Ben Stokes wants DRS rule changed : भारत ने तीसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG 3rd Test) को 434 रनों से जीत लिया. सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे हो गई है. राजकोट में भारत ने इंग्लैंड को 557 रनों का टारगेट दिया था जिसके सामने इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में केवल 122 रन ही बना सकी थी. भारतीय टीम 434 रनों से जीतकर इतिहास रचने में सफल हो गई . बता दें कि भारत के मिली हार के बाद बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने DRS के फैसले को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. बेन स्टोक्स ने सीधे तौर पर DRS को लेकर बयान दिया है और कहा कि. DRS के तहत लिए गए कुछ फैसले उनके टीम के खिलाफ गए हैं. दरअसल, इंग्लैंड की दूसरी पारी में जैक क्रॉली (Zak Crawley) तेज गेंदबाज बुमराह की गेंद पर LBW आउट हो गए थे. मैदानी अंपायर के द्वारा आउट दिए जाने के बाद बल्लेबाज ने DRS लिया था. वहीं, टीवी रिप्ले में देखने के बाद ऐसा लगा कि गेंद स्टंप से नहीं टकरा रही है. लेकिन इसके बाद भी थर्ड अंपायर ने अंपायर कॉल का फैसला सुनाया जिसके कारण क्रॉली को LBW आउट होनकर पवेलियन जाना पड़ा था.
यह भी पढ़ें:
Yashasvi Jaiswal: दोहरा शतक जमाकर जायसवाल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
जैक क्रॉली (Zak Crawley Wicket) के विकेट लेकर ही स्टोक्स (Ben Stokes) ने सवाल खड़े किए और कहा कि. "DRS को लेकर नियम को बदलना चाहिए. आप देखिए क्रॉली कैसे आउट हुए. हमारे खिलाफ DRS के कई फैसले गए हैं, मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि आपको डीआरएस को लेकर कुछ फैसले करने होंगे." टॉकस्पोर्ट के साथ बात करते हुए स्टोक्स ने कहा, ''जब तस्वीरें सामने आईं तो हम जैक के डीआरएस के बारे में कुछ स्पष्टता चाहते थे..रीप्ले में गेंद स्पष्ट रूप से स्टंप को मिस कर रही है, इसलिए जब अंपायर की कॉल का फैसला आया तो हम हैरान थे. इसलिए हम हॉक-आई वालों से बस कुछ स्पष्टता चाहते थे".
इंग्लैंड के कप्तान ने अपनी बात आगे ले जाते हुए सीधे तौर पर कहा, "मुझे निजी तौर पर लगता है कि 'अंपायर कॉल' अब हटा देने में ही भलाई है. अगर गेंद स्टंप पर लग रही है तो लग रही है. खेल का मैदान पर सभी बराबर है." बता दें कि इस फैसले को लेकर कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैकक्लम मैच रेफरी के पास भी गए थे.
Ben Stokes said, "umpire's call, personally should just get rid of it. If it's hitting the stumps, it's hitting the stumps, then it's a level playing field". (Telegraph). pic.twitter.com/zTIWYro6qv
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 18, 2024
❎ "The ball didn't hit the stump on the replay. We should take away umpires call."
— talkSPORT Cricket (@Cricket_TS) February 18, 2024
📹 "When the people in charge of it are saying that something's gone wrong, then that says enough."
Ben Stokes chats to @cameronponsonby about the DRS decisions in their defeat 🏏 #INDvENG pic.twitter.com/89RWI4LT7Z
भारत अब सीरीज में 2-1 से आगे है. भारतीय टीम ने दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच बडे़ ही आसानी के साथ जीत लिया है. तीसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदाबाजों ने कमाल का परफॉर्मेंस कर भारत को टेस्ट में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत दिला दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं