BPL 2022: राजा की तेजतर्रार बाउंसर पर घायल हुए आंद्रे फ्लेचर, पहुंचे अस्पताल, देखें Video
बीपीएल के छठवें मुकाबले में रेजार रहमान राजा की एक तेज बाउंसर गेंद पर कैरेबियन खिलाड़ी आंद्रे फ्लेचर अपना गर्दन चोटिल करा बैठे.
- Posted by Rakesh Kumar Singh
- Updated: January 25, 2022 08:26 AM IST

हाईलाइट्स
- राजा की गेंद पर बुरी तरह से घायल हुए आंद्रे फ्लेचर
- कनकशन खिलाड़ी के तौर पर प्लेइंग इलेवन में सिकंदर रजा को मिला मौका
- मैनेजर नफीस इकबाल ने बताया अब वह खतरे से बाहर
बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2022 (Bangladesh Premier League 2022) का छठवां मुकाबला बीते सोमवार को मीरपुर (Mirpur) स्थित शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में एक बड़ी दुर्घटना होते-होते रह गई. दरअसल खुलना टाइगर्स (Khulna Tigers) के 34 वर्षीय कैरेबियाई सलामी बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर (Andre Fletcher) जब मैदान में बल्लेबाजी कर रहे थे उस दौरान वह विपक्षी टीम चट्टोग्राम चैलेंजर्स (Chattogram Challengers) के रेजार रहमान राजा (Rejaur Rahman Raja) के तेज बाउंसर गेंद पर बुरी तरह से चोटिल हो गए. हाल यह रहा कि चोटिल होने के बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया.
वहीं फ्लेचर के चोटिल होने के बाद जिम्बाब्वे के 35 वर्षीय खिलाड़ी सिकंदर रजा (Sikandar Raza) को उनकी जगह कनकशन खिलाड़ी के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा सकता है कि फ्लेचर बांग्लादेशी खिलाड़ी की गेंद पर पुल लगाना चाहते थे, लेकिन गेंद और बल्ले के बीच सही संपर्क नहीं होने की वजह से तेजतर्रार गेंद सीधे उनकी गर्दन से जा टकराई.
A brutal short ball floored Andre Fletcher today. Rejaur on his debut bowled with pace & venom, the latest in a production line of Sylhet pacers.#BPL2022 @ctgchallengers @CaribCricket @isaac_lockett pic.twitter.com/tlTiNhEC1e
— Sight Screen Cricket Journal (@SightScreenCJ) January 24, 2022
वाह शाकिब अल हसन! T20 क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले बनें दुनिया के पहले गेंदबाज
मैदान में घटित हुए इस दर्दनाक घटना के बाद खेल कुछ देर तक रुका रहा. इस दौरान उनके आस-पास दोनों टीमों के खिलाड़ी उनकी स्थिति का जायजा लेते हुए नजर आए. खुलना टाइगर्स के मैनेजर नफीस इकबाल ने सुचना जारी करते हुए जानकारी दी है कि, 'फ्लेचर अब खतरे से बाहर हैं. हम एहतियातन उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले गए थे.'
किंग कोहली बंदूक वाले फायर में खोए रहे और BCCI तीली वाली आग सुलगाता रहा!
Promoted
.