
T20 Blast Brad Currie Catch: ससेक्स के ब्रैड करी ने शुक्रवार को द होव में हैम्पशायर हॉक्स (Hampshire Hawks) के खिलाफ अपनी तरफ से टी20 ब्लास्ट फिक्सचर के दौरान अब तक के सर्वश्रेष्ठ कैच में से एक कैच लेने के बाद इंटरनेट पर तूफान मचा दिया है. यह मौका हैम्पशायर के लक्ष्य का पीछा करने के आखिरी ओवर में हुई. 11 गेंदों में 23 रनों की आवश्यकता थी और हैम्पशायर के बेनी हॉवेल (Benny Howell) ने टाइमल मिल्स (Tymal Mills) को मिडविकेट पर छक्का लगाने की कोशिश की.
STOP WHAT YOU ARE DOING
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 16, 2023
BRAD CURRIE HAS JUST TAKEN THE BEST CATCH OF ALL TIME 🤯#Blast23 pic.twitter.com/9tQTYmWxWI
हालांकि, ब्रैड करी (Brad Currie) ने मानों कुछ और सोच रखा था. गेंद को लपकने के लिए दूर से ही दौरते हुए आए और हवा में छलांग लगाते हुए क्रिकेट के सुनहरे कैच में से एक के तौर पर इसे यादगार बना दिया. भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik on Brad Currie Catch) ने करी के प्रयास को "अब तक के सबसे महान कैचों में से एक" बताया.
Has to be one of the greatest catches ever
— DK (@DineshKarthik) June 17, 2023
The distance he covers before diving ..phewwwww 🤯🤯 https://t.co/IhOn5ecRzx
"अब तक के सबसे महान कैचों में से एक होना चाहिए, कूद लगाने से पहले वह जितनी दूरी तय करता है ..उफउह." ओली कार्टर और करी स्टार थे क्योंकि ससेक्स शार्क ने होव में हैम्पशायर हॉक्स को इस सीज़न के टी20 ब्लास्ट में केवल तीसरी जीत का दावा करने के लिए परेशान किया.
Filth 🤯🤯 https://t.co/wUyMBPyCIw
— Ben Stokes (@benstokes38) June 16, 2023
कार्टर ने प्रारूप में अपने छठे खेल में सिर्फ 33 गेंदों में 64 रन बनाए, जिससे नंबर 3 पर छह चौके और चार छक्के लगाने का मौका मिला. 24 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज करी ने पारी की शुरुआत में नुकसान पहुंचाया उन्होंने हैम्पशायर को 24/4 पर गिराने के लिए तीन विकेट लिए. उनके प्रयासों के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं