
Ben Stokes reaction viral: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और दुनिया के बेहतरीन आल राउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes ODI Return) की वनडे में वापसी हो गई है. वनडे में वापसी के बाद स्टोक्स ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है, जिस अंदाज में स्टोक्स ने रिएक्ट किया है उसने सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच खलबली मचा दी है. दरअसल, स्टोक्स को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम में शामिल कर लिया गया है, इसके मतलब ये है कि स्टोक्स अब भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में भी इंग्लैंड की टीम का हिस्सा होंगे. जब से यह खबर सामने आई है तब से क्रिकेट के फैन्स खासकर काफी खुश हैं. वहीं, अब स्टोक्स ने सोशल मीडिया पर LOL लिखकर खुद के वनडे में वापसी को लेकर रिएक्ट किया है. फैन्स जमकर इस कमेंट पर रिएक्ट कर रहे हैं.
Lol
— Ben Stokes (@benstokes38) August 16, 2023
Ben Stokes returns in England's strong provisional #CWC23 squad 👀
— ICC (@ICC) August 16, 2023
Details 👉 https://t.co/npN1x8EdZM pic.twitter.com/9a5x342EZH
— Shaharyar Ejaz 🏏 (@SharyOfficial) August 16, 2023
स्टोक्स सीएसके के साथ आईपीएल के 16 करोड़ रुपयें के सालाना करार को छोड़ सकते हैं क्योंकि भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला 25 जनवरी से शुरु होकर 11 मार्च तक चलेगी।
Welcome back to ODI Cricket, Stokesy !! 🔥🏏 pic.twitter.com/Pl6IjptAUG
— Saravanan Hari 💛🦁🏏 (@CricSuperFan) August 16, 2023
Welcome back king. pic.twitter.com/vuj3eaQe0I
— Prayag (@theprayagtiwari) August 16, 2023
बेन स्टोक्स की वापसी, इंग्लैंड की वनडे टीम में हुए शामिल, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए हुआ चयन
अगर स्टोक्स आईपीएल में मई के अंत तक दो महीने भी खेलेंगे तो वह भारत में करीब पांच महीने बितायेंगे जो उनके लिये संभव नहीं होगा। उनके घुटने की सर्जरी कराने की उम्मीद है जिसके लिए आईपीएल विंडो ही सर्वश्रेष्ठ समय लगता है क्योंकि इससे वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं और आने वाले वर्षों में इंग्लैंड की अगुआई जारी रख सकते हैं
--- ये भी पढ़ें ---
* पाकिस्तान को मिलेगा 'युवराज सिंह', इंजमाम -उल -हक के बेटे की बल्लेबाजी में दिखी भारतीय पूर्व दिग्गज की झलक
* यह बल्लेबाज बना World Cup में नंबर-4 का सबसे प्रबल दावेदार, "सुपर परफॉरमेंस" ने पैदा किया अंतर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं