टेस्‍ट क्रिकेट में जर्सी पर नाम और नंबर के प्रयोग को ब्रेट ली,एडम गिलक्रिस्‍ट ने बताया बकवास, किए यह ट्वीट..

टेस्‍ट क्रिकेट में जर्सी पर नाम और नंबर के प्रयोग को ब्रेट ली,एडम गिलक्रिस्‍ट ने बताया बकवास, किए यह ट्वीट..

Brett Lee ने कहा, टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ियों की जर्सी पर नंबर और नाम बेकार दिख रहे हैं

खास बातें

  • ली बोले, मैं टेस्‍ट क्रिकेट में इस प्रयोग के खिलाफ
  • जर्सी पर नाम और नंबर भद्दे दिख रहे हैं
  • एडम गिलक्रिस्‍ट ने भी इसी तरह की राय जताई

टेस्‍ट क्रिकेट में नए प्रयोग को इजाजत देते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एशेज सीरीज (Ashes 2019) के अंतर्गत गुरुवार से शुरू हुए पहले टेस्‍ट से सफेद रंग की जर्सी पर खिलाड़ि‍यों का नाम और नंबर देना शुरू किया है, लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया के दो पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली और एडम गिलक्रिस्‍ट को यह प्रयोग पसंद नहीं आया. पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) को आईसीसी के टेस्ट क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के नये तरीके खोजने से कोई गुरेज नहीं है.उनका कहना है कि सफेद रंग की जर्सी पर नाम और नंबर (Names and Numbers on Test jerseys)भद्दे दिख रहे हैं. ब्रेट ली से पहले ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने इस नये प्रयोग को ‘बेहूदा' करार दे चुके हैं गौरतलब है कि साल के शुरू में आईसीसी ने टेस्ट खेलने वाले देशों को अपने खिलाड़ियों की जर्सी पर नाम और नंबर लिखने की अनुमति दी थी. इस कदम को जहां कई लोगों ने सराहा है, वहीं कई लोग इससे जरा भी प्रभावित नहीं दिखे. ली (Brett Lee) ने ट्वीट किया, ‘यह कितना उपयोगी है, मैं टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ियों की जर्सी पर नंबर और नाम लिखने के खिलाफ हूं. मुझे लगता है कि यह बेहूदा दिख रहा है. आईसीसी मुझे आपके द्वारा किये गये बदलाव आमतौर पर पसंद आते हैं लेकिन कभी कभार ये गलत होते हैं.'

ENG vs AUS 1st Test: जेम्‍स एंडरसन ने इस बात के लिए साथी खिलाड़ियों से मांगी माफी..


संजय बांगड़ ने किया खुलासा, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मेरा नहीं था यह फैसला

ली (Brett Lee) के साथ ऑस्‍ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेल चुके एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने खिलाड़ियों को एशेज के लिये शुभकामनायें देते हुए लिखा, ‘खिलाड़ियों की जर्सी पर नाम और नंबर बकवास लग रहे हैं. हर खिलाड़ी सीरीज का लुत्फ उठाए. आप मेरे नजरिये को भले ही आधुनिक नहीं समझें लेकिन मुझे जर्सी पर नंबर और नाम अच्छे नहीं लग रहे.' आईसीसी ने यह कदम खेल के इस लंबे प्रारूप को लोकप्रिय बनाने की दृष्टि से उठाया है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट के 142 साल के इतिहास में पहली बार जर्सी पर नाम और नंबर लगाकर खेलने वाले देश बन गए हैं. हालांकि इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में यह पहले से जारी है. इंग्‍लैंड की काउंटी टीमें और ऑस्ट्रेलियाई राज्य टीमें शेफील्ड शील्ड में सफेद जर्सी पर नाम और नंबर लगाकर खेलती हैं. लेकिन भारतीय टीम के लिये विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में वेस्टइंडीज के खिलाफ सफेद जर्सी पर नाम और नंबर पहनने का पहला अनुभव होगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: विराट कोहली के ऊपर इतना दबाव क्‍यों?



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)