ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने चुनी वर्तमान वर्ल्ड टेस्ट XI, कोहली की जगह बाबर आजम को किया शामिल, लोगों ने कहा- बेवकूफ बना रहे हो क्या..
ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने अपनी पसंद की वर्तमान वर्ल्ड टेस्ट इलेवन की घोषणा की है. हॉग ने अपनी टीम में कोहली (Virat Kohli) की जगह पाकिस्तान के उभरते हुए दिग्गज बाबर आजम (Babar Azam) को दी है.
- Written by Vishal Kumar
- Updated: May 24, 2020 08:42 AM IST

हाईलाइट्स
-
ब्रैड हॉग ने चुनी वर्तमान वर्ल्ड टेस्ट XI
-
वर्तमान वर्ल्ड टेस्ट XI में कोहली को नहीं दी जगह
-
हॉग की वर्तमान वर्ल्ड टेस्ट XI में वॉर्नर और जो रूट जैसे दिग्गज भी नहीं
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने अपनी पसंद की वर्तमान वर्ल्ड टेस्ट इलेवन की घोषणा की है. ब्रैड हॉग के द्वारा चुनी गई वर्तमान की वर्ल्ड टेस्ट XI में सबसे हैरानी की बात ये है कि दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) को जगह नहीं दी गई है. हॉग ने अपनी टीम में कोहली (Virat Kohli) की जगह पाकिस्तान के उभरते हुए दिग्गज बाबर आजम (Babar Azam) को दी है. वहीं, कोहली के साथ-साथ वर्तमान क्रिकेट में अपना परचम लहराने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ (Steven Smith) इस टीम में अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. इसके अलावा हॉग ने अपने पसंद की वर्तमान टेस्ट इलेवन में बतौर ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मंयक अग्रवाल को चुना है तो वहीं नंबर 3 पर मार्नस लाबुशेन हैं.
Another example of why good cricketers doesn't mean a good cricketing brain.
— Pradhyoth (@Pradhyoth1) May 23, 2020
Just remember @Brad_Hogg included Rashid Khan in his all time ipl 11 instead of Malinga & named Virat Kohli the captain
Now doesn't have Virat in his current test 11 but has Rahane pic.twitter.com/ig9bBhPP8T
चौथे नंबर की जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ को दी गई है. इसके अलावा पाकिस्तान के दिग्गज बाबर आजम नंबर 5 पर अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. भारत के अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) नंबर 6 पर तो वहीं विकेटकीपर बल्लेबाजी की भूमिका में हॉग ने दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज क्विंटन डीकॉक को रखा है. ब्रैड हॉग (Brad Hogg) के द्वारा चुनी गई वर्तमान टेस्ट इलेवन में गेंदबाजी की जिम्मेदारी पैट कमिंस, मोहम्मद शमी और नील वैंगनर को दी है तो वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में नाथन लियोन (Nathan Lyon) हॉग की पसंद बने हैं.
Don't take him seriously . Once he told that Rishabh Pant was one of the toughest batsman he ever bowled to in IPL . Then I checked their H2H stats in IPL , he has bowled zero deliveres to Pant .
— MJ (@Mradul_vkdk09) May 23, 2020
Kohli, warner, abid ali willainson, root, rabada, yasir shah ? All are missing , he is becoming a joke
— Teacher's Voice (@Teachers_Voiz) May 23, 2020
High on weed ????
— smarak (@iamsmack) May 23, 2020
बता दें कि हॉग के द्वारा चुनी गई वर्ल्ड टेस्ट XI को लेकर क्रिकेट फैन्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. खासकर फैन्स कोहली के इस टीम में जगह नहीं मिलने से नाराज हैं. कोहली के फैन्स का मानना है कि हॉग को कोई गंभीरता से नहीं लेता है. दूसरे यूजर ने हॉग के बारे में लिखा है कि क्या आपने यह टीम गांजा फूंक कर चुनी है.
बता दें हॉग ने अपने टेस्ट करियर में 7 टेस्ट और 123 वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले हैं. ऐसे में कोहली जैसे मॉर्डर्न ग्रेट को वर्तमान टेस्ट XI से बाहर करना हर किसी को यकीनन हैरान करने वाला है.
VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.