विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2024

वेस्टइंडीज के ऐतिहासिक जीत पर रोने लगे ब्रायन लारा और कार्ल हूपर, आंखों में आए आंसू, Video

Brian Lara and Carl Hooper emotional reaction viral, डे-नाइट टेस्ट (Day Night Test) में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार का सामना करना पड़ा है. वेस्टइंडीज की टीम पहली ऐसी टीम बनी जिसने डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराने में सफल रही है.

वेस्टइंडीज के ऐतिहासिक जीत पर रोने लगे ब्रायन लारा और कार्ल हूपर, आंखों में आए आंसू, Video
वेस्टइंडीज की जीत पर लारा रोने लगे

Brian Lara and Carl Hooper emotional reaction viral: गाबा में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया (AUS vs WI 2nd TEST) को दूसरे टेस्ट में 8 विकेट से हरा दिया. डे-नाइट टेस्ट (Day Night Test) में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार का सामना करना पड़ा है. वेस्टइंडीज की टीम पहली ऐसी टीम बनी जिसने डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराने में सफल रही है. बता दें कि ऐतिहासिक जीत के बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने तो इसका भरपूर जश्न मनाया ही बल्कि वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कार्ल हूपर (Carl Hooper) ब्रायन लारा (Brian Lara) भी जीत के बाद काफी इमोशनल नजर आए. एक ओर जहां जीत के समय कमेंट्री करते हुए लारा का आंखों में आंसू आ गए तो वहीं कार्ल हूपर अपनी आंसू को छूपाने के लिए कैमरे से दूर जाते दिखे लेकिन खुद को इमोशन को काबू नहीं रख पाए. दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.   

 कार्ल हूपर का इमोशनल रिएक्शन

इस दिन-रात्रि टेस्ट में जीत के लिए 216 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 207 रन ही बना सकी और 8 रन से वेस्टइंडीज यह मैच जीतने में सफल हो गई गई. वेस्टइंडीज की ओऱ से दूसरी पारी में शमर जोसेफ ने 7 विकेट लिए और मैच का पासा पलट दिया. शमर जोसेफ ने प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया. इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरी पारी में 193 रन बनाए थे.

वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 289 रन का स्कोर खड़ा किया था. बात करें वेस्टइंडीज की तो कैरेबियन ने पहली पारी में 311 रन बनाकर टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत बना ली थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: