अर्जुन कपूर ने फनी वीडियो शेयर कर कोहली से पूछा, क्या आपके भी हालात ऐसे हैं, देखें Video

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक शख्स लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान अकेले क्रिकेट खेलता हुआ नजर आ रहा है

अर्जुन कपूर ने फनी वीडियो शेयर कर कोहली से पूछा, क्या आपके भी हालात ऐसे हैं, देखें Video

अर्जुन कपूर ने कोहली से पूछा मजेदार जवाब

बॉलीवुड के एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoo) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक शख्स लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान अकेले क्रिकेट खेलता हुआ नजर आ रहा है और साथ ही बैकग्राउंड में गाना, 'मेरे हालात ऐसे हैं कि मैं कुछ कर नहीं सकता', बज रहा है. इस वीडियो को शेयर कर अर्जुन ने कोहली (Virat Kohli) को टैग किया है और साथ ही पूछा है कि क्या आपके भी हालात ऐसे हो गए हैं. अर्जुन के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को काफी लोगों ने पंसद किया है. बता दें कि देश भर में कोरोना के खिलाफ बचाव को देखते हुए लॉकडाउन (Lockdown) लागू हैं जिसके कारण किसी भी तरह के खेल गतिविधियों का आयोजन नहीं हो रहा है. कोरोना (COVID-19) को देखते हुए ही आईपीएल (IPL) जैसे बड़े टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है. वहीं इसी साल टी-20 वर्ल्डकप भी खेला जाना है. देखना होगा कि आने वाले समय में आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप को लेकर क्या फैसला करती है. 

बता दें कि कुछ दिन पहले फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव बातचीत में कोहली ने कहा है कि अपनी फिटनेस का श्रेय भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्ट्रेंथ और अनुकूलन कोच शंकर बासु को देते. कोहली ने कहा कि फिटनेस और प्रशिक्षण मेरे लिए सब कुछ है, मैं इसका श्रेय खुद नहीं लूंगा. मेरे करियर को अगले स्तर तक ले जाने का श्रेय शंकर बासु को जाता है.''  कोहली ने फुटबॉल टीम के राष्ट्रीय कप्तान से कहा, ‘‘वह (बासु) आरसीबी (रॉयल चैलेंजर बेंगलूर) में एक प्रशिक्षक थे, उन्होंने मुझे वजन उठाने के लिए कहा. मैं थोड़ा हिचकिचा रहा था क्योंकि मुझे पीठ दर्द की शिकायत थी. यह मेरे लिए बिल्कुल नया था. लेकिन मुझे तीन हफ्तों के भीतर जो परिणाम मिला वह चकित करने वाला था.'

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

बता दें कि इस समय कोहली भारतीय टीम में सबसे फिट खिलाड़ी हैं. कोहली ने अपनी फिटनेस से हर किसी को हैरान कर दिया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले बड़ा बयान दिया था अपने करियर को लेकर.