बड़ी कंपनियों का भारतीय महिला क्रिकेटरों की ओर रुझान शुरू, हरमनप्रीत कौर से इस बड़ी कंपनी ने किया करार

हरमनप्रीत कौर का बड़े ब्रांड से जुड़ाव यह बताने के लिए काफी है कि अब अंतरराष्ट्रीय बड़ी कंपनियां महिला क्रिकेट के भारतीय बाजार की ओर रुख कर रही हैं

बड़ी कंपनियों का भारतीय महिला क्रिकेटरों की ओर रुझान शुरू, हरमनप्रीत कौर से इस बड़ी कंपनी ने किया करार

नई दिल्ली:

अभी वीमेंस प्रीमियर लीग को लेकर खिलाड़ियों की नीलामी होना अभी बाकी है, लेकिन ऐसा लगता है कि दुनिया की बड़ी कंपनियों ने भारत की महिला क्रिकेट या क्रिकेटरों की ओर देखना शुरू कर दिया है. इसके संकेत साफ तौर पर मिलने लगे हैं और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड प्यूमा ने कप्तान हरमनप्रीत कौर को भारत में अपना ब्रांड दूत बनाया है. इस साझेदारी के तहत हरमनप्रीत ब्रांड के जूतों, पोशाक और अन्य सामान का प्रचार करेंगी और पूरे साल कई अभियान और गतिविधियों में हिस्सा लेंगी.

SPECIAL STORIES:

U-19 World Cup विजेता लड़कियों पर इनाम बरसा छप्पर फाड़ के, पीएम और राष्ट्रपति सहित दिग्गजों ने दी बधायी


Video: राहुल द्रविड़ ने पृथ्वी श़ॉ के जरिए भेजा भारतीय U-19 महिला टीम को बधाई संदेश

हरमनप्रीत ने कहा, ‘काफी लोगों को नहीं पता कि 2013 में मैंने अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक प्यूमा के जूते पहनकर ही बनाया था जो मुझे ब्रांड ने मेरे शुरुआती वर्षों में दिए थे.' उन्होंने कहा, ‘‘इसमें ठीक एक दशक बाद प्यूमा के चेहरे के रूप में मुझे शामिल किया गया है. मैं देश में सबसे बड़े खेल ब्रांड से जुड़कर रोमांचित हूं.' प्यूमा ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, चैंपियन फर्राटा धावक एमसी मेरीकोम, फुटबॉल स्टार नेमार जूनियर और सुनील छेत्री, क्रिकेटर हरलीन देओल और पैरा निशानेबाज अवनी लेखरा से भी अनुबंध किया है

हरमन ने कहा कि यह एक शुरुआत भर है. मुझे भरोसा है कि यह जुड़ाव बहुत सारी महिलाओं को प्रोत्साहित करेगा, जो क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहती हैं. मैं इस यात्रा की ओर बेसब्री से निहार  रही हूं. ध्यान दिला दें कि पंजाब की यह 33 साल की आतिशी बल्लेबाज के नाम टी20 में चौथा सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड है. और वह टी-20 में शतक बनाने वालीं इकलौती भारतीय बल्लेबाज हैं. हरमन अपने करियर में अभी तक छह अंतरराष्ट्रीय शतक बना चुकी हैं, जिसमें से पांच वनडे में आए हैं. 

ये भी पढ़े- 

पठान में डेविड वॉर्नर ने शाहरूख खान को किया रिप्लेस, दखें मजेदार वीडियो

बाबर आजम और विराट कोहली में कौन है बेस्ट, अजहर ने बताया

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com