विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2023

"बायजूस के बाद आया भी तो कौन", गेमिंग कंपनी के टीम इंडिया का नया स्पॉन्सर बनने पर फैंस ने उठाए सवाल

BCCI सचिव जय शाह ने साफ कर दिया है कि बायजूस के साथ करार अगस्त के आखिरी महीने में खत्म हो जाएगा.

"बायजूस के बाद आया भी तो कौन", गेमिंग कंपनी के टीम इंडिया का नया स्पॉन्सर बनने पर फैंस ने उठाए सवाल
अगस्त के बाद से टीम इंडिया की जर्सी पर बायजूस लिखा दिखाई नहीं देगा
नई दिल्ली:

विंडीज के साथ अगले महीने शुरू हो रही सीरीज के साथ ही टीम इंडिया (Team India) को अगले महीने नया मुख्य प्रायोजक मिल गया है. BCCI ने गेमिंग कंपनी ड्रीम-11 को अगले तीन साल के लिए टीम इंडिया का नया मुख्य प्रायोजक होने का ऐलान कर दिया है. BCCI सचिव जय शाह ने हाल ही में कहा था कि एडटेक बाइजूस के साथ जारी करार अगस्त के आखिर में खत्म हो जाएगा. इसके बाद चर्चा ऐसी हो रही है है कि ऑललाइन गेम कंपनी ड्रीम-11 टीम इंडिया की टाइटल स्पांसर बन सकती है. और शनिवार को बीसीसीआई ने इसका आधिकारिक तौर पर ऐलान भी कर दिया.

डील की बात करें, तो बायजूस ने साल 2018 में BCCI को 287 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. बाद में इस करार को 2023 तक बढ़ा दिया गया था, जिसके लिए 450 करोड़ दिए गए थे. डील के तहत बायजूस द्विपक्षीय सीरीज के लिए बोर्ड 5.5 करोड़ और आईसीसी मैच के लिए 1.7 करोड़ रुपये प्रति मैच का भुगतान कर रहा था. कीमत में गिरावट के चलते आईसीसी टूर्नामेंटों में टीमों को शर्ट पर स्पॉन्सर का लोगो लगाने की इजाजत नहीं होती. बहरहाल, सोशल मीडिया पर जैसी ही यह खबर आयी, तो फैंस ने भी इस पर जमकर कमेंट किए. यह देखिए

यह फैन कुछ याद दिला रहा है

आया भी तो कौन !

यही बाकी बचा था

यह एक वजनदार सवाल है

--- ये भी पढ़ें ---

* सौरभ गांगुली ने रहाणे को टेस्ट उप-कप्तान बनाने पर कह दी बड़ी बात, 'सरफराज़ खान को...'

* Ashes 2023: स्टीव स्मिथ ने तोड़ा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में कर दिया ये ऐतिहासिक कारनामा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: