कोचिंग स्टाफ का अनुबंध नहीं बढ़ाने के PCB के फैसले से उत्साहित हैं अजहर महमूद, कही यह बात

कोचिंग स्टाफ का अनुबंध नहीं बढ़ाने के PCB के फैसले से उत्साहित हैं अजहर महमूद, कही यह बात

पाकिस्तान टीम के पूर्व मुख्य कोच मिकी आर्थर के साथ पूर्व गेंदबाजी कोच अजहर महमूद (दाएं)

खास बातें

  • निर्णय से पहले समिति ने कप्तान सरफराज और कोच मिकी आर्थर को बुलाया था
  • समिति के सामने अपना पक्ष रखना चाहते थे अजहर महमूद
  • कहा- अब वह आगे बढ़ने और नई नौकरी तलाश करने को लेकर उत्साहित हैं
लाहौर:

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल ही में मुख्य कोच और सहयोगी स्टाफ के अनुबंध को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया. इस फैसले के बाद टीम के गेंदबाजी कोच अजहर महमूद (Azhar Mahmood) को लगता है कि बोर्ड को एक बार उन्हें कमेटी से मिलने दिए जाने का मौका दिया जाना चाहिए था ताकि वह कमेटी के सामने अपना पक्ष रख सके. हालांकि अब वह आगे बढ़ने और नए नौकरी तलाश करने के लिए उत्साहित है. टीम प्रबंधन के लिए अनुबंध के विस्तार के खिलाफ निर्णय लेने वाली समिति ने कोचिंग स्टाफ को हटाने से पहले कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) और मुख्य कोच मिकी आर्थर (Mickey Arthur) से मुलाकात की थी लेकिन उन्होंने महमूद को नहीं बुलाया था. 

कुछ इस तरह जोफ्रा आर्चर की बाउंसर से रिटायर्ड हर्ट स्टीव स्मिथ, देखें VIDEO

समिति के फैसले के बाद महमूद (Azhar Mahmood) ने कहा, 'हमारे पास कुछ अच्छा समय था. बीते ढाई साल की अवधि में काफी उतार-चढ़ाव आए लेकिन मैंने गेंदबाजों के इस युवा समूह के साथ वास्तव में कड़ी मेहनत की. मुझे लगता है कि अनुबंधों पर निर्णय लेने से पहले समिति को मुझे बुलाना चाहिए था. लेकिन मैंने जो हासिल किया उस पर मैं सम्मान और गर्व के साथ आगे बढ़ सकता हूं.' उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि मैंने इन लोगों के साथ वास्तव में अच्छा काम किया. शुरू में मुझे दो साल का अनुबंध मिला, जिसे उन्होंने वर्ल्डकप 2019 (World Cup 2019) तक बढ़ाने के लिए कहा. लेकिन अब कोच के रूप में आगे बढ़ने का समय है.'


बांग्लादेश क्रिकेट टीम के नए कोच बने रसेल डोमिंगो, इतने साल का होगा कार्यकाल

उन्होंने यह भी खुलासा किया कि सरे काउंटी क्रिकेट क्लब (Sare County Cricket Club) ने पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket team) के गेंदबाजी कोच के कार्यकाल के दौरान उनसे संपर्क किया था. उनके पास अभी भी कुछ ऑफर्स हैं और लोगों को भी पता है कि वह नई नौकरी के लिए उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा, 'देखते हैं कि मैं आगे कहां जाता हूँ. जब मैं पाकिस्तान में नौकरी कर रहा था तब भी मुझे सरे से नौकरी का प्रस्ताव मिला था और अब लोग जानते हैं कि मैं उपलब्ध हूं.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मतभेद से किया इनकार