विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2023

"भाई अपने आप को देख, दूसरों का रहने दे", कार्तिक ने धोनी को बताया बेस्ट कप्तान, पर फैंस ने सुना दी खरी-खरी

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के पास बुधवार को एक अच्छा मौका था भुनाने के लिहाज से, लेकिन उन्होंने इसे भी गंवा दिया

"भाई अपने आप को देख, दूसरों का रहने दे", कार्तिक ने धोनी को बताया बेस्ट कप्तान, पर फैंस ने सुना दी खरी-खरी
दिनेश कार्तिक ने धोनी को बेस्ट कप्तान बताया है
नई दिल्ली:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने इंडियन प्रीमियर लीग में एमएस धोनी (MS Dhoni) को अपना सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ कप्तान चुना है. हाल ही में जियो सिनेमा से बातचीत में वेटरन कीपर ने आईपीएल में अपने पसंदीदा पल, सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर, कम करके आंके गए खिलाड़ी और लीग में भविष्य के बड़े खिलाड़ी के बारे में बताया. कार्तिक से बातचीत में कुछ पसंदीदा खिलाड़ियों को चुनने के बारे में कहा गया था और इस पर उन्होंने तुरंत ही एमएस धोनी को सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बताया. बता दें कि अपनी कप्तानी में धोनी चेन्नई को चार खिताब जिता चुके हैं. और इस साल भी उन्हें बहुत ही प्रबल दावेदार माना जा रहा है. टूर्नामेंट के ग्रेट ऑलराउंडर के सवाल पर कार्तिक शेन वॉटसन और सुनील नरेन में से किसी एक को लेकर राय नहीं बना सके. वहीं, उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्हें बहुत ही कम करके आंका गया है. लीग के भविष्य के बड़े स्टार पर कार्तिक ने राजस्थान के यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal), तिलक वर्मा (Tilak Varma) और साई सुदर्शन का नाम लिया. बहरहाल, डीके के ये बातों सामने आयीं, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी जमकर टांग खिंचायी की. वजह साफ है कि इस साल अभी तक वह आरसीबी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके हैं. बुधवार को केकेआर के खिलाफ उनके पास एक अच्छा मौका था, लेकिन कार्तिक इसे भी नहीं भुना सके.

SPECIAL STORIES:

अब बीसीसीआई ने दुखी सरफराज खान को दिया सहारा, WTC Final के लिए दी यह भूमिका, कई और भी चुने गए

भाई अपने आप को देख...

अगर कार्तिक 8 में से एक भी मैच जिता देते, तो ऐसा ताना नहीं सुनना पड़ता

ये किया के रिया हे भइया !

अपना काम करो डीके साहब

इन भाई साहब को देखिए

ये भी पढें:

इस खिलाड़ी के आगे विराट की एक ना चली, बांउड्री लाइन पर ऐसे दिया झांसा, मुंह बनाकर चलते बने कोहली

विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी20 में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर बने

"मेरे नवजात बेटे को भी नहीं देख...", आरसीबी के खिलाफ मैच जिताऊ परफॉर्मेंस करने के बाद भावुक हुए वरुण चक्रवर्ती

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: