
विंडीज के साथ अगले महीने शुरू हो रही सीरीज के साथ ही टीम इंडिया (Team India) को अगले महीने नया मुख्य प्रायोजक मिल गया है. BCCI ने गेमिंग कंपनी ड्रीम-11 को अगले तीन साल के लिए टीम इंडिया का नया मुख्य प्रायोजक होने का ऐलान कर दिया है. BCCI सचिव जय शाह ने हाल ही में कहा था कि एडटेक बाइजूस के साथ जारी करार अगस्त के आखिर में खत्म हो जाएगा. इसके बाद चर्चा ऐसी हो रही है है कि ऑललाइन गेम कंपनी ड्रीम-11 टीम इंडिया की टाइटल स्पांसर बन सकती है. और शनिवार को बीसीसीआई ने इसका आधिकारिक तौर पर ऐलान भी कर दिया.
NEWS: BCCI announces Dream11 as the new #TeamIndia Lead Sponsor.
— BCCI (@BCCI) July 1, 2023
More Details https://t.co/fsKM7sf5C8
Dream11 will be the jersey sponsor for the Indian Team till 2027. [@KShriniwasRao] pic.twitter.com/J5TlvpqUWp
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 30, 2023
डील की बात करें, तो बायजूस ने साल 2018 में BCCI को 287 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. बाद में इस करार को 2023 तक बढ़ा दिया गया था, जिसके लिए 450 करोड़ दिए गए थे. डील के तहत बायजूस द्विपक्षीय सीरीज के लिए बोर्ड 5.5 करोड़ और आईसीसी मैच के लिए 1.7 करोड़ रुपये प्रति मैच का भुगतान कर रहा था. कीमत में गिरावट के चलते आईसीसी टूर्नामेंटों में टीमों को शर्ट पर स्पॉन्सर का लोगो लगाने की इजाजत नहीं होती. बहरहाल, सोशल मीडिया पर जैसी ही यह खबर आयी, तो फैंस ने भी इस पर जमकर कमेंट किए. यह देखिए
— Jim Is Here To Take Care of Him (@RoastHimJim) June 30, 2023
यह फैन कुछ याद दिला रहा है
But inhone to kaha tha ki betting type ki companies are not allowed for even bid
— Ritik (@CricyRitik) June 30, 2023
आया भी तो कौन !
We won, but at what cost ??
— Pranav (@Pranavad_45) June 30, 2023
Byju's ke baad aaya bhi to kon pic.twitter.com/jJ6drLlfVi
यही बाकी बचा था
yehi baaki tha
— Anand Abhirup (@SanskariGuruji) June 30, 2023
यह एक वजनदार सवाल है
If some states are banning these things..
— Krish (@Dinesh32377673) June 30, 2023
Y should make it a national sponsor of a team
--- ये भी पढ़ें ---
* सौरभ गांगुली ने रहाणे को टेस्ट उप-कप्तान बनाने पर कह दी बड़ी बात, 'सरफराज़ खान को...'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं