ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज ने चुनी वर्तमान वर्ल्ड टेस्ट XI, कोहली की जगह बाबर आजम को किया शामिल, लोगों ने कहा- बेवकूफ बना रहे हो क्या..

ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने अपनी पसंद की वर्तमान वर्ल्ड टेस्ट इलेवन की घोषणा की है. हॉग ने अपनी टीम में कोहली (Virat Kohli) की जगह पाकिस्तान के उभरते हुए दिग्गज बाबर आजम (Babar Azam) को दी है.

ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज ने चुनी वर्तमान वर्ल्ड टेस्ट XI, कोहली की जगह बाबर आजम को किया शामिल, लोगों ने कहा- बेवकूफ बना रहे हो क्या..

ब्रैड हॉग के द्वारा चुनी गई वर्तमान वर्ल्ड टेस्ट XI

खास बातें

  • ब्रैड हॉग ने चुनी वर्तमान वर्ल्ड टेस्ट XI
  • वर्तमान वर्ल्ड टेस्ट XI में कोहली को नहीं दी जगह
  • हॉग की वर्तमान वर्ल्ड टेस्ट XI में वॉर्नर और जो रूट जैसे दिग्गज भी नहीं

ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने अपनी पसंद की वर्तमान वर्ल्ड टेस्ट इलेवन की घोषणा की है. ब्रैड हॉग के द्वारा चुनी गई वर्तमान की वर्ल्ड टेस्ट XI में सबसे हैरानी की बात ये है कि दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) को जगह नहीं दी गई है. हॉग ने अपनी टीम में कोहली (Virat Kohli) की जगह पाकिस्तान के उभरते हुए दिग्गज बाबर आजम (Babar Azam) को दी है. वहीं, कोहली के साथ-साथ वर्तमान क्रिकेट में अपना परचम लहराने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ (Steven Smith) इस टीम में अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. इसके अलावा हॉग ने अपने पसंद की वर्तमान टेस्ट इलेवन में बतौर ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मंयक अग्रवाल को चुना है तो वहीं नंबर 3 पर मार्नस लाबुशेन हैं.

चौथे नंबर की जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ को दी गई है. इसके अलावा पाकिस्तान के दिग्गज बाबर आजम नंबर 5 पर अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. भारत के अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) नंबर 6 पर तो वहीं विकेटकीपर बल्लेबाजी की भूमिका में हॉग ने दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज क्विंटन डीकॉक को रखा है. ब्रैड हॉग (Brad Hogg) के द्वारा चुनी गई वर्तमान टेस्ट इलेवन में गेंदबाजी की जिम्मेदारी पैट कमिंस, मोहम्‍मद शमी और नील वैंगनर को दी है तो वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में नाथन लियोन (Nathan Lyon) हॉग की पसंद बने हैं.

बता दें कि हॉग के द्वारा चुनी गई वर्ल्ड टेस्ट XI को लेकर क्रिकेट फैन्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. खासकर फैन्स कोहली के इस टीम में जगह नहीं मिलने से नाराज हैं. कोहली के फैन्स का मानना है कि हॉग को कोई गंभीरता से नहीं लेता है. दूसरे यूजर ने हॉग के बारे में लिखा है कि क्या आपने यह टीम गांजा फूंक कर चुनी है. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

बता दें हॉग ने अपने टेस्ट करियर में 7 टेस्ट और 123 वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले हैं. ऐसे में कोहली जैसे मॉर्डर्न ग्रेट को वर्तमान टेस्ट XI से बाहर करना हर किसी को यकीनन हैरान करने वाला है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.