
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी-20- सीरीज में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया और मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजे गए. इस सीरीज में भुवी अपने पूरे रंग में दिखाई दिए. जिस अंदाज के लिए भुवी जाने जाते थे उसी अंदाज में उन्होंने गेंदबाजी कर एक बार फिर दिखा दिया कि उनके अंदर अभी काफी क्रिकेट बची है. बता दें कि एक ओर जहां भुवी लगातार छोटे फॉर्मेट में शानदार खेल दिखा रहे लेकिन इसके बाद भी उन्हें टेस्ट में लगातार मौके नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में भुवी के शुरूआती कोच रहे संजय रस्तोगी (Bhuvneshwar Kumar Coach Sanjay Rastogi ) ने NDTV से फोन पर बात की और इसपर अपनी राय दी.
टेस्ट में फिर से खेलेंगे भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar coach Sanjay Rastogi's interview)
कोच संजय रस्तोगी ने कहा कि अभी भुवी के अंदर काफी क्रिकेट है, वह आने वाले समय में यकीनन टेस्ट भी खेलेगा. लेकिन कोच ने कहा कि यह सब टीम मैनेजमेंट पर ही निर्भर है. कोच रस्तोगी ने भुवनेश्वर कुमार के हाल के पऱफॉर्मेंस को लेकर कहा कि, भुवी कभी भी अपने टच से बाहर नहीं गए थे. बस कोरोना और चोटिल होने के कारण उनका रिदम गायब हुआ था .लेकिन आप कुछ समय से क्रिकेट से अलग रहते हैं तो स्वाभाविक तौर पर आपके खेल में बदलाव आता है. लेकिन भुवी ने जबरदस्त वापसी की है. किसी भी खिलाड़ियों के लिए लगातार खेल से जुड़े रहना जरूरी रहता है. कोच रस्तोगी ने कहा कि, भुवी को जब भी मौके मिले उसने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना बेस्ट दिया है. मुझे उसकी गेंदबाजी में किसी तरह की कमजोरी नहीं दिखाई देती है.
इसके अलावा कोच ने भुवी के टेस्ट में लगातार मौके न मिलने पर भी अपनी राय दी और कहा कि, यह टीम मैनेजमेंट का काम होता है. इसके बारे में कुछ कह नहीं सकता है. वैसे, कोच ने यह जरूर कहा कि जो भी मौके भुवी को टेस्ट में मिले वो ज्यादतर भारत में मिले हैं. हालांकि विदेशी धरती पर भुवी ने 10 टेस्ट मैच खेले हैं और 36 विकेट लेने में सफल रहे हैं. लेकिन कोच का मानना है कि यदि लगातार भुवी को भारत से बाहर भी मौके मिलते तो यकीनन उनका टेस्ट करियर और भी अच्छा रहता है. वैसे, संजय रस्तोगी ने माना है कि अभी भी भुवी टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में भुवी एक बार फिर टेस्ट मैच खेलते हुए दिखाई देंगे.
भुवी की धीमी गति गेंदबाजी पर बोले
भुवी की गेंदबाजी में गति न रहने वाले सवाल पर कोच रस्तोगी ने कहा कि, नहीं, मुझे नहीं लगता कि उनकी गेंदबाजी में गति नहीं है, वह अपना बेस्ट हर मैच में देता है. उसकी गेंदबाजी की अपनी खासियत है. यदि वह अपनी गेंदबाजी में गति को ज्यादा लाने लगे तो वह भुवी नहीं होगा जिसे हम जानते हैं. मैं भुवी की गेंदबाजी से काफी प्रभावित हूं.
टी-20 वर्ल्ड कप में जरूर मिलेगी भुवी को जगह
भुवनेश्वर कुमार के शुरूआती कोच कोच संजय रस्तोगी ने माना है कि इस बार ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भुवी को टीम इंडिया में जगह जरूर मिलेगी. भुवी ने हाल के अपने परफॉर्मेंस से यह दिखा दिया है कि वह छोटे फॉर्मेट में भारत के लिए कितने प्रभावी साबित होते हैं. स्लॉग ओवर में भुवी की गेंदबाजी टीम के लिए काफी अहम रहती है. मुझे पूरी उम्मीद है कि भुवी टी-20 वर्ल्ड कप जरूर खेलेंगे. भुवी के पास अनुभव है और टी-20 वर्ल्ड कप में ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जिसके पास अनुभव हो. यह टूर्नामेंट काफी दबाव वाला रहता है. यकीनन भुवी को टीम में मौका मिलना चाहिए.
उमरान मलिक को अपनी ताकत पर ज्यादा फोकस करना चाहिए
भुवी के कोच संजय रस्तोगी युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) से काफी प्रभावित दिखे, उन्होंने कहा कि तेज गेंद फेंकना उमरान की खासियत है और उसे इसी पर काम करते रहना चाहिए. क्योंकि यदि वह अपनी गति कम करके लेंथ पर ज्यादा फोकस करने लगेगा तो उसका एक्स फैक्टर कम हो जाएगा. मैं उससे काफी प्रभावित हूं. मुझे लगता है कि उसे टीम इंडिया में जरूर मौके मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि, वह अच्छा है तभी तो उन्हें मौके मिल रहे हैं. भुवी के कोच ने कहा कि, हर गेंदबाज के पास अपनी ताकत होती है. खेलते-खेलते ही सुधार आता है. समय के साथ उसकी गेंदबाजी में निखार आएगा.
* "अश्विन को हुआ कोरोना, नहीं जा पाए इंग्लैंड, जानिए क्या खेल पाएंगे आखिरी टेस्ट मैच या नहीं ?
* 'इंग्लैंड का नया 'मिस्ट्री लेग स्पिनर', 17 साल के रेहान की 'गुगली' पर खड़े-खड़े बोल्ड हो गया बल्लेबाज- Video
* "'कार्लोस ब्रेथवेट ने खोया आपा, बल्लेबाज को दे मारी गेंद, अंपायर ने तुरंत सुना दी सजा- Video
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं