
Happy Birthday Brian Lara: टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा रोमांच है जहां बल्लेबाजों को खुद के विकेट बचाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. टेस्ट क्रिकेट में जो बल्लेबाज सफल रहता है उसकी गिनती महान बल्लेबाज होती है. कहते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करने वाला बल्लेबाज बल्लेबाजी तकनीक में पारंगत होना चाहिए. ऐसे में आज हम बात करते हैं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के एक ऐसे बल्लेबाज के बारे में जिसने अपनी बल्लेबाजी से कई ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए हैं जिसका टूटना नामुमकिन है. जी हां हम बात कर रहे हैं वेस्टइंडीज के महान ब्रायन लारा (Brian Lara) के बारे में. लारा के नाम टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में 400 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. इसके अलावा उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड भी दर्ज है जिसे जानकर आप यकीनन चौंक जाएंगे. टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन मारने का रिकॉर्ड सबसे पहले लारा ने ही बनाया है.
Been fortunate to play with and against some of the greatest batsmen the game has ever seen. Happy birthday to the greatest of them all @BrianLara #375 #400 #501 #BrianCharles pic.twitter.com/oEpZ4nuNbi
— Ashwell Prince (@ashyp_5) May 2, 2020
साल 2003-04 में जोहान्सबर्ग टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ लारा ने इस खास कारनामें को अंजाम दिया. जोहान्सबर्ग टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की और 561 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके बाद वेस्टइंडीज की पारी शुरू हुई.
वेस्टइंडीज की पारी के दौरान लारा ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज रोबिन पीटरसन (Robin Peterson) के ओवर में 6 गेंदों पर 28 रन बटोर लिए. इस ओवर में लारा ने (4,6,6,4,4,4) रन का स्कोर बाउंड्री से बनाया. लारा के इस धमाकेदार बल्लेबाजी से गेंदबाज की हवा निकल गई थी. हालांकि यह मैच वेस्टइंडीज 189 रनों से हारा लेकिन लारा की इस तूफानी बल्लेबाजी ने फैन्स का खूब मनोरंजन किया.
400* in a Test innings
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) May 2, 2020
501* in a first-class innings #HappyBirthday @BrianLara
Will these records be ever broken?
If so, who could do that!
VIDEO: कुछ महीने पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
इस मैच में लारा ने दोहरा शतक 202 रनों की पारी खेली थी जिसमें 274 गेंद का सामना करते हुए 32 चौके और 2 छक्के जमाए थे. बता दें कि लारा के इस रिकॉर्ड की बराबरी ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली (George Bailey) ने 2013-14 में किया जब उन्होंने पर्थ टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाज जेम्स एंडरसन की एक ओवर में 28 रन जमाए थे. इसके अलावा लारा ने पाकिस्तान (Pakistan) के स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) की एक ओवर में 26 रन ठोके हैं. 2006-07 में मुल्तान टेस्ट मैच के दौरान लारा ने कनेरिया की खूब धुनाई की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं