
IPL 2023 की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को एक बड़ा झटका लगा है. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) IPL के फाइनल चरण को मिस कर सकते हैं. इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स आईपीएल के दूसरे चरण के दौरान स्वदेश लौट जाएंगे ताकि वो आयरलैंड (England vs Ireland Test Series) और उसके बाद एशेज की तैयारी कर सकें.
इंग्लैंड को आयरलैंड के खिलाफ 1 जून से टेस्ट मुकाबला खेलना है और उसके बाद इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज खेलेगी. आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से होगा और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाड़ियों के पास आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट की तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं रहेगा.
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले मीडिया से बात करते हुए बेन स्टोक्स ने इस बात के सीधे संकेत दिए हैं को वो आईपीएल 2023 के फाइनल चरण को मिस कर सकते हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच से पहले मीडिया से सामने आए बेन स्टोक्स से जब पूछा गया कि क्या वो आयरलैंड के खिलाफ होने वाला टेस्ट खेलेंगे तो इसके जवाब में स्टोक्स ने कहा कि वो जरूर खेलेंगे. बेन स्टोक्स ने कहा कि मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मैं समय पर वापस आने और उस मैच को खेलने के लिए पर्याप्त समय दे सकूं. मैं शायद अपने साथियों से भी बात करूंगा कि एशेज की तैयारी के लिए क्या करना है.क्योंकि समर सीजन के वह पांच मैच हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण हैं और आपका यह जानना जरूरी है कि आपके साथी खिलाड़ी क्या चाहते हैं.
बेन स्टोक्स अभी न्यूजीलैंड में हैं और दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. इंग्लैंड पहले ही सीरीज का पहला मुकाबला 267 रनों से अपने नाम कर चुकी है. इसके बाद इंग्लैंड मार्च में बांग्लादेश का दौरा करेगी, जहां टीम तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे मुकाबले खेलेगी.
हालांकि, बांग्लादेश दौरे के लिए स्टोक्स को टीम में शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में वो न्यूजीलैंड दौरे के बाद सीधे आईपीएल में एक्शन में नजर आने वाले थे. आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. चेन्नई ने इससे पहले नीलामी में किसी भी खिलाड़ी के लिए इतनी रकम नहीं चुकाई थी.
SPECIAL STORIES:
ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं