SL vs IND 2nd T20I: भुवनेश्वर कुमार का धमाल, T20I में बना दिया कमाल का रिकॉ़र्ड, ऐसा पहली बार हुआ

SL vs IND: दूसरे टी-20 में श्रीलंका के हाथों भारत को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन भारत की हार में भी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है

SL vs IND 2nd T20I: भुवनेश्वर कुमार का धमाल, T20I में बना दिया कमाल का रिकॉ़र्ड, ऐसा पहली बार हुआ

भुवनेश्वर कुमार का धमाल, टी-20 इंटरनेशनल में बना दिया कमाल का रिकॉ़र्ड

खास बातें

  • भुवनेश्वर कुमार के 50 टी-20 इंटरनेशनल विकेट पूरे
  • अपने 50वें मैच में भुवी ने पूरे किए 50 विकेट
  • ऐसा अनोखा कमाल करने वाले इकलौते गेंदबाज बने

SL vs IND: दूसरे टी-20 में श्रीलंका के हाथों भारत को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन भारत की हार में भी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. भुवी ने अपने टी-20 इंटरनेशनल में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं. भुवी टी-20 इटंरनेशनल में भारत की ओर से 50 विकेट हासिल करने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं. भुवी से पहले भारत के लिए ऐसा कारनामा जसप्रीत बुमराह, अश्विन, युजवेंद्र चहल ने कर दिखाया है. यानि भुवी भारत के केवल दूसरे तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 50 विकेट पूरा करने का कमाल किया है. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 में भुवी को एक विकेट मिला.

सहवाग और नेहरा ने मिलकर चुनी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी फाइनल XI, पसंदीदा खिलाड़ी को नहीं दी जगह

अबतक भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम है. चहल ने 63 विकेट लिए हैं. इसके अलावा बुमराह ने 59 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. वहीं. अश्विन के खाते में 52 टी20 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं.


ऐसा पहली बार हुआ

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में भुवी ने 4 विकेट निकाले थे लेकिन दूसरे टी-20 में वो केवल एक ही विकेट ले पाए. बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर का 50वां मैच था. अपने 50वें टी-20 इंटरनेशनल मैच में 50 विकेट पूरा करने वाले वो दुनिया के इकलौते गेंदबाज भी बने हैं. 

इशांत शर्मा की बीवी ने KL Rahul को अथिया शेट्टी के साथ घूमते हुए किया स्पॉट तो क्रिकेटर ने यूं किया रिएक्ट

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में भुवी ने 4 विकेट निकाले थे लेकिन दूसरे टी-20 में वो केवल एक ही विकेट ले पाए. बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर का 50वां मैच था. अपने 50वें टी-20 इंटरनेशनल मैच में 50 विकेट पूरा करने वाले वो दुनिया के इकलौते गेंदबाज भी बने हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com