है, ये हो सकता है हमारा आखिरी हो. तो इसकी संभावना अधिक है."
चोपड़ा ने आगे कहा,"2027 तक क्या होगा, सवाल ये नहीं होगा कि क्या ये लोग वहां तक खेल सकते हैं. सवाल ये होगा कि भारतीय क्रिकेट इनके बिना चलेगी या नहीं चल पाएगी. क्योंकि सवाल यह नहीं है कि कौन कब तक खेल सकता है, सवाल हमेशा ये होना चाहिए कि भारतीय क्रिकेट को यह पर्टिकुलर खिलाड़ी या वो पर्टिकुलर खिलाड़ी कितने समय तक चाहिए. क्या उससे बेहतर कोई विकल्प आपके पास उस समय मौजूद है. अगर उस सवाल का जवाब हां आता है तो आप उस रास्ते पर चल रहे हैं. मुझे तो लगता है कि हां इसकी बहुत अधिक संभावना हो कि यह आखिरी आईसीसी इवेंट हो, रोहित का जाडेजा का और कोहली का भी."
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर- अजीत अगरकर चल रहे अलग-अलग रास्तों पर, प्लेइंग इलवेन में इन दो दावेदारों को लेकर हुई तीखी बहस- रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं