शाहरुख खान की दोनों फ्रेंचाइजी के कोच बने ब्रैंडन मैकुलम, जानिए कैसे
आपको बता दें कि शाहरुख खान केवल IPL में खेले जाने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ही मालिक नहीं है. उनकी एक टीम कैरेबियन प्रीमियम लीग (CPL) में भी खेलती है. CPL में शाहरुख की टीम का नाम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स है.
- Shahadat
- Updated: August 10, 2019 04:10 PM IST

हाईलाइट्स
-
एक नहीं दो फ्रेंचाइजी के मालिक है बॉलीवुड किंग शाहरुख खान
-
IPL में KKR तो CPL में TNR खेलती है शाहरुख की टीमें
-
KKR के सहायक कोच तो TNR के मुख्य कोच बने मैकुलम
न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) ने कुछ दिन पहले ही क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी. अब खबर आ रही है कि उन्होंने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की स्वामित्व वाली दोनों टीमों के साथ कोचिंग के लिए करार किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार मैकुलम ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी के साथ अपने कोचिंग करियर के लिए पहले ही साइन कर लिए थे. अब यह कीवी बल्लेबाज टी20 लीग में कोच के रूप में अपनी दोहरी भूमिका निभाने के लिए तैयार है.
संन्यास के बाद शोएब मलिक ने किया दमदार प्रदर्शन, लगाए ऐसे छक्के कि तोड़ दिए शीशे, देखें VIDEO
आपको बता दें कि शाहरुख खान केवल IPL में खेले जाने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ही मालिक नहीं है. उनकी एक टीम कैरेबियन प्रीमियम लीग (CPL) में भी खेलती है. CPL में शाहरुख की टीम का नाम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स है. यूरोप में खेली जा रही यूरो टी20 लीग में मैकुलम ने शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि CPL और यूरोपीय टी20 लीग की तारीखें टकराती दिख रही हैं. इसलिए मैकुलम ने टी20 लीग में नहीं खेलने का फैसला किया है.
इसलिए मोईन अली हुए दूसरे टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड ने घोषित की टीम
Promoted
मैकुलम पांच सितंबर से शुरू होने वाले आगामी CPL 2019 में ट्रिनबागो टीम के मुख्य कोच होंगे. लेकिन IPL में KKR के लिए वह केवल सहायक कोच की भूमिका निभाएंगे. KKR प्रबंधन ने मुख्य कोच के रूप में जैक कैलिस और सहायक कोच के रूप में साइमन कैटिच के साथ करार किया है. हालांकि अभी तक नए सहायक कोच की आधिकारिक तौर पर किसी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है. मैकुलम हाल ही में दुनिया भर में विभिन्न टी20 लीग में एक फ्रीलांस क्रिकेटर के रूप में खेल रहे थे. हालाँकि उन्होंने बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी.
वीडियो: विराट कोहली के ऊपर इतना दबाव क्यों?