
Michael Vaughan Predicted the Winner of IND vs AUS Test Series: ब़ॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) को लेकर बयाबाजी का दौर शुरू गया है. पूर्व दिग्गज इस सीरीज को लेकर अपनी -अपनी राय दे रहे हैं और साथ ही सीरीज के विजेता को लेकर भविष्यवाणी कर रहे हैं. ऐसे में अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज में कौन सी टीम विजेता बनेगी, इसको लेकर भविष्यवाणी की है. फॉक्स स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए वॉन ने विजेता टीम को लेकर बात की और सीधे तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को विजेता करार दिया है.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीतेगा, लेकिन उन्होंने कहा कि "कई कारकों पर यह सीरीज बदल सकती है. नंबर 4 की लड़ाई एक मुख्य कारक है", वॉन ने कहा कि "उन्होंने स्टीव स्मिथ (Michael Vaughan on Steve Smith or Virat Kohli) और विराट कोहली को इतना देखा है कि उन्हें विश्वास है कि वे अगले पांच टेस्ट में अपने बेस्ट परफॉर्मेंस देंगे. मैं चाहता हूं कि स्टीव स्मिथ नंबर चार पर वापस आ गए हैं, हमने वनडे सीरीज में जो दो पारियां उनकी देखी है, उनमें ऐसा लग रहा था कि वो अपने पुराने टच में वापस आ गए हैं.. हमने स्टीव की आंखों को देखा है जब वह अच्छा खेल रहे होते हैं, तो वो पूरी तरह से शांत और संतुलित दिखते हैं. "
वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने विराट कोहली (Michael Vaughan on Virat Kohli) को लेकर भी बात की और कहा, "मुझे लगता है कि विराट कोहली, जब वो ऑस्ट्रेलिया आते हैं तो काफी रन बनाते हैं यह एक ऐसी जगह है जहां उन्हें बहुत सफलता मिली है. आप तर्क दे सकते हैं कि नंबर चार में से किसका प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है, मुझे लगता है कि नंवबर 4 पर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज यह पूरी सीरीज का निर्णायक कारक बन सकते हैं."
ये भी पढ़ें- IND VS AUS: कोहली-गिल नहीं, बल्कि ये दो खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट के नए 'X-FACTOR', माइकल क्लार्क ने बताया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं