विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2022

ढोल नगाड़ों के साथ हुआ भारतीय खिलाड़ियों का मैदान पर स्वागत, देखिए मजेदार VIDEO

इंग्लैंड क्लब ने एक बयान में कहा, "भारत के सुपरस्टार चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा सभी लीसेस्टरशायर टीम के साथ जुड़ेंगे, जिसकी कप्तानी सलामी बल्लेबाज सैम इवांस करेंगे

ढोल नगाड़ों के साथ हुआ भारतीय खिलाड़ियों का मैदान पर स्वागत, देखिए मजेदार VIDEO
भारतीय टीम पिछले साल पांच मैचों की सीरीज का बचा हुआ आखिरी मैच खेलने के लिए इंग्लैंड आई हुई है
नई दिल्ली:

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड में लिस्सेटशायर (India vs Leicestershire) के खिलाफ एक चार दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है. हालांकि इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों से बहुत अच्छा खेल नहीं दिखाया. भारतीय टीम पिछले साल पांच मैचों की सीरीज का बचा हुआ आखिरी मैच खेलने के लिए इंग्लैंड आई हुई है जो मैच कोरोना की वजह से नहीं हो पाया था. भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है. 

ये पांचवां मैच एजबेस्टन में एक जुलाई से खेला जाएगा इससे पहले भारत को एक अभ्यास मैच खेलना है. इस मैच की शुरुआत गुरुवार से हो गई है जिसके लिए मैदान पर दोनों ही टीमों का भांगड़ा और नाच गाने के साथ स्वागत किया गया. जब खिलाड़ी मैदान पर आ रहे थे तो मैदान पर डांसर्स मौजूद थीं जिन्होंने पंजाबी ट्रेडिशनल ड्रैस पहनी हुई थी. इस मौके पर कुछ भारतीय खिलाड़ी मुस्कुराते हुए नजर आए. 

चार दिवसीय अभ्यास मैच में भारतीय टीम लीसेस्टरशायर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी कर रही है. वार्म-अप फिक्सचर मेन इन ब्लू के लिए नए माहौल में खुद को ढालने का एक अवसर होगा. स्टार भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा को प्रतिद्वंद्वी लीसेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब (एलसीसीसी) टीम में जोड़ा गया है. वे काउंटी कप्तान सैम इवांस के नेतृत्व में खेलेंगे.

इंग्लैंड क्लब ने एक बयान में कहा, "भारत के सुपरस्टार चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा सभी लीसेस्टरशायर टीम के साथ जुड़ेंगे, जिसकी कप्तानी सलामी बल्लेबाज सैम इवांस करेंगे." अगर दोनों टीमों की बात करें तो कुछ इस प्रकार है. 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव.

लीसेस्टरशायर सीसीसी: सैम इवांस (कप्तान), रेहान अहमद, सैम बेट्स (विकेटकीपर), नेट बॉली, विल डेविस, जॉय एविसन, लुइस किम्बर, अबी सकांडे, रोमन वॉकर, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा.

रणजी फाइनल में शतक लगाते ही इमोशनल हुए Sarfaraz Khan, आँखों से निकले आंसू - Video 

'अपनी पसंदीदा जर्सी' के साथ Rohit Sharma ने पूरे किए 15 साल, भावुक मेसेज के साथ कहा धन्यवाद

* VIDEO: डबल बाउंस वाली गेंद पर Jos Buttler ने लगाया ऐसा छक्का, दर्शकों ने हैरानी में अपने सर पकड़ लिए 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: